यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट 2020 ,राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश , नए राशन कार्ड 2020, राशन कार्ड की फुल लिस्ट , राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन , नए राशन कार्ड , राशन कार्ड खोजें उत्तर प्रदेश, बीपीएल राशन कार्ड,एपीएल राशन कार्ड सूची, एपीएल राशन कार्ड के लाभ , खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ , आधार उत्तर प्रदेश राशन कार्ड, राशन कार्ड की जानकारी, राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020
[अपडेटेड ] यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 , उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है इस बात का अंदाजा हम ऐसे लगा सकते है की इसकी आबादी इतनी है की यह विश्व में 7वें नंबर पर आता है |
इसका एक बड़ा तबका आज भी गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन करने को मजबूर है ऐसे ही गरीब परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार हर महीने कम कीमत पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करती है |
राशन कार्ड पाने की पात्रता क्या है ?
यूपी राशन कार्ड खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा गरीब परिवारों को एपीएल राशन कार्ड , बीपीएल राशन कार्ड की सूची में बाटा था परन्तु बाद में अन्त्योदय राशन कार्ड व पत्र गृहस्थी में बदल दिया |
नए राशन कार्ड बनवाने हेतु पात्रता की शर्तें निम्न हैं –
- आवेदक उत्तर का मूल निवासी होना चाहिए
- परिवार के किसी सदस्य के पास 4 पहिया वाहन , ट्रेक्टर नहीं होना चाहिए
- किसी भी सदस्य के पास 5 KVA या उससे अधिक का जनरेटर नहीं होना चाहिए
- आवेदन कर्ता आयकर डाटा न हो
- परिवार में किसी सदस्य के नाम 5 एकड़ या अधिक की कृषि योग्य भूमि न हो
- परिवार के सभी सदस्यों की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में तथा 3 लाख से अधिक शहर में नहीं हो चाहिए
राशन का सरकारी रेट
सरकार ने राशन कार्ड की लिस्ट के साथ – साथ वस्तुओं की सरकारी दर भी निर्धारित किया है –
- गेहूं 02.00 प्रति किलो
- चावल 03.00 प्रति किलो
- चीनी 13.50 प्रति किलो
उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड के हिसाब से प्रत्येक परिवार को मिलाने वाले राशन को भी निर्धारित किया है जो इस प्रकार है –
- अन्त्योदय कार्ड पर 20 किलो गेहू और 15 किलो चावल कुल 35 किलो निर्धारित किया है
- अन्य सभी प्रकार के कार्ड धारकों को 3 किलो गेहू और 2 किलो चावल प्रति व्यक्ति निर्धारित किया है
नोट :- कोविड -19 (नोवल कोरोना वायरस) के कारण हर महीने 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति सभी परिवारों को मुफ्त में दिए जा रहे हैं |
यूपी राशन कार्ड नई लिस्ट
राशन कार्ड की नई लिस्ट उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी कर दी है | यह लिस्ट हमेशा अपडेट होती रहती है |
इस लिस्ट में आपका नाम है की नहीं देखने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को करें |
- राशन कार्ड खोजने हेतु सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें राशन कार्ड लिस्ट
- अपना जिले चुने
- जीले के बाद अपना क्षेत्र चुने , नगरीय या ग्रामीण
- अपना ब्लाक चुने
- फिर अपना ग्राम पंचायत को चुने / यदि नगर पालिका हो तो दुकानदार का नाम चुने
- फिर दुकानदार का नाम चुनने के बाद आवेदक का नाम देखे
राशन कार्ड में नाम कितने हैं?
राशन कार्ड में कितने नाम हैं या कितने सदस्य या यूनिट है देखने के लिए बाएं दिए गए डिजिटल कार्ड नंबर पर पर क्लिक करें फिर जितने नाम दर्ज हैं देख सकते हैं| मेरे राशन कार्ड में कितने नाम है आदि सदस्यों की पूरी लिस्ट मुखिया से सम्बन्ध आदि देख सकते है |
राशन कार्ड की नई लिस्ट में यदि किसी कारण से आपका नाम छुट गया है | या राशन कार्ड की लिस्ट से आपका नाम कट गया है, तो परेशान होने की कोई बात नहीं आप निम्न दस्तावेज के जरिये फिर से नया राशन हेतु ऑनलाइन आवेदन कार सकते हैं |
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति
- महिला मुखिया के बैंक पासबुक की छायाप्रति
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो मुखिया का होना चाहिए
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन
राशन कार्ड की नई लिस्ट 2020 जारी होने के बाद भी ऐसे बहुत से पात्र परिवार है जो राशन कार्ड से वंचित हैं |
ऐसे सभी व्यक्ति जो सरकार द्वारा जारी पात्रता को पूरा करतें हैं ऊपर दिए गए दस्तावेज के जरिये ऑनलाइन आवेदन कार सकते हैं |
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अपने नजदीकी CSC या सहज जन सेवा केंद्र पर निर्धारित शुल्क देकर आवेदन करा सकता है|
आवेदन के बाद आवेदक को प्रिंट आउट अपने नजदीकी खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय (ब्लाक या तहसील स्तर पर) में जमा करना होगा |
आवेदन जमा करने के उपरांत लगभग एक सप्ताह के अंदर सभी दस्तावेज की प्रमाणिकता की जांच के बाद आपको राशन कार्ड जारी कार दिया जायेगा|
ऑनलाइन शिकायत करें
अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150 एवं 1967