किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें , किसान ऋण मोचन योजना , kisan karj mafi yoajana, kcc, kisan credit card loan subsidy scheme , कर्ज माफी बैंक लिस्ट
दोस्तो मैं एक बार फिर किसान भाइयों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान कर्ज माफ़ी योजना लेकर आया हूं प्रिय किसान भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आप लोगो के लिए कर्ज माफ़ी योजना चलाकर सभी छोटे बड़े किसान भाइयों को कर्ज से मुक्त कर सबको कर्ज रहित करने का प्रयास किया जा रहा है
Kisan karj mafi yojana का लाभ लेने के लिए समस्त किसान भाइयों से अनुरोध है कि इस योजना का लाभ जल्द से जल्द उठा ले ताकि भविष्य में वे अपने भरण पोषण में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े यह योजना सभी प्रदेश में अलग अलग नामों से चलाई जाती है
उत्तर प्रदेश में यह किसान कर्ज माफ़ी योजना के नाम से चलाई जा रही है यदि कोई किसान भाइ किसान क्रेडिट कार्ड योजना kcc के अंतर्गत लोन लिया है तो वह kisan karj mafi list अपना नाम देख सकता है |
किसान कर्ज माफी उत्तर प्रदेश
किसान कर्ज माफी योजना किसान भाईयो के पुनरुत्थान के लिए चलाई गई उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे महत्त्वपूर्ण योजना है इस योजना में सभी किसान भाईयो के कर्ज माफी को लेकर एक अहम पहलु पर कार्य करते हुए राज्य सरकार ने कृषक भाईयो को एक बेहतरीन तरीके से उनके कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन प्रदान करने का कार्य किया है
किसान भाइयों को कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए हर वित्तीय वर्ष में ऐसी योजना चलाकर किसान भाइयों को कर्ज माफ़ी दिलाकर उनके निरन्तर प्रयास को लेकर कर्ज में ढील प्रदान करती है
जिन किसान भाईयो ने 100000 (एक लाख रु) तक के लोन लेकर रखा है उन किसान भाइयों को कर्ज माफ़ी का लाभ मिलेगा | मार्च 2016 से पहले किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिए गए 1 लाख तक के लोन को माफ़ करने का फैसला सर्कार द्वारा लोया गया है
किन किन किसान भाइयों को मिलेगा इस योजना का लाभ
किसान कर्ज माफ़ी योजना का लाभ सभी तरह के लोगों को नहीं मिल सकता यह योजना सिर्फ और सिर्फ किसान भाइयों के हितों को देखते हुए चलाई गई है इस योजना के अंतर्गत –
- किसान भाई 25 मार्च 2016 से पहले का ऋण लिया हैं वही किसान भाई इस योजना के पात्र होगे
- 100000 (एक लाख रूपये) के कर्ज को माफ करने का प्रावधान रखा है
- जिन किसान भाइयों ने एक लाख रुपए तक का कर्ज लिया है वे किसान भाई इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
- यह कर्ज माफी योजना kcc अर्थात किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए है जिन्होंने अपने खेती कार्य के लिए विभिन्न क्षेत्रीय बैंको से लोन राशि प्राप्त की है वे सभी किसान इस योजना के पात्र हैं
- जिन किसान भाइयों की भूमि 2 हैक्टेयर से ऊपर है वही किसान भाई इस योजना के का लाभ उठा सकते हैं
किसान ऋण मोचन योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को विभिन्न प्रकार दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है जिनमें प्रमुख रूप से –
- किसान भाई का आधार कार्ड,
- किसान भाई का निवास प्रमाण पत्र
- किसान भाई का बैंक पासबुक
- पहचान प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर और
- दो पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो की आवश्यकता होती हैं।
ये सारे प्रमाण पत्र लेकर आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
- सबसे पहले इस official site पर जाए
- जैसे ही इस official site पर जायेगे सबसे पहले home Page ओपन होगा
- आपके सामने अपने ऋणमोचन की स्थिति जाने का लिंक दिखेगा
- अपने ऋणमोचन की स्थिति जाने लिंक पर क्लिक करें
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक new Page open होके आ जायेगा
- फिर आप को खाते के प्रकार में non NPA NPA आदि सिलेक्ट करे
- फिर बैंक चुने जिला चुने फिर ब्रांच चुने फिर उसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड नंबर डाले
- फिर अपना मोबाइल नंबर डाले और लास्ट में captcha फिल कर submit पर क्लिक करे
- अब आपके सामने किसान कर्ज माफ़ी की सभी लिस्ट ओपन हो जायेगी
अगर इस लिस्ट में आपका नाम होगा तो आप कर्ज माफी बैंक लिस्ट योजना के लाभार्थी होगे तथा आप इस योजना का लाभ भी ले सकते हैं |
किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है | यदि आपको फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं | इसी प्रकार की एनी योजना के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं |
किसान कर्ज माफी योजना उत्तर प्रदेश FAQ
क्या उत्तर प्रदेश मे कर्ज माफ़ी होगी
सरकार ने नए शाल पर उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के 33000 किसानों का लगभग 190 करोड़ किसानो का कर्ज़ माफी का फ़ैसला लिया है
किसानों का कर्ज कब से कब तक होगा माफ़
मार्च 2016 से पहले जो भी किसान भाई kcc लिए है उन्ही का 100000 कर्ज़ माफ होगा
किसानों का कर्ज़ माफ होगा क्या
जी हा यह उन्हीं किसान भाईयो का कर्ज माफ होगा जिन्होंने 100000 रूपये का केसीसी लोन लिया है उन्ही का होगा
इसे भी पढ़े
कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश 2022 : सोलर पंप अनुदान योजना
(यूपी) राशन कार्ड की लिस्ट 2022 | ration card list fcs.up.gov.in
(UP) अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन 2022
श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2022 : labor card list up