उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के ना सिर्फ महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है |
उत्तर प्रदेश के सभी महिलाएं जो विधवा हैं या निराश्रित हैं प्रतिमाह पेंशन की हकदार हैं , उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी सभी महिलाओं को प्रतिमाह पेंशन की धनराशि उनके खाते में भेज देते हैं |
यदि आप किसी को भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि , आपके ग्राम सभा में अब तक कितनी महिलाओं को विधवा पेंशन का लाभ मिल रहा है इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें |
इस पोस्ट में विधवा पेंशन से जुडी सभी जानकारी , ऑनलाइन आवेदन , पात्रता आदि के बारे में विस्तार से जानेगें |
विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखें
निराश्रित महिला पेंशन की सूची ऑनलाइन देखने के लिए निम्न चरणों को अपनाएं
- सबसे पहले ऑफिसिअल साइट पर जाये
- पेंशनर सूची का वर्ष चुने जो निचे बाए साइड मिलेगा
- अपने जिले का चुनाव करे
- अपने ब्लाक को चुने जो ग्रामीण या नगरीय क्षेत्र है
- अंत में ग्राम पंचायत पर क्लिक करके लिस्ट देख सकते है
निराश्रित महिला पेंशन योजना यूपी की पात्रता क्या है?
- पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- महिला गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कार रही हो
- महिला द्वारा का पुनर्विवाह न किया गया हो
- शासन द्वारा अन्य कोई पेंशन या सहायता न प्राप्त कार रही हो
इसे भी पढ़े : उज्जवला योजना
विधवा पेंशन UP ऑनलाइन आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज
कोई भी पात्रता रखने वाली महिला को इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज चाहिए होंगे जो निचे दिए गए है –
- रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जन्म तिथि से सम्बंधित कागजात
- आधार कार्ड / पहचान पत्र
- बैंक पासबुक
- शासन द्वारा जरी आय प्रमाण पत्र
- पति का मृतक प्रमाण पत्र
विधवा पेंशन लिस्ट UP के लाभ
- निराश्रित महिला को हर माह 500/- रु० की दर से पेंशन का भुगतान होता है |
- पेंशन का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही होता है जो आवेदन के समय बैंक अकाउंट नंबर दिया गया होता है|
- भुगतान की प्रक्रिया 6-6 माह की दो समान किस्तों के रूप में होता है |
यूपी में विधवा पेंशन के लिए पंजीकरण कैसे करें
अगर अभी तक आपको इस पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है और आप इसकी पात्रता को पूरा करती है तो ऑनलाइन आवेदन करके के इसका लाभ ले सकते है |
ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया निम्न है –
- ऑफिसिअल साइट पर जाये
- WIDOW PENSION tab पर क्लिक करें
- ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- फिर new entry पर क्लिक करें
- दिए गए फॉर्म को भर के ऑनलाइन प्रिंट निकाल लें
अपने ग्राम प्रधान या सचिव को जमा कर दे | यदि जमा करने में कोई परेशानी हो तो ब्लाक पर संपर्क कर सकते हैं |
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन के उपरांत आवेदक को आवेदन पंजीकरण संख्या मिल जाएगी जिसके जरिये निम्न चरण अपना कर आवेदन की स्थिती देख सकते हैं –
- ऑफिसिअल साइट पर जाये
- Widow pension tab पर क्लिक करे
- आपके सामने जो स्क्रीन दिखयी देगी उसके दाये तरफ उपर आवेदन की स्थिति देखे लिंक मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करें |
- इसके बाद आप पासवर्ड जनरेट करके निचे आवेदन की स्थिति जाने लिंक से आवेदन की स्थिति देख सकते है |
सहायता हेतु संपर्क करें
समाज कल्याण विभाग टोल फ्री नंबर: 18004190001
इस प्रकार आप विधवा पेंशन फॉर्म को भर कर इसका लाभ ले सकते हैं
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन का हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा , हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं | आपका कुछ सवाल है तो मैं आप कमेंट कर सकते हैं
विधवा पेंशन पोर्टल | क्लिक करें |
होम पेज | graminyojana.com |
विधवा पेंशन (VIDHAWA PENSION) FAQ
2024 में विधवा पेंशन कितनी मिलेगी?
वृद्धा पेंशन ₹1000 प्रति माह की दर से मिलेगी
विधवा पेंशन कब आएगी 2024 में?
प्रत्येक तीन माह पर पेंशन की धनराशि लाभार्थी के खाते में भेज दी जाती है