झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2024 I jharkhand krishi rin mafi yojana
Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana : हेलो दोस्तों, जय हिन्द कैसे हैं आप लोग उम्मीद है अच्छे होंगे आज के इस लेख में हम झारखण्ड राज्य के किसानो के बारे में एक महत्वपूर्ण योजना की चर्चा करने जा रहे है जिस योजना का नाम है कृषि ऋण माफ़ी योजना जो झारखण्ड सरकार द्व्रारा लायी गयी
इस योजना के अंतर्गत आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए और राज्य के हर किसानों को कृषि ऋण माफ़ी योजना के तहत उनके द्वारा लिए गए ऋण को माफ़ करने का प्लान है I
अगर आप भी Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक और आखिरी तक पढ़ें । ताकि आप भी इस योजना का लाभ सकते हैं I
jharkhand krishi rin mafi yojana क्या है !
Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana : झारखण्ड राज्य की एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के आने से किसानों को काफी फायदा मिलेगा I इस बार बजट में इसका प्रस्ताव रखा गया है। ताकि कृषि क्षेत्र को मजबूत किया जा सके और किसानों को राहत दी जा सके।
इस प्लान के तहत किसानों के लोन माफ़ किया जा रहा है जो किसान अपना लोन चूका नहीं पा रहे हैं झारखण्ड सरकार के तरफ से सदन के वार्षिक सत्र 2024 – 25 के लिए बजट पेश किया गया है इस बजट में राज्य के वित्त मंत्री ने ये घोषणा कर दी है I
झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना के अंतर्गत सबसे पहले 50,000 रुपये ही माफ़ किये जाते थे और अब इस योजना के तहत किसानो की 2,00,000 तक के कर्ज माफ़ किये जाते हैं I यानि अब सरकार द्व्रारा किसानों 50,000 नहीं 2,00,000 रूपये की धनराशि माफ़ की जाएगी I
राज्य का नाम | झारखण्ड राज्य |
विभाग का नाम | झारखण्ड कृषि विभाग एवं सहकारिता मंत्रालय |
योजना का नाम | झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना 2024 |
लाभार्थी | झारखण्ड राज्य के किसान |
योजना का उद्देश्य | किसानो आर्थिक रूप से मजबूती के लिए उनके ऋण को माफ़ करना |
आवेदन की प्रक्रिया | पूरी तरह ऑनलाइन |
विभाग के आधिकारिक वेबसाइट | https://jkrmy.jharkhand.gov.in/Default |
कृषक हेल्प लाइन नम्बर | 1800 123 1136 |
झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के उद्देश्य !
झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana राज्य में लाने का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसान भाइयों को कृषि लोन के बोझ से बाहर निकलना है ताकि किसान लोन के बोझ के टेंसन से मुक्त होकर खेती करे और कृषि क्षेत्र में अच्छी पैदावार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करे जिससे कृषि क्षेत्र आगे बढ़ सके I झारखण्ड सरकार द्वारा अब किसानों का लिया गया है उसे माफ़ किया जायेगा I सरकार द्वारा अब किसानों का कर्ज माफी 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाकर किसानों को पलायन होने से रोकेगी। साथ ही कृषि की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी सरकार मदद करेगी। अब राज्य के किसान बिना किसी समस्या के नए फसल लगाने के लिए सही समय पर लोन प्राप्त कर सकते हैं और बाद सरकार द्व्रारा उसे माफ़ करवा सकते हैं ।
झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना के लिए पात्रता क्या है
Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होने चाहिए जिसको हम निचे बता रहे हैं I
- झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को झारखण्ड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए I
- इस योजना के लिए वही किसान योग्य होंगे जो स्वयं अपनी भूमि पर कृषि करते हों I
- किसान की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होने चाहिए I
- आवेदक किसान के पास मान्य राशन कार्ड होने चाहिए I
- यह योजना सभी फसल के ऋण धारकों के लिए स्वेच्छिक होगा I
- आवेदक किसी दिवंगत ऋण धारक का परिवार का सदस्य होने चाहिए I
- एक परिवार से केवल एक ही ऋण धारक Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana का लाभ मिलेगा I
- आवेदक किसान क्रेडिट कार्ड धारक होना चाहिए I
- किसान के पास मानक फसल ऋण खाता होना चाहिए I
Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
झारखण्ड राज्य के वे सभी किसान जो झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक रूप से होना चाहिए I
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए I
- झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास आय, जाति, और निवास, प्रमाण पत्र होना चहिये जो झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया हो I
- आवेदक के पास स्वयं का राशन कार्ड होना चाहिए I
- आवेदक के पास KCC यानी किसान क्रेडिट कार्ड भी होना चाहिए I
- किसान के पास स्वयं का बैंक खाता पासबुक होना चाहिए I
- आवेदक के पास मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी भी होना चाहिए I
- और आवेदक के पास पासपोर्ट आकार का फोटो भी होना चाहिए I
झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना के आवेदन कैसे करें !
झारखण्ड राज्य के वे सभी किसान जो इस योजना के लाभ के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे बताये गए निर्देश के अनुसार आप लोग आवेदन कर सकते है I
- सबसे पहले हमें झारखण्ड कृषि माफ़ी योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसपर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें I
- इस पर जाने के बाद हमारे सामने एक नया पेज खुलेगा I
- इस पेज पर हमको Beneficiary Registration दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- इसके बाद हमारे सामने एक और नया पेज खुलेगा I
- इस पेज पर आपसे आधार कार्ड नम्बर डालकर Search वाले ऑप्शन पर क्लीक करना आगे बढ़ना होगा I
- इसके बाद आपका डिटेल खुल जायेगा I
- अब हमें Proseed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- इसपर क्लिक करते ही हमारे सामने फार्म खुल जायेगा I
- अब हमें आवेदन में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा I
- सभी जानकारी भरने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा I
- दस्तावेज उपलोड करने के बाद Submit बाले ऑप्शन पर क्लीक करना होगा I
- जैसे ही हम Submit ऑप्शन पर क्लिक करते है उसके बाद हमें एक रसीद प्राप्त होगा उसे हमें प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना चाहिए I
- इस प्रकार हम झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं I
Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana के आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें !
यदि आप झारखण्ड राज्य के निवासी हैं और झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना के लिए आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए निम्नलिखित तरीके से चेक कर सकते हैं I
- झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना में यदि अपने आवेदन किया है तो अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अजना होगा I
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपके सामने Application Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- जैसे ही हम Application Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे हमारे सामने एक नया पेज खुल जायेगा I
- इस पेज पर आने के बाद अपना आधार नम्बर या किसान क्रेडिट कार्ड नम्बर के माध्यम से हम अपना आवेदन स्टेटस चेक कर सकते है I
- इन दोनों में से किसी एक संख्या को दर्ज करने के बाद Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- क्लिक करने के बाद हमारे सामने झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना के आवेदन की स्थिति खुल जाएगी I
तो दोस्तों ये था आज का झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी उम्मीद है ये लेख आपको इस योजना का लाभ लेने में आपकी मदद करेगी I यदि ये लेख अच्छा लगा है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये I आपके इस कमेंट से हमें मोटिवेशन मिलता है I यदि झारखण्ड राज्य के निवासी हैं और आप झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना के बारे में और कोई जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं I
इसके आलावा यदि आप हमसे सोशल मिडिया के द्वारा जुड़ना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके हमसे जुड़ सकते है I
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
---|---|
हमारे Facebook पेज से जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे Youtube चैनल से जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे Instagram Group ग्रुप से जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
सक्षम योजना हरियाणा के लिए आवेदन कैसे करें
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची झारखण्ड