बैंक सखी ऑनलाइन फॉर्म 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

बीसी सखी योजना क्या है? बीसी सखी योजना का पूरा नाम क्या है?bc sakhi new update, यूपी बीसी सखी योजना क्या है,banking sakhi yojana ,बैंक सखी ऑनलाइन फॉर्म

जैसा कि आप जानते हैं, हमारे भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर राज्य की जनता के लिए अनेकों प्रकार की एक से बढ़कर एक योजनाओं को संचालित किया जाता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अनेकों प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की है, जिसमें से एक है, बीसी सखी योजना।

आज हम अपने इस महत्वपूर्ण पोस्ट  के माध्यम से आप सभी लोगों को बीसी सखी योजना 2021 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने वाले हैं। आज आप सभी लोगों को इस लेख में बीसी सखी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी जानने को मिलेगी, तो कृपया आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Contents hide

बीसी सखी योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी

योजनाबीसी सखी योजना
लॉन्च डेट22 मई 2020
योजना का संचालनउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उद्देश्यमहिलाओं को प्रशिक्षण और रोजगार प्रदान करना
योजना के लाभार्थीउत्तर प्रदेश की महिलाएं
ऑफिशियल साइट up.gov.in
shadi anudan yojana

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश online

बीसी सखी योजना क्या है?

बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश के लिए शुरू की गई एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है, कि उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को डिजिटल मोड़ दिया जाएगा, जिसके कारण वे घर पर ही रह कर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाएं उपयोग कर सकेंगी और पैसे के लेनदेन की सभी प्रतिक्रियाओं को कर सकेंगी।

हमारे उत्तर प्रदेश में कुछ गांव ऐसे भी है, जो कि काफी पीछे हैं, मुख्य रूप से इनके लिए ही यह योजना चलाई गई है। इस योजना की मदद से ग्रामीण लोग भी राज्य सरकार की सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे और उन्हें रोजगार भी प्राप्त होगा। इस नई योजना से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा, जिससे कि वे किसी दुसरे पर निर्भर ना रहें |

इस योजना से उत्तर प्रदेश की ज्यादातर महिलाओं को अब तक लाभ प्राप्त हो चुका है और वह इस योजना से काफी खुश भी हैं। उत्तर प्रदेश की ज्यादातर महिलाओं को पैसों की लेनदेन करने के लिए बैंकों में जाना पड़ता था और उन्हें वहां पर धक्के खाने पड़ते थे, परंतु राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू करके महिलाओं की परेशानियों को दूर कर दिया है। 

बीसी सखी योजना का पूरा नाम क्या है?

क्या आप जानते हैं, कि बीसी सखी योजना का पूरा नाम क्या है, यदि नहीं तो हम आपको बता देना चाहते हैं, कि बीसी सखी योजना का पूरा नाम banking correspondent Sakshi है।

मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना up 2022 : सोलर पंप अनुदान योजना

बीसी सखी योजना को कब और किसके द्वारा लांच किया गया?

बीसी सखी योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शुरू किया गया था और वर्तमान समय में भी इस योजना को लेकर कार्य जारी है। इस योजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 22 मई वर्ष 2020 को शुरू कर दिया गया था और अब तक लगभग हजारों महिलाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है।

बिसी सखी योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजना है अर्थात इससे यह स्पष्ट है, कि इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के नागरिक ही प्राप्त कर सकते हैं।

बीसी सखी योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

बीसी सखी योजना को शुरू करने के बहुत से उद्देश्य है, जिनका विवरण हमारे द्वारा लिखे गए इसलिए इसमें नीचे दिया गया है;

1.    महिलाओं को बैंकों में धक्के खाने से बचना 

हमारे भारतवर्ष में बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं, जोकि पैसों की लेनदेन से संबंधित किसी भी कार्य को करने के लिए सदैव बैंकों में जाना पड़ता था। वर्तमान समय में बैंकों में काफी भीड़ भाड़ होती है, जिसके कारण महिलाओं को वहां पर धक्के तक खाने पड जाते थे। महिलाओं को इन्हीं सब बातों से दूर रखने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।

2.    महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना 

गांव में सदैव महिलाओं को उनके घर में दबा कर रखा जाता है और ऐसे में ग्रामीण महिलाएं घर से बाहर जाकर कोई भी जॉब नहीं कर पाती थी, परंतु अब वह इस योजना के माध्यम से घर में ही रह कर पैसों की लेनदेन कर सकती हैं और प्रशिक्षण के पश्चात अपना खुद का रोजगार भी शुरू कर सकती हैं।

3. महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करना 

 ज्यादातर गांव में बहुत कम ही महिलाएं ऐसी होंगी, जो डिजिटल बैंकिंग का उपयोग करती होंगी, परंतु गांव की सभी महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से उन्हें नेट बैंकिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है और रोजगार के नए-नए तरीकों के बारे में भी बताया जाता है।

बीसी सखी योजना में आवेदन करने के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए?

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, किसी भी योजना में आवेदन करने के लिए हमारे पास उस योजना से संबंधित कुछ योग्यताएं होनी चाहिए, ठीक उसी प्रकार इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए भी आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए। इस योजना में लाभार्थी बनने के लिए महिलाओं के पास नीचे बताए गए योग्यताओं का होना अति आवश्यक है;

  •   इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिला को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  •   इस योजना में लाभार्थी महिला को थोड़ा बहुत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए।
  •  महिला आवेदन करता को हाई स्कूल पास होना चाहिए।
  • आवेदन करता को पैसों की लेनदेन ( पैसों को जोड़ना घटाना ) के बारे में अवश्य ही जानकारी होनी चाहिए।
  •  महिला उम्मीदवार इतनी सक्षम होनी चाहिए, कि उसे नेट बैंकिंग क सेवाओं को समझ सके।

बैंक सखी की योग्यता क्या है?

  • महिला आवेदक को जिस गांव से आवेदन कर रही हैं उस गांव का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदन करने वाली महिला को कम से कम कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए
  •  महिला आवेदक को इंटर पास होना चाहिए 

बैंक सखी का क्या काम होता है? 

  • ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सखी नगद जमा,  नगद निकासी का कार्य  करेंगी
  • बचत खाता खोलने का कार्य करेंगे
  •  ई पास मशीन के जरिए नगद निकासी का कार्य
  • साथ ही सरकार  द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर महिलाओं को पहुंचाएंगी 

बीसी सखी का चयन कैसे होता है? 

  • सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा  ऑनलाइन आवेदन आप मोबाइल ऐप के जरिए भी कर सकते हैं
  •  प्राप्त आवेदन को जांच के उपरांत किसी संस्था द्वारा मामूली परीक्षा का आयोजन किया जाएगा
  •  परीक्षा में पास होने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा
  •  इसके उपरांत 6 दिन की ट्रेनिंग होगी
  •  फिर किसी नजदीकी बैंक से फ्रेंचाइजी मिलेगी
  •  इस प्रकार बीसी सखी का चयन होने के बाद अपने ही गांव में बैंक मित्र के रूप में काम कर सकेंगी 

बैंक सखी ऑनलाइन फॉर्म 2021 कैसे भरें 

⮚    बैंक सखी ऑनलाइन फॉर्म  का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

⮚    आप जैसे ही इस वेबसाइट को ओपन करेंगे, तो आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।

⮚    अब आपको apply पर क्लिक करना होगा फिर new registration पर क्लिक करना होगा

⮚    अब आप SHG चुने और मोबाइल नंबर डालें 

⮚    ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ गया होगा, आपको इसी को फिल अप करना है और आगे की प्रक्रिया की तरफ अग्रसर होना है।

⮚    इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर इस योजना की प्राइवेसी पॉलिसी खुलकर आ जाती है।

⮚    आपको इस पॉलिसी को बड़े ही ध्यान पूर्वक से पढ़ना है अतः तत्पश्चात आपको नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

⮚    नेक्स्ट के विकास पर क्लिक करने के बाद आप इस वेबसाइट के एक नए पेज पर चले जाएंगे, जहां पर आपको सामान्य प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

⮚    इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारियों को बड़े ही ध्यान पूर्वक से भरना होगा।

⮚    सभी जानकारियों को सही सही भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपका रजिस्ट्रेशन इस योजना में हो जाता है।

⮚    अब आप चाहे तो इस योजना के विषय में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए इसके एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं, जो आपको प्ले स्टोर पर बड़ी ही आसानी से मिल सकता है।

UP BCSAKHI MOBILE APP से आवेदन कैसे करें 

  1. पहले गूगल प्ले स्टोर में जाये
  2.  फिर UP BCSAKH I सर्च करें डाउनलोड करें
  3. जैसे आप ही  इसे ओपन करेंगे अपना मोबाइल नंबर इंटर करें
  4.  अब आपको यह फोटो भी प्राप्त होगी जिसे आपको फिर करना पड़ेगा
  5. दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सारी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें
  6. अब आप समबन्धित दस्तावेज को अपलोड करें 
  7. फिर  सबमिट पर  क्लिक करें

बीसी सखी योजना में मिलने वाली धनराशि

बैंक सखी योजना में सभी महिलाओं को ( जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन किया है ) कुछ धन राशि भी प्रदान कराई जाएगी। यह धनराशि महिला के बैंक अकाउंट में आएगी और यह धनराशि आपके अकाउंट में तभी आएगी, जब आपकी और आपके दस्तावेजों की पूरी तरीके से छानबीन हो गई होगी। इस योजना में दी जाने वाली धनराशि नीचे इस प्रकार से है;

●      महिला की बैंक अकाउंट में आवेदन के पश्चात 6 महीने तक लगातार ₹4000 प्रति माह दिए जाएंगे।

●      इसके अतिरिक्त महिला को ₹50000 बैंकिंग डिवाइसों को खरीदने के लिए अलग से दिया जाएगा।

●      महिला आवेदन कर्ता को इस योजना के माध्यम से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ और बैंकिंग लेनदेन करने पर उन्हें बैंकों के द्वारा कमीशन भी मिलता है।

●      यदि आपके पास पैसे बचते हैं, तो आप इनका उपयोग रोजगार के लिए कर सकते हैं और पूर्ण रूप से यह धनराशि आपके रोजगार के लिए ही दी जाती है।

यूपी बीसी सखी योजना के लाभ क्या है?

✔    इसके माध्यम से  ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

✔    इस योजना के माध्यम से महिलाओं को लगभग 6 महीने तक लगातार ₹4000/माह दिए जाएंगे।

✔    इस योजना में 6 महीने तक महिलाओं को ₹4000 प्रति माह देने का उद्देश्य यह है, कि महिलाएं किसी भी आर्थिक दिक्कत की वजह से अपने व्यवसाय को ना छोड़े।

✔    इन सभी के अतिरिक्त महिलाओं को नेट बैंकिंग के लिए आवश्यक उपकरण को खरीदने के लिए भी पैसे दिए जाएंगे, यह सहायता राशि लगभग ₹50000 तक की होगी।

✔    इस योजना में उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल पास सभी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

BC SAKHI HELPLINE NUMBER

 यदि आपको bc sakhi से संबंधित कोई शिकायत है कोई सुझाव है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

8005380270

आज हमने आप सभी लोगों को इस लेख के माध्यम से बैंक सखी ऑनलाइन फॉर्म  के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान कराई है। यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया हो, तो कृपया इसे शेयर करें और आपके मन में किसी प्रकार का सवाल हो, तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।

महत्वपूर्ण प्रश्न 

प्रश्न – बीसी सखी का क्या मतलब है?

उत्तर – बीसी सखी का मतलब  बैंकिंग  कॉरेस्पोंडेंट है 

प्रश्न – यूपी बीसी सखी योजना क्या है?

उत्तर – बीसी सखी योजना  महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना है इसके जरिए महिलाएं बैंकों से जुड़कर बैंक मित्र की तरह नगद जमा नगद निकासी और बचत खाता खोलने कार्य करेंगी 

प्रश्न-बैंक सखी का वेतन कितना है?

उत्तर – बैंक सखी के रूप में कार्य करने वाली प्रत्येक महिला ₹4000 लगातार छह महीने तक मिलते हैं|

इसे भी पढ़े

विवाह पंजीकरण कैसे करें

राशनकार्ड नयी लिस्ट

Leave a Comment