RTE UP Admission 2023-24 Online

rte up admission 2023 online : यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और यदि आप कमजोर वर्ग से सम्बंधित है या आप अपने बच्चों को किसी अच्छे स्कुल में नहीं पढ़ा पा रहे है तो ये लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि हम इस लेख के माध्यम से से आपके इस समस्या का समाधान करने वाले है ताकि आप भी अपने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा दे सके आपके बच्चों की पढाई में पैसा रुकावट न बने कम पैसे में भी आप अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में एडमिशन करा सकें |

rte up admission
rte up admission

निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) ग के अंतर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 1 /पूर्व प्राथमिक कक्षा में RTE UP 2023 के अंतर्गत अपने बच्चे का एडमिशन अच्छे इंग्लिश मीडियम स्कुल में करा सकते है

निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा (RTE) क्या है

RTE के माध्यम से राज्य के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बच्चों को 25% सीटों पर मुफ्त में प्रवेश दिया जाता है आपको यह भी पता होना चाहिए की RTE के अंतर्गत राज्य के गरीब नागरिकों के बच्चों को मुफ्त में प्रवेश सरकार द्वारा कराई जाती है जिसमें बच्चों की शिक्षा पर होने वाले सारे खर्च राज्य सरकार प्रदान करती है

इसमें उन्हीं बच्चों का प्रवेश लिया जाता है जिनकी उम्र 3 साल से 6 साल के बिच होती है जिससे सरकार बच्चो को एकमुश्त शिक्षा प्रदान कर सके उत्तर प्रदेश का वह हर नागरिक जो गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता है तथा जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित है वह इस योजना का लाभ ले सकता है |

RTE UP Admission 2023 का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य यह था की राज्य के ऐसे नागरिक जो गरीव हों और जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इस कारण वह अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पाते है और कई बच्चे ऐसे होते है जो पैसा न होने के कारण पढाई बिच में ही छोड़ देते है इन सारी असमानताओं को समाप्त करने के लिए सरकार ने रॉइट टू एजुकेशन एक्ट( RTE ) लेकर आयी जिससे सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिल सके |

RTE UP Admission 2023 के लाभ

निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के निम्न लिखित लाभ है

  • RTE के माध्यम से गरीब और दुर्बल वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा पाने का अवसर प्राप्त होता है |
  • इसमें इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलता है |
  • इंग्लिश मीडियम स्कूलों की 25% सीटें RTE वाले बच्चों के लिए सरकार द्वारा आरक्षित रखी जाती है |
  • RTE में ऑनलाइन आवेदन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है |
  • इसमें प्रवेश ऑनलइन लॉटरी के माध्यम से किया जाता है |
  • इसकी सारी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाती है आपको इधर उधर भटकने की जरुरत नहीं पड़ती है |
  • इसमें प्रवेश होने के बाद बच्चों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये (बुक्स और ड्रेस के लिए ) सरकार द्वारा दिया जाता है |

उत्तर प्रदेश में आरटीई के लिए कौन पात्र हैं?

RTE में एडमिशन के लिए कुछ विशेष योग्यताओं की आवश्यकता होती है निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के आवश्यक योग्यता लिखित है |

  • आपको उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
  • जिन बच्चों के माता पिता नहीं है, मां का एकलौता बच्चा,निराश्रित बेघर महिलाओं के बच्चे,या विधवा महिला के बच्चों को RTE UP 2023 में आवेदन का मौका दिया गया है |
  • यदि आप विकलांग है तो आप आवेदन कर सकते है वसर्ते आपको विकलांगता प्रमाण पत्र देना होगा
  • यदि आपके परिवार की आय 100000(एक लाख ) से कम है तो आप आवेदन कर सकते है |
  • यदि आपके के बच्चे की उम्र 3 से 6 साल के बिच हो तभी आप आवेदन के पात्र होंगे जिसमें LKG /UKG के लिए 3 से 6 के बिच तथा कक्षा 1 के लिए बच्चे की उम्र 6 वर्ष तक होनी चाहिए |

RTE UP Admission 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

RTE में एडमिशन के लिए कुछ विशेष दस्तावेजों की आवश्यकता होती है निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के आवश्यक दस्तावेज लिखित है |

  • RTE में एडमिशन के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
  • पिता का आय प्रमाण पत्र (ओरिजिनल और फोटोकॉपी) |
  • माता या पिता का आधार कार्ड (ओरिजिनल और फोटोकॉपी) |
  • माता या पिता का बैंक अकाउंट डिटेल्स (पासबुक का फोटोकॉपी ) |
  • बच्चे का पासपोर्ट आकर का फोटो |
  • बच्चे का आधार कार्ड यदि हो तो |
  • विकलांग प्रमाण पत्र यदि हो तो |
  • माता या पिता का निवास प्रमाण पत्र |
  • इसके आलावा आपके पास मोबाइल नंबर तथा ईमेल ID भी होना चाहिए |

RTE UP 2023 Admission Schedule

चरण
( वर्ष 2023 )
आवेदन करने की तिथिOnline
( वर्ष 2023 )
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र का सत्यापन कर उन्हें लॉक करने की अंतिम तिथि
( वर्ष 2023 )
लॉटरी निकालने की तिथि
( वर्ष 2023 )
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों का गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रवेशित कराये जाने का समय
( वर्ष 2023 )
प्रथम चरण2 मार्च 202330 मार्च 2023
द्वितीय चरण2 अप्रैल 202328 अप्रैल 2023
तृतीय चरण2 मई 202315 जून 2023
rte एडमिशन

RTE UP 2023 Admission ऑनलइन आवेदन कैसे करें

  • आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा विभाग की वेवसाइट पर जाना होगा
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बेसिक शिक्षा विभाग का होम पेज खुलेगा
  • होम पेज पर दाहिने तरफ एक ऑप्शन दिखेगा जिसपर Online Application / Candidate Login लिखा होगा इस लिंक पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जिसपर New Student Registration वाले लिंक पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण का फार्म खुल जायेगा जिसमें सभी जानकारी भरने के बाद रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा
  • रजिस्टर के ओप्तिओं पर क्लीक करने के बाद अगला पेज आपके सामने खुलेगा जिसमें अन्य जानकारी जैसे बच्चे के माता पिता का नाम, मोबाइल नंम्बर, ईमेल ID, इत्यादि भर दें
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड कर दें
  • अपलोडिंग के बाद आपको आपके नजदीक का स्कुल चयन करना होगा स्कुल चयन होने के बाद फॉर्म को सेव कर दें

फॉर्म सेव करने के उपरांत आप फॉर्म को दुबारा चेक कर लें यदि सारे डिटेल सही है तो लॉक एंड फाइनल प्रिंट पर क्लिक कर दें इसके बाद आपका ऑनलाइन आवेदन Complete हो जायेगा

rte up admission का यह लेख आपको कैसा लगा | इस लेख rte admission uttar pradesh से समबन्धित सभी जानकारी आपसे साझा की गयी है , जिसे पढ़ने के बाद आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप अपने बच्चों का rte के अंतर्गत फ्री में एडमिशन करा सकते हैं |

इसे भी पढ़ें

बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up 2023 : UPPCL online bill

(UP) राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति | parivarik labh yojana check status 2023

ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक करें 2023 में आसानी से घर बैठे

कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश 2023 : सोलर पंप अनुदान योजना

किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2023

Leave a Comment