कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? kanya sumngala yojna 2023

कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन, कन्या सुमंगला योजना 2021, कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर,कन्या सुमंगला योजना फॉर्म,कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन फॉर्म pdf, pm कन्या सुमंगला योजना

कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन

कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन की शुरुवात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बेटियों के उज्जवल भविष्य और उनकी बेहतर शिक्षा के लिए की | जिसके अंतर्गत परिवार की 2 बेटियों की जन्म से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने तक का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जायेगा | कन्याओं के प्रति लोगो में जागरूकता पैदा करने हेतु सरकार द्वारा  उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है |

Kanya sumangala yojana से संबंधित कुछ ख़ास बातें 

इस योजना में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 15000 रुपये प्रदान किये जायेंगे | इसका लाभ केवल परिवार के 2 बेटियों को ही मिल सकता है | कन्या सुमंगला योजना का लाभ उन परिवारों को ही मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 300000 ( तीन लाख ) रुपये से अधिक न हो |

इस योजना में 15000 रुपये छ: किस्तों के रूप में सीधे बैंक खाते में प्राप्त होंगे |  Kanya sumangala scheme के तहत वे परिवार भी आयेंगे जिन्होंने बच्चे को गोद लिया है |

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आइये जानते हैं इस योजना से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में |

कन्या सुमंगला योजना के उद्देश्य 

परिवार में बेटियों की उन्नति , स्वास्थ्य एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा निम्न उद्देश्य निर्धारित किये गए

  • कन्या के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना 
  • सामान लिंगानुपात स्थापित करने के लिए 
  • बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकना 
  • सकारात्मक सोच को बढ़ाना 
  • शिक्षा को मजबूत आधार प्रदान करना 

कन्या सुमंगला योजना 2021 योजना की पात्रता

यदि आप इस योजना में आवेदन करने जा रहे हैं तो जाने क्या है पात्रता ?

  • परिवार की वार्षिक आय 300000 (तीन लाख रु०) से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
  • इसका लाभ परिवार की अधिकतम दो बेटियों को मिलेगा |
  • द्वितीय प्रसव में जुड़वा बच्चे होने की दशा में यदि दूसरी संतान पुत्री है तो उसे भी इस योजना का लाभ मिल सकता है |

यह भी पढ़े : विधवा पेंशन

कन्या सुमंगला योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

kanya sumangla yojana का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जो आवेदन के समय आवेदक के होने चाहिए –

  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी , आधार कार्ड )
  • बैंक पासबुक ( माता , पिता या अभिभावक का )
  • मृत्यु प्रमाण पत्र ( यदि लागु हो )

श्रेणी वार दस्तावेज  

प्रथम श्रेणी (0 – 6 माह)कन्या का नवीनतम फोटो
आवेदक के साथ कन्या का संयुक्त फोटो 
शपथ पत्र 
जन्म प्रमाण पत्र
द्वितीय श्रेणी (2 वर्ष से कम)कन्या का नवीनतम फोटो
आवेदक के साथ कन्या का संयुक्त फोटो
शपथ पत्र (निर्धारित प्रपत्र पर )
टीकाकरण कार्ड
तृतीय श्रेणी ( 3 वर्ष से अधिक )
कन्या का नवीनतम फोटो
आवेदक के साथ कन्या का संयुक्त फोटो
शपथ पत्र (निर्धारित प्रपत्र पर )
कक्षा 1 में प्रवेश का प्रमाण पत्र 
आधार कार्ड (यदि हो )
चतुर्थ श्रेणी ( 7 वर्ष से अधिक )
कन्या का नवीनतम फोटो
आवेदक के साथ कन्या का संयुक्त फोटो
शपथ पत्र (निर्धारित प्रपत्र पर )
कक्षा 6 में प्रवेश का प्रमाण पत्र
आधार कार्ड (यदि हो )
पंचम श्रेणी (10 वर्ष से अधिक )कन्या का नवीनतम फोटो
आवेदक के साथ कन्या का संयुक्त फोटो
शपथ पत्र (निर्धारित प्रपत्र पर )
कक्षा 9 में प्रवेश का प्रमाण पत्र
आधार कार्ड (यदि हो )
षष्टम श्रेणी (12 वर्ष से अधिक )कन्या का नवीनतम फोटो
आवेदक के साथ कन्या का संयुक्त फोटो
शपथ पत्र (निर्धारित प्रपत्र पर )
कक्षा 9 में प्रवेश का प्रमाण पत्र
आधार कार्ड (यदि हो )
10वीं / 12वीं का अंक पत्र/प्रमाणपत्र 
कॉलेज का पहचान पत्र 
फीस रशीद

किश्तों का श्रेणी वार विवरण

श्रेणी विवरण आयु सहायता राशि 
प्रथमजिन बालिकाओं का जन्म 01 अप्रैल 2019 या इसके बाद हुआ हो जन्म से 6 माह तक एकमुश्त 2000 रु0 
द्वितीय 01 अप्रैल 2018 के बाद जन्मी वे सभी बालिकाएँ एक वर्ष के अन्दर सभी टीका करण हो चुका हो 2 वर्ष से कम एकमुश्त 1000 रु0 
तृतीयचालू शैक्षिक सत्र में पहली कक्षा में प्रवेश लेने वाली वह सभी बालिकाएं सम्मिलित होंगी 3 वर्ष से अधिक एकमुश्त 2000 रु0 
चतुर्थ चालू शैक्षिक सत्र के भीतर छठी कक्षा में प्रवेश लेने वाली सभी बालिकाएं सम्मिलित 7 वर्ष से अधिक एकमुश्त 2000 रु0 
पंचम वह सभी बालिकाएं जो चालू शैक्षिक सत्र में 9वीं कक्षा में प्रवेश लिया हो 10 वर्ष या बराबर एकमुश्त 3000 रु0 
षष्टम10वीं/12वीं कक्षा पास वे सभी बालिकाएं जो चालू शैक्षिक सत्र में कम से कम 2 वर्षीय डिप्लोमा या स्नातक – डिग्री में दाख़िला  लिया हो 12 वर्ष से अधिक एकमुश्त 5000 रु0 

कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

 यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो निचे दिए गए बिन्दुओं का पालन करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं |

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक साइट पर जाना होगा | क्लिक करें 
कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन
  • होम पेज पर क्विक सेक्शन में नागरिक सेवा पोर्टल पर क्लिक करें |
कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन
  • फिर आपको सबसे पहले खुद को पंजीकृत करना होगा जिसमे आवेदक का नाम , पिता का नाम , बालिका के साथ सम्बन्ध आदि भरने के बाद OTP के जरिये  सबमिट करना होगा |
  • पंजीकरण करने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसके जरिये आप लॉग इन करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं |

आशा करता हूँ कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन KANYA SUMANGALA YOJANA online awedan के बारे में मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपके काम जरुर आएगी | यदि कोई भी परेशानी हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

1 thought on “कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? kanya sumngala yojna 2023”

Leave a Comment