
रोजगार के अवसर सृजित करने का प्रयास तो हर सरकार करती है और इसके लिए कई योजनायें भी संचालित करती हैं | उनमें एक ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी है |
vishwakarma shram samman yojana online application कैसे करना है , इस योजना का उद्देश्य क्या है और ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2020’ से सम्बंधित सारी जानकारी हम इस पोस्ट में आपके साथ साझा करेंगे |
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश क्या है?
यह योजना पारंपरिक कारीगर , दस्त कारों को एक सप्ताह का बिना किसी शुल्क के प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए है | इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के परम्परागत कारीगर जैसे – हलवाई , लोहार , कुम्हार , नाई , दर्जी , बढई , राजमिस्त्री आदि को 6 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा |
प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें नई तकनीक का औजार भी दिया जायेगा |
‘Vishwakarma Shram Samman Yojana’ की मुख्य बातें
इस योजना की मुख्य तथ्य इन बिन्दुओं से समझा जा सकता है –
- योजना का नाम – ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’
- योजना की शुरुआत – 02 मई 2020
- घोषणा कर्ता – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- लाभार्थी – पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक कारीगर
- कार्य – एक सप्ताह का प्रशिक्षण
- ऑफिसियल साईट – https://diupmsme.upsdc.gov.in/
‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2020’ के उद्देश्य
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरों में काम करने वाले पारंपरिक व गैर पारंपरिक कामगारों को प्रशिक्षण देकर उनके रोजगार के साधनों को मजबूती प्रदान करना है जिससे उनकी जीवन शैली सुदृढ़ हो सके |
हलवाई, मोची, बढ़ई, दर्जी, टोकरी बनाने वाले , नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण द्वारा उनको दक्ष बनाना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है |
क्या है खास ?
- इस योजना में परिवार का कोई एक सदस्य ही लाभ पा सकेगा
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में जाति का कोई आधार नहीं है |
- किसी भी जाति का कोई भी व्यक्ति चाहे जिस ट्रेड का प्रशिक्षण ले सकता है (जैसे – लोहार हलवाई का प्रशिक्षण ले सकता है)
- प्रशिक्षण के बाद ट्रेड के अनुसार टूल किट भी मिलेगी
- सभी प्रकार का प्रशिक्षण मुफ्त होगा , इसके लिए किसी भी व्यक्ति से कोई पैसा नहीं लिया जायेगा
- 15000 व्यक्तियों को हर वर्ष इस योजना का लाभ मिलेगा
- इस योजना हेतु किसी प्रकार की कोई योग्यता की आवश्यकता नहीं है |
- प्रतिदिन की मजदूरी के हिसाब से भत्ता भी मिलेगा जो ट्रेड के अनुसार अलग – अलग हो सकता है |
- सरकार द्वारा नए रोजगार की स्थापना हेतु आर्थिक सहायता के रूप में लोन भी मुहैया कराएगी
‘Vishwakarma Shram Samman’ योजना के लाभ
- इस योजनान्तर्गत एक सप्ताह का नि:शुल्क प्रशिक्षण मिलेगा
- प्रशिक्षण में सरकार द्वारा मजदूरी भी मिलेगी
- खाने पिने का खर्च सरकार वहन करेगी
- प्रशिक्षण के अंत में ट्रेड के अनुसार आधुनिक औजार भी सरकार मुहैया कराएगी
- नया व्यवसाय शुरू करने हेतु पूरी सहायत भी सरकार द्वारा किया जायेगा
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की पात्रता
- आवेदन कर्ता उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- आवेदन करने की तारीख तक आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो
- आवेदक पारंपरिक कारीगर दर्जी , बढई , कुम्हार आदि जैसे व्यवसाय से जुड़ा हो
- परिवार का केवल एक सदस्य इस योजना का लाभ ले सकता है ( पति या पत्नी )
- परम्परागत कारीगरी में भिन्न जाति का होने पर उससे जुड़े होने का प्रमाण पत्र देना होगा
- पिछले दो वर्ष के अंदर आवेदक किसी प्रकार का कोई टूलकिट प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो
‘पारंपरिक कारीगर’ कौन हैं ?
- फर्नीचर का काम करने वाले
- दर्जी ( टेलर)
- कुम्हार
- नाई
- हलवाई
- जूते सिलाई करने वाले (मोची)
- बांस की टोकरी बनाने वाले व्यक्ति
- राजमिस्त्री
- मूर्तियाँ बनाने वाले (हस्तशिल्प)
- सुनार
- लोहार
‘UP VISHWAKARMA SHRAM SAMMAN YOJANA’ हेतु आवश्यक दस्तावेज
‘Vishwakarma shram samman yojana online application’ करने से पहले आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक हैं –
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड , वोटर आईडी , पासपोर्ट )
- मोबाइल नंबर
- राशनकार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- हस्तशिल्प पहचान पत्र (यदि लागू हो )
- परम्परागत कारीगरी करने वाले जाति से भिन्न होने की दशा में ग्राम प्रधान , नगर निगम , नगर पालिका सदस्य द्वारा जरी किया गया प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
‘Vishwakarma shram samman yojana online application’कैसे करें?
- यदि आप इस योजना हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी साईट पर जाएँ |

- अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा जिसके बाये साइड उपर ही नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें |
- फिर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे योजना का नाम आवेदन कर्ता का नाम , पिता का नाम अदि भरकर सबमिट करें |
- फिर आपको एक पंजीकरण संख्या व पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा |
इस तरह विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश आप पंजीकरण कर सकते हैं |