ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक करें आसानी से घर बैठे

ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक करें : सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम पंचायतों द्वारा की किया जाता है ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके लेकिन कई ऐसे कार्य होते हैं जो केवल कागजों में ही होते हैं जमीनी स्तर पर उनका कोई औचित्य ही नहीं होता है |

यदि आप चाहते हैं कि अपनी ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक करें जिसे आप को जान सके कि कौन से काम हुए हैं तो आप इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें |

ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्य का विस्तृत विवरण देखने के लिए इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसे देख करके आप अपनी ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा कराए गए सभी कार्यों को देख सकते हैं |

ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक करें

  • सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है –

https://egramswaraj.gov.in/welcome.do

  • फिर होम पेज पर निचे Reports सेक्शन में planning पर क्लिक करें जैसा की चित्र में दिखाया गया है
ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक करें
  • अब आपके सामने Planning Report – Dashboard खुल जाएगा
  • अब आप Activity Wise Expenditure Details Report पर क्लिक करें
  • फिर Activity wise Expenditure Report में Select Plan Year चुनकर कैप्चा कोड डालें और Get Reports पर क्लिक करें
  • आप अपने राज्य का चुनाव करते हुए ग्राम पंचायत नंबर पर क्लिक करें
  • फिर अपने जिले को चुनते हुए अप्रूव्ड प्लान नंबर पर क्लिक करें
  • और अंत में अपनी ग्राम पंचायत को चुनते हुए On Going सेक्शन में क्लिक करें
  • अब आपके सामने ग्राम पंचायत में किए गए कार्यों का विवरण खोल दिया जाएगा
  • इस प्रकार आप अपनी ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक करें देख सकते हैं
  • इसे आप प्रिंट अथवा डाउनलोड भी कर सकते हैं

ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक करें का यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएंगे कि आप किसी अन्य योजना के बारे में जानना चाहते हैं वह भी अपने कमेंट के माध्यम से सकते हैं |

डायरेक्ट लिंकक्लिक करें
ऑफिशियल साइटक्लिक करें
होम पेजgraminyojana

ग्राम पंचायत का काम कैसे चेक करें से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

ग्राम पंचायत में कितना काम हुआ कैसे देखें?

ऑफिशियल साइट पर Planning & Reporting सेक्शन के Physical Progress Ongoing पर क्लिक करके देख सकते हैं

ग्राम पंचायत स्तर पर रिकॉर्ड कौन रखता है?

ग्राम पंचायत का सारा रिकॉर्ड ग्राम पंचायत सचिव ( सेक्रेटरी) रखते हैं |

ग्राम पंचायत में कितनी योजना है?

पंचायत में केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को शामिल किया गया है जिनमें प्रमुख हैं मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बीसी सखी योजना इत्यादि |

इसे भी पढ़े

(UP) अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन 2023

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची उत्तर प्रदेश 2023 : Ration Card up

बैंक सखी ऑनलाइन फॉर्म 2023:ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

online varasat status check : वरासत ऑनलाइन कैसे चेक करें?

Leave a Comment