राशन कार्ड नाम लिस्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश 2024 | ration card list fcs.up.gov.in

राशन कार्ड नाम लिस्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश , यूपी राशन कार्ड की लिस्ट , राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश , ration card list up , राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन , नए राशन कार्ड , up ration card lucknow up

राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक
राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक

यूपी राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें? , उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है इस बात का अंदाजा हम ऐसे लगा सकते है की इसकी आबादी इतनी है की यह विश्व में 7वें नंबर पर आता है |

इसका एक बड़ा तबका आज भी गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन करने को मजबूर है ऐसे ही गरीब परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार हर महीने कम कीमत पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करती है | इस पोस्ट हम ration card से समबन्धित सारी जानकारी साझा करेंगे |

UP RATION CARD LIST | राशन कार्ड लिस्ट यूपी

खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा गरीब परिवारों को एपीएल राशन कार्ड , बीपीएल राशन कार्ड की सूची में बाटा था परन्तु बाद में अन्त्योदय राशन कार्ड व पत्र गृहस्थी में बदल दिया |

लाकडाउन के समय सरकार ने मुफ्त राशन वितरण किया था , उस समय बहुत से लोगों का राशनकार्ड ना होने से वंचित रह गए फिर उन्होंने आवेदन किया |

लम्बे समय से चल रहे लाकडाउन के बाद up ration card की नई लिस्ट जारी हो गई है जो समय समय पर अपडेट होती रहती है |

Key Feature of UP Ration Card

योजना का नामराशन कार्ड नाम लिस्ट चेक
विभागखाद्य एवं रसद विभाग
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के निवासी
उद्देश्यरियायती दर पर अनाज उपलब्ध कराना
कार्ड का प्रकारपात्र गृहस्थी व अन्त्योदय
up ration card official websitehttps://fcs.up.gov.in/
शादी अनुदान कैसे प्राप्त करें ?

राशन की दुकान में क्या क्या मिलता है?

अगर हम देखें की राशन की दुकान पर क्या क्या मिल रहा है तो राशन कार्ड में क्या क्या मिलेगा या राशन कार्ड पर राशन कितना मिलेगा ऐसे बहुत से प्रश्न हैं जिनका उत्तर निम्नवत है –

उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड के हिसाब से प्रत्येक परिवार को राशन कार्ड पर कितना अनाज मिलेगा? इसको भी निर्धारित किया है जो इस प्रकार है –

  1. अन्त्योदय कार्ड पर 20 किलो गेहू और 15 किलो चावल कुल 35 किलो निर्धारित किया है
  2. पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को 3 किलो गेहू और 2 किलो चावल प्रति व्यक्ति निर्धारित किया है

राशन का सरकारी रेट

सरकार ने राशन कार्ड की लिस्ट के साथ – साथ वस्तुओं की सरकारी दर भी निर्धारित किया है –

  • गेहूं 02.00 प्रति किलो
  • चावल 03.00 प्रति किलो
  • चीनी 13.50 प्रति किलो

राशन कार्ड पाने की पात्रता क्या है ?

नए राशन कार्ड बनवाने हेतु पात्रता की शर्तें निम्न हैं –

  • आवेदक उत्तर का मूल निवासी होना चाहिए
  • परिवार के किसी सदस्य के पास 4 पहिया वाहन , ट्रेक्टर नहीं होना चाहिए
  • किसी भी सदस्य के पास 5 KVA या उससे अधिक का जनरेटर नहीं होना चाहिए
  • आवेदन कर्ता आयकर डाटा न हो
  • परिवार में किसी सदस्य के नाम 5 एकड़ या अधिक की कृषि योग्य भूमि न हो
  • परिवार के सभी सदस्यों की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में तथा 3 लाख से अधिक शहर में नहीं हो चाहिए

यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

  • राशन कार्ड की लिस्ट देखने के लिए ऑफिसियल साईट पर जाएँ |
  • इसके होम पेज पर राशनकार्ड की पात्रता सूची का टैब दिखेगा जिसपर क्लिक करने पर जिलेवार लिस्ट खुल जाएगी |
  • आप अपने जिले का चुनाव करें फिर ब्लाक का चुनाव करने इसमें नगरीय या ग्रामीण क्षेत्र को चुने |
  • इसके बाद आप अपने पंचायत का चुनाव करें |
  • फिर अपने कोटेदार के नाम पर क्लिक करें
  • अब आप राशन कार्ड की पूरी लिस्ट पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय लिस्ट को देख सकते हैं |
  • जिलेवार लिस्ट में अपने जिले पर क्लिक करें
  • यदि आप नगर में निवास करते हैं तो नगर पंचायत को चुनें , अन्यथा
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं तो अपने ब्लाक पर क्लिक करें
  • अपने ग्राम पंचायत पर क्लिक करें
  • फिर अपने कोटेदार के नाम पर क्लिक करें
  • लिस्ट में अपने नाम को खोजें
  • दिए गए डिजिटल कार्ड नंबर पर पर क्लिक करें फिर जितने नाम दर्ज हैं देख सकते हैं|
  • मेरे राशन कार्ड में कितने नाम है आदि सदस्यों की पूरी लिस्ट मुखिया से सम्बन्ध आदि देख सकते है |

नए राशन कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड की नई लिस्ट में यदि किसी कारण से आपका नाम छुट गया है या राशन कार्ड की लिस्ट से आपका नाम कट गया है तो परेशान होने की कोई बात नहीं आप निम्न दस्तावेज के जरिये फिर से नया राशन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति
  • महिला मुखिया के बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • एक पासपोर्ट साइज़ फोटो मुखिया का होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र

राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक में आवेदन कैसे करें

राशन कार्ड की फुल लिस्ट 2023 जारी होने के बाद भी ऐसे बहुत से पात्र परिवार है जो राशन कार्ड से वंचित हैं ऐसे सभी व्यक्ति जो सरकार द्वारा जारी पात्रता को पूरा करतें हैं ऊपर दिए गए दस्तावेज के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेण्टर) या सहज जन सेवा केंद्र पर जायें
  • निर्धारित प्रपत्र को भरें साथ में सभी जरुरी कागजात जमा करें
  • जन सेवा संचालक आपके फॉर्म को ऑनलाइन भरकर सबमिट कर देगा और आपको एक प्रिंट आउट भी देगा
  • इस प्रकार मामूली शुल्क देकर ऑनलाइन आवेदन करा सकता है|
  • आवेदन के बाद आवेदक को प्रिंट आउट अपने नजदीकी खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय (ब्लाक या तहसील स्तर पर) में जमा करना होगा |
  • आवेदन जमा करने के उपरांत लगभग एक सप्ताह के अंदर सभी दस्तावेज की प्रमाणिकता की जांच के बाद आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा|

up ration card status check | राशनकार्ड की स्थिति

यदि आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो गया है और अपने समबन्धित दस्तावेज के साथ कार्यालय में जमा कर दिया है तो आपका राशन कार्ड अधिकतम 30 दिनों के अंदर जारी हो जायेगा |

किसी कारण वश यदि देरी होती है तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर up ration card status प्राप्त हो जायेगा

UP Ration Card App

सरकार ने लाभार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए विक्रेताओं के साथ साथ किसानों और कार्ड धारकों के लिए मोबाइल एप्प भी उपलब्ध कराएँ हैं | यदि आप मोबाइल एप्प डाउनलोड करना चाहते हैं और अपना up ration card download करना चाहते तो निम्न चरण अपनाये |

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साईट पर जाएँ
  2. निचे दायें तरफ मोबाइल एप्प डाउनलोड करें पर क्लिक करें
  3. फिर आपसे समबन्धित एप्प पर क्लिक करें
  4. इस प्रकार आप एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं

राशन डीलर की शिकायत कैसे करें?

यदि आप का राशनकार्ड है फिर भी आपको राशन नहीं मी रहा है या किसी भी अन्य प्रकार की कोई शिकायत है तो आप निम्न तरीके से ऑनलाइन complaint दर्ज करा सकते हैं

  1. ऑफिसियल साईट पर जाएँ
  2. दायें तरफ ऑनलाइन शिकायत करें लिंक पर क्लिक करें
  3. फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें शिकायत दर्ज करें लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें
  4. फिर एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे अपना मोबाइल नंबर , नाम पता आदि भरना होगा
  5. अपनी शिकायत को स्पस्ट रुप से भरने के बाद सबमिट कर दें
  6. अंत में एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखे

राशन कार्ड में करेक्शन कैसे करें?

यदि आपके राशन कार्ड में कोई गलती है तो उसे आपने में तरीके से सही करा सकते हैं

  • अपने नजदीकी रसद एवं खाद्य विभाग के कार्यालय में जाएं या नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाएं
  • जो भी गलती है उससे संबंधित कागजात जैसे आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड आदिवासी लेकर जाएं
  • अपना डिजिटल राशन कार्ड नंबर पता कर आप उसे करा सकते हैं

राशन कार्ड में बच्चे का नाम कैसे जोड़े?

  • नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाएं
  • बच्चे का आधार कार्ड होना आवश्यक है उसे साथ में लेकर जाएं
  • अपने मौजूदा राशन कार्ड में नया नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करें
  • जन सेवा केंद्र संचालक मामूली फीस लेकर नया नाम जोड़कर आवेदन कर देगा
  • आपस आवेदन को नजदीकी खाद्य आपूर्ति कार्यालय में जमा कर सकते हैं

up ration card helpline number

अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150 एवं 1967

आशा करता हूँ मेरे द्वारा यूपी राशन कार्ड नाम लिस्ट 2023 up ration card list के बारें में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी | यदि आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं या आपका कोई सुझाव हो तो हमें लिख सकते हैं |

राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक FAQ

राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

आवेदन के एक महीने के अन्दर आपका नया राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है

राशन कार्ड से नाम कितने दिन में कटता है?

लगभग 2 से 3 हफ्ते में राशन कार्ड से नया नाम निकल दिया जाता है

इसे भी पढ़ें

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज 2023 : ration card ke liye document

RTE UP Admission 2023-24 Online

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश ONLINE 2023

(IGRSUP) जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी उत्तर प्रदेश 2023

कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? kanya sumngala yojna 2023

Leave a Comment