नवीन रोजगार छतरी योजना क्या है ? NAVEEN ROJGAR CHHATRI YOJANA 2023

Naveen Rojgar Chhatri Yojana अनुसुचित जाति के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी एक बहुत ही बढ़िया योजना है , मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी ने नवीन रोज़गार छतरी योजना की शुरुआत 18 जुलाई 2020 को वीडियो कॉन्फ़्रेंस के जरिये किया | इस योजना में सरकार दलित जाति के ऐसे व्यक्ति जो स्वयं का रोजगार करना चाहते हैं उन्हें ऋण देगी जिसमे अनुदान राशि भी सम्मिलित होगी |

 एक ओर जहाँ  पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से  वहीँ दूसरी ओर लोगों के सामने सामाजिक व आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है |

 किराना की दुकान , कपड़े धुलाई की दुकान , जनेरटर चलाने वाले , साइबर कैफ़े , टेंट हाउस , टेलरिंग शॉप , बैंकिंग ( बैंक मित्र ) , गौ पालन जैसे कार्यों के जरिये ऐसे व्यक्तियों को स्वावलंबी बनाने की सरकार की योजना है |

सबका साथ – सबका विकास के तहत मुख्यमंत्री योगी ने इस Naveen Rojgar Chatri Yojana की नीव रखी | कोरोना काल में ख़राब हो चुकी अर्थव्यवस्था में इस प्रकार की योजना का उद्देश्य और भी व्यापक हो जाता है |

 नवीन रोजगार छतरी योजना के उद्देश्य को निम्न बिंदुओं से समझा जा सकता है –

  • अनुसुचित जाति के गरीब व्यक्तियों को नए रोजगार के लिए धन उपलब्ध कराना |
  • आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना |
  • दलितों व वंचितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना |
  • आर्थिक सहायता देकर समाज में सही संतुलन लाना |
  • कोरोना महामारी से उत्पन्न भुखमरी जैसे समस्या को ख़त्म करना |
  • दलित व्यक्तियों को धन उपलब्ध कराना जिससे अपना नया रोजगार शुरू कर सकें |
  • अनुसुचित जाति के 7.50 लाख परिवारों को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य |

शादी अनुदान फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें ?

उप्र नवीन रोज़गार छतरी योजना के लाभ 

  • नए रोजगार जैसे – परचून की , टेंट हाउस , लांड्री व ड्राई क्लीन , गौ पालन ही नहीं बल्कि साइबर कैफ़े आदि काम शुरू कर सकते हैं |
  • naveen rojgar chhatari shceme में मिलने वाले ऋण में अनुदान राशि भी है |
  • आर्थिक ही नहीं बल्कि सामाजिक रूप से संतुलन बनाने में लाभदायक |
  • स्वयं के रोजगार से होने वाली बचत से भविष्य की योजना बनाने में सहायक |
  • इस योजना से घर के नजदीक ही काम करने से परिवहन जैसी अन्य समस्याओं से छुटकारा |

नवीन रोजगार छतरी योजना से जुड़े कुछ प्रमुख तथ्य 

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहाँ एक ओर 3484 लाभार्थी जो पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के थे उनके खाते में 17.42 करोड़ की धनराशी को भेजा वहीँ दूसरी ओर नवीन रोजगार छतरी योजना की शुरुआत की |
  • इस योजना में एक वर्ष के अंत तक 10 लाख परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया |
  • Naveen rojgar chatari yojana में मिलने वाली धनराशि ऋण के रूप में होगी जिसमे अनुदान राशि भी सम्मिलित होगी |
  • यह योजना केवल दलित समाज के व्यक्तियों के लिए है |
  • इस योजना से परचून की दुकान , टेंट हाउस , लांड्री व ड्राई क्लीन , गौ पालन , साइबर कैफ़े जैसे रोजगार किये जा सकते हैं |
  • सरकार ने सभी बैंको को निर्देश दिए हैं की वह कम से कम दो दलित के व्यक्तियों को ऋण अवश्य प्रदान करे |
  • उत्तर प्रदेश में बैंको की 18000 शाखाएं हैं इस प्रकार कम से कम 36000 लोग लाभान्वित होंगे |

उत्तर प्रदेश रोजगार छतरी योजना 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व उनके साथ में अनुसुचित जाति (वित्त व विकास निगम ) के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल , रमापती  शास्त्री (मंत्री – समाज कल्याण विभाग ) और डॉ जि० एस० धर्मेश (मंत्री ) तथा अधिकारियों की मौजूदगी में इस योजना की घोषणा की |

मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की ,कि  समाज कल्याण विभाग ने लगभग 3000 परिवारों को एक साथ 17.42 करोड़ रुपये की योजनाओं से  लाभान्वित किया |

इसके बाद 6 जिलों के 3484 लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन ट्रान्सफर के जरिये योजना की राशि को भेजा व उनसे सीधे तौर पर बात भी की |

नवीन रोजगार छतरी की पात्रता 

  • इस योजना में केवल अनुसूचित जाति के व्यक्ति ही पात्र हैं जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हैं | 
  • इसमें मिलने वाली धनराशि ऋण के रूप में होगी, जिसका इस्तेमाल किराना की दुकान , कपड़े स्त्री करने की दुकान , टेंट हाउस जैसे कामो में किया जा सकता है |
  • व्यक्ति का पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना में पंजीकरण होना चाहिए |

Required Document of Naveen Rojgar Chatari Scheme 

इस योजना में निम्न दस्तावेज़ आवश्यक हैं –

  • वोटर कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल  नंबर
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार पंजीकरण 

नवीन रोजगार छतरी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

सरकार ने अभी तक Naveen Rojgar Chhatri Yojana  की कोई ऑफिसियल साईट लांच नहीं किया है | इस कारण जो लोग इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अभी इंतजार करना होगा लेकिन जैसे ही कोई भी नयी अपडेट या इसकी साईट लांच होगी हम आपको इस पोस्ट के जरिये बता देंगे टैब तक आप इससे जुडी सारी जानकारी से अपडेट रहें |

दोस्तों इस पोस्ट में Naveen Rojgar Chhatri Yojana से संबंधित जानकारी को हमने आपसे साझा किया यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं | इसी पर  प्रकार की  अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए  हमारी वेबसाइट graminojana.com को पढ़ते  रहे |

इस योजना से जुड़े कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न –

प्रश्न 1 –  नवीन रोजगार छतरी योजना की शुरुआत कब की गयी ?

उत्तर – नवीन रोजगार छतरी योजना की शुरुआत 18 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की |

प्रश्न 2 – नवीन रोजगार छतरी योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

उत्तर – इस योजना का लाभ अनुसुचित अति के व्यक्तियों को मिलेगा |

प्रश्न 3 – इस योजना में कितनि धनराशि मिलेगी ?

उत्तर –  naveen rojgar chatri yojana में मिलने वाली राशि अलग – अलग रोजगार के लिए अलग – अलग होगी |

प्रश्न 4 – नवीन रोजगार के अंतर्गत कौन- कौन से रोजगार सम्मिलित है ?

उत्तर – Naveen rojgar chhatri yojana में  राशन, कपड़े स्त्री करने , टेंट हाउस , सिलाई , जनेरटर सेट , गौ पालन , लांड्री जैसे रोजगार शामिल हैं |

प्रश्न 5 – नवीन रोजगार छतरी योजना से क्या लाभ है ?

उत्तर – इसमें अनुसुचित जाति के व्यक्तियों को ऋण के रूप बैंक से पैसे दिए जाते हैं, जिसमें सरकार से अनुदान भी शामिल रहता है |

प्रश्न 6 – क्या जन धन खाते में इस योजना का लाभ मिल सकता है ?

उत्तर – हाँ जरुर | 

प्रश्न 7 – उत्तर प्रदेश की योजना से अब तक कितने लोगो को लाभ मिला है ?

उत्तर – सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अब तक सवा करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिला है |  

यदि फिर भी naveen rojgar chhatri yojana से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट कर सकते हैं |

Leave a Comment