विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश 2024 में आवेदन कैसे करें?

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Registration,विश्वकर्मा सम्मान योजना Online Form,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना रजिस्ट्रेशन,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,विश्वकर्मा सम्मान योजना ऑनलाइन फॉर्म,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश

रोजगार के अवसर सृजित करने का प्रयास तो हर सरकार करती है और इसके लिए कई योजनायें भी संचालित करती हैं | उनमें  एक ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी है | 

 vishwakarma shram samman yojana online application कैसे करना है , इस योजना का उद्देश्य क्या है और ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ’ से सम्बंधित सारी जानकारी हम इस पोस्ट में आपके साथ साझा करेंगे |

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश क्या है?

यह योजना पारंपरिक कारीगर , दस्त कारों को एक सप्ताह का बिना किसी शुल्क के  प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए है | इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के परम्परागत कारीगर जैसे – हलवाई , लोहार , कुम्हार , नाई , दर्जी , बढई , राजमिस्त्री आदि को 6 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा |

   प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें नई  तकनीक का औजार भी दिया जायेगा | 

‘Vishwakarma Shram Samman Yojana’ की मुख्य बातें 

इस योजना की मुख्य तथ्य इन बिन्दुओं से समझा जा सकता है –

  • योजना का नाम –                 ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ 
  • योजना की शुरुआत –           02 मई 2020
  • घोषणा कर्ता    –                    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 
  • लाभार्थी –                            पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक कारीगर 
  • कार्य   –                              एक सप्ताह का प्रशिक्षण 
  • ऑफिसियल साईट – https://diupmsme.upsdc.gov.in/

‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के उद्देश्य 

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरों में काम करने वाले पारंपरिक व गैर पारंपरिक कामगारों को प्रशिक्षण देकर उनके रोजगार के साधनों को मजबूती प्रदान करना है जिससे उनकी जीवन शैली सुदृढ़ हो सके |

 हलवाई, मोची, बढ़ई, दर्जी, टोकरी बनाने वाले , नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण द्वारा उनको दक्ष बनाना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है |

विश्वकर्मा श्रम सम्मान में क्या है खास ?

  1. इस योजना में परिवार का कोई एक सदस्य ही लाभ पा सकेगा 
  2. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में जाति का कोई आधार नहीं है |
  3. किसी भी जाति का कोई भी व्यक्ति चाहे जिस ट्रेड का प्रशिक्षण ले सकता है (जैसे – लोहार हलवाई का प्रशिक्षण ले सकता है)
  4. प्रशिक्षण के बाद ट्रेड के अनुसार टूल किट भी मिलेगी 
  5. सभी प्रकार का प्रशिक्षण मुफ्त होगा , इसके लिए किसी भी व्यक्ति से कोई पैसा नहीं लिया जायेगा 
  6. 15000 व्यक्तियों को हर वर्ष इस योजना का लाभ मिलेगा 
  7. इस योजना हेतु किसी प्रकार की कोई योग्यता की आवश्यकता नहीं है |
  8. प्रतिदिन की मजदूरी के हिसाब से भत्ता भी मिलेगा जो ट्रेड के अनुसार अलग – अलग हो सकता है |
  9. सरकार द्वारा नए रोजगार की स्थापना हेतु आर्थिक सहायता के रूप में लोन भी मुहैया कराएगी 

‘Vishwakarma Shram Samman’ योजना के लाभ 

  • इस योजनान्तर्गत एक सप्ताह का  नि:शुल्क प्रशिक्षण मिलेगा 
  • प्रशिक्षण में सरकार द्वारा मजदूरी भी मिलेगी 
  • खाने पिने का खर्च सरकार वहन करेगी 
  • प्रशिक्षण के अंत में ट्रेड के अनुसार आधुनिक औजार भी सरकार मुहैया कराएगी 
  • नया व्यवसाय शुरू करने हेतु पूरी सहायत भी सरकार द्वारा किया जायेगा 
  • 500 रु० प्रतिदिन की दर से stipend मिलेगा
  • टूलकिट के लिए 15000 रु० अलग से मिलेगी
  • बिना सिक्योरिटी के 2 लाख रु० तक का लोन मिलेगा

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की पात्रता 

  • आवेदन कर्ता उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए 
  • आवेदन करने की तारीख तक आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो 
  • आवेदक पारंपरिक कारीगर  दर्जी , बढई , कुम्हार आदि जैसे व्यवसाय से जुड़ा हो
  • परिवार का केवल एक सदस्य इस योजना का लाभ ले सकता है ( पति या पत्नी )
  • परम्परागत कारीगरी में  भिन्न जाति का होने पर उससे जुड़े होने का प्रमाण पत्र देना होगा 
  • पिछले दो वर्ष के अंदर आवेदक किसी प्रकार का कोई टूलकिट प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो  

‘पारंपरिक कारीगर’ कौन हैं ?

  • फर्नीचर का काम करने वाले 
  • दर्जी ( टेलर)
  • कुम्हार 
  • नाई 
  • हलवाई 
  • जूते सिलाई करने वाले (मोची)
  • बांस की टोकरी बनाने वाले व्यक्ति
  • राजमिस्त्री 
  • मूर्तियाँ बनाने वाले (हस्तशिल्प)
  • सुनार
  • लोहार

‘UP VISHWAKARMA SHRAM SAMMAN YOJANA’ हेतु आवश्यक दस्तावेज 

‘Vishwakarma shram samman yojana online application’ करने से पहले आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक हैं –

  • पहचान पत्र ( आधार कार्ड , वोटर आईडी , पासपोर्ट )
  • मोबाइल नंबर 
  • राशनकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • हस्तशिल्प पहचान पत्र (यदि लागू हो )
  • परम्परागत कारीगरी करने वाले जाति से भिन्न होने की दशा में ग्राम प्रधान , नगर निगम , नगर पालिका सदस्य द्वारा जरी किया गया प्रमाण पत्र 
  • शपथ पत्र 

‘Vishwakarma shram samman yojana online application’कैसे करें?

  • यदि आप इस योजना हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी साईट पर जाएँ |
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा जिसके बाये साइड उपर ही नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें |
  • फिर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे योजना का नाम आवेदन कर्ता का नाम , पिता का नाम अदि भरकर सबमिट करें |
  • फिर आपको एक पंजीकरण संख्या व पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा |

इस तरह विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश आप पंजीकरण कर सकते हैं | यदि आपका कोई सवाल हैतो आप हमें कमेंट कर सकते हैं

 उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश 

विवाह पंजीयन हेतु आवेदन पत्र कैसे भरे

यूपी के 75 जिलों के नाम हिंदी में 

Leave a Comment