उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023 : SHADI ANUDAN FORM ONLINE UP

shadi anudan form online कैसे करें ? शादी अनुदान योजना क्या है? , कितनी अनुदान राशि मिलेगी ? sadi anudan में क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे आदि के बारे विस्तार से जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें |

SHADI ANUDAN FORM ONLINE
sadi anudan

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गरीब बेटियों की शादी के लिए शादी अनुदान योजना की शुरुआत की है | SADI ANUDAN YOJANA में अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक व सामान्य वर्ग की गरीब परिवार की बेटियो को शामिल किया है |उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत 51000 रु० की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में गरीब परिवार की बेटियों को दी जाएगी

Contents hide

sadi anudan form online

 आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अक्सर अपनी कन्या के विवाह में होने वाले खर्च को लेकर परेशान रहते है प्राय: ऐसे परिवार शादी के लिए तो अपनी जमीन तक गिरवी या बेच देते हैं | और कुछ लोग तो इतना कर्ज ही ले लेते हैं की उसे भरते – भरते उनका पूरा जीवन ही बर्बाद हो जाता है |

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा लायी गयी sadi anudan योजना आर्थिक ही नहीं अपितु मानसिक रूप से भी सहायता करती है |

पुत्री विवाह अनुदान योजना उत्तर प्रदेश

वैसे तो हर राज्य में बेटियो के लिए शादी योजना अलग – अलग नाम से चलती हैं और उनका लाभ भी मिलता है उसी प्रकार यूपी सरकार ने भी बेटी की शादी के लिए विवाह अनुदान योजना का शुभारम्भ किया |

इस योजना में शादी के लिए 51000 रुपये अनुदान राशि के रूप में दिए जाते हैं जो लाभार्थी द्वारा फॉर्म भरते समय दिये गए बैंक खाते में सीधे DBT के माध्यम से सरकार द्वारा भेजे जाते हैं |

SHADI ANUDAN FORM ONLINE की कुछ रोचक बातें  

समाज में लोगों की बेटियो के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने व ऐसे गरीब परिवार जो अपनी बेटियो की शादी पैसे की वजह से नहीं कर पाते हैं इसको देखते हुए राज्य की योगी सरकार ने विवाह अनुदान योजना को संचालित कर रही है ||

योजना उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 
अनुदान राशि 51000 रुपये 
घोषणा कर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लाभार्थी आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियां 
ऑफिसियल साईट http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/
vivah hetu anudan uttar pradesh

इसे भी पढ़ें : कन्या सुमंगला योजना

VIVAH HETU ANUDAN का उद्देश्य 

  • आर्थिक रूप से गरीब परिवार को प्रोत्साहन राशि देकर सक्षम बनाना 
  • समाज में पुत्री के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु
  • कन्या भ्रूणहत्या को रोकना 
  • बाल विवाह को रोकना 
  • बेटियों को समान अधिकार देना

शादी अनुदान योजना का लाभ

  • इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के निवासी ही ले सकते हैं |
  • बिटिया की शादी के लिए 51000 रु० का लाभ मिलेगा |
  • परिवार की दो लड़कियों को ही इस योजना का लाभ होगा
  •  अंतर्जातीय विवाह करने की दशा में सरकार द्वारा  55000 रु० मिलेंगे
  • सामूहिक विवाह की दशा में 5000 रु० प्रति जोड़े को मिलेंगे
  • सभी धनराशि सीधे बैंक खाते में मिलेगी

शादी प्रमाण पत्र कैसे बनवाए जानने के लिए क्लिक करें

शादी अनुदान राशि

जो  लाभार्थी  इस योजना के लिए आवेदन करता  हैं  उसे  शादी अनुदान राशि के रूप में सरकार द्वारा 51000 रुपये सीधे उसके खाते में जमा किए जाते हैं |

ग्रामीण परिवार जिनकी वार्षिक आय 46080 रुपये है और शहरी परिवार जिनकी वार्षिक आय 56460 रुपये है | ऐसे परिवार शादी के तीन महीने पहले या शादी के तीन माह बाद तक आवेदन कर सकते हैं |

शादी अनुदान नियम क्या है ?

इस योजना का लाभ लेने हेतु आपको शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं | सबसे पहले इसकी योजना की पात्रता क्या है , इसमें क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे इसकी पूरी डिटेल देखें और ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाये |

ऑनलाइन आवेदन हेतु आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करा सकते हैं | 

विवाह हेतु अनुदान की पात्रता क्या है ?

SHADI ANUDAN FORM ONLINE करने से पहले जान लेते हैं इसकी पात्रता क्या है –

  • लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • ग्रामीण क्षेत्रों के परिवार की वार्षिक आय 46080 रुपये तथा शहरी क्षेत्रों के परिवार की वार्षिक आय 56460 से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • कन्या की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • वर की आयु भी 21 वर्ष से कम न हो |
  • आवेदक अनुसूचित जाति , जन जाति , पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग से होना चाहिए |

शादी अनुदान में कौन कौन से कागज लगते हैं

कन्या विवाह अनुदान के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है 

  • पहचान पत्र ( जैसे – आधार कार्ड , वोटर कार्ड )
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक 
  • शादी कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • कन्या व वर का फोटो ( पासपोर्ट साइज़ )
  • कुटुंब परिवार की नक़ल ( यदि लागु हो )

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

यदि जन सेवा केंद्र के जरिये आवेदन करते हैं तो – 

  • नज़दीकी जन सेवा केंद्र पर जाएँ |
  • अपने सभी दस्तावेज़ को देकर शादी अनुदान फॉर्म भरवाये

यदि स्वयं फॉर्म ऑनलाइन कर रहे हैं तो निम्न चरण अपनाएं –

SHADI ANUDAN FORM ONLINE
  • अपने वर्ग का चयन कर नया पंजीकरण करें |
  • फिर एक नया टैब खुलेगा जिसमे सारी जानकारी भरने के बाद उसे सबमिट कर दे |

उसके बाद एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिसे सुरक्षित रख ले |

पुरी  तरह से फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उसका प्रिंट निकाल ले और अपने नज़दीकी BLOCK या पंचायत भवन कार्यालय में जमा कर दें |

sadi anudan आवेदन संशोधन कैसे करें ?

विवाह हेतु अनुदान के फॉर्म को भरते समय यदि कोई भी गलती हो जाती है तो उसे निचे बताये गए नियम के जरिये सुधार कर सकते हैं –

  • सबसे पहले ऑफिसियल साईट पर जायें  |
SHADI ANUDAN FORM ONLINE
  • आवेदन पत्र संशोधन / फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने नया फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको एप्लीकेशन नंबर , बैंक खाता नंबर व पासवर्ड जो पंजीकरण के समय मिला है उसे भरना होगा |
  • फिर पूरा विवरण खुल जायेगा और जहाँ भी गलती है उसे सुधार कर फिर से सबमिट कर फाइनल प्रिंट ले लें |

शादी अनुदान की स्थिति कैसे देखें?

यदि आपने शादी अनुदान हेतु आवेदन किया है और अपनी स्थिति देखना चाहते हैंतो निम्न चरण अपनाएं 

  • सबसे पहले ऑफिसियल साईट आर जाएँ 
  • होम पेज खुल जाने के बाद आवेदन पत्र की स्थिति का एक बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करें 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन पेज ओपन हो जायेगा जिसमे सारी जानकारी भरें
  • इसके बाद लॉग इन करने पर आपके सामने आवेदन पत्र की स्थिति आ जाएगी |

शादी अनुदान फॉर्म डाउनलोड पीडीऍफ़

यूपी विवाह अनुदान योजना का फॉर्म भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देशों को एक बार ध्यान से पढ़ ले जो निचे दिए गए हैं –

Sadi Anudan आवेदन पत्र कैसे प्रिंट करें?

आपके द्वारा विवाह अनुदान योजना फॉर्म को  पूरी तरह से भरने  के पश्चात् सबमिट करने पर आपका आवेदन पूरा हो जायेगा | आवेदन पत्र को प्रिंट करने के लिए निम्न तरीके को अपनाएँ

  • सबसे पहले शादी अनुदान के होम पर जाएँ 
  • होम पेज पर आपको आवेदन पत्र प्रिंट का बटन दिखेगा 
  • इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन पेज खुल जायेगा |
  • अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर , बैंक अकाउंट नंबर ,पासवर्ड भरना होगा 
  • निचे अंत में आपको कैप्चा भरने के बाद लॉग इन पर क्लिक करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं |
  • प्रिंट फॉर्म को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें

शादी अनुदान आवेदन कब तक मान्य रहता है?

Sadi anudan फॉर्म को शादी होने के तीन महीने पहले से ही भर सकते है या फिर बाद में भी भर सकते हैं | यदि आप पहले भरते हैं तो इस प्रकार यह आवेदन अधिकतम 6 महीनो तक मान्य होगा |

परन्तु यदि आप शादी के बाद भरते हैं तो इसकी अवधि 3 महीनों तक ही होगी | अवधि की गणना शादी की तारीख पर निर्भर करेगा | यानी की आप शादी की तारीख से 3 महीने पहले और 3 महीने बाद तक आवेदन कर सकते हैं | और फॉर्म भरने के 1 महीने के अंदर आपका पैसा आपके द्वारा दिए गए खाते में जमा हो जायेगा |

Sadi Anudan Helpline Number

यदि आपने शादी अनुदान फॉर्म भरा है या भरने वाले हैं और आपको कोई समस्या आ रही है तो आप निम्न नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं या हमे कमेंट कर सकते हैं |

सामान्य जाति , अनुसुचित जाति , अनुसुचित जन जाति  वर्ग हेतु 

1800 41 9001

अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 

1800 180 5131

अल्पसंख्यक वर्ग हेतु 

0522-2286199

तो , दोस्तों आशा करता हूँ की इस लेख को पढने के बाद आपको shadi anudan form online के विषय में पूरी जानकारी हो गयी है , अगर फिर भी कोई समस्या या सुझाव है तो हमे कमेंट करें |

SADI ANUDAN UP से संबंधित कुछ प्रश्न जो अक्सर पुछे जाते हैं –

शादी अनुदान के लिए कितनी राशि मिलती है ?

शादी अनुदान हेतु अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग अनुदान राशि है परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार से 51000 हजार रुपये मिलते हैं , जो सभी जाति के लिए है |

क्या शादी अनुदान योजना बंद हो गई है?

बड़े पैमाने पर हो रहे फर्जीवाड़े को देखते हुए फिलहाल sadi anudan yojana पर रोक लगा दी गयी है

कन्या विवाह का पैसा कैसे मिलेगा?

अनुदान राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे जमा हो जाति है जो PFMS के जरिये होता है |

शादी अनुदान के लिए आय कितनी होनी चाहिए?

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 46080 रुपये वार्षिक व शहरी क्षेत्र के लिए 56460 वार्षिक निर्धारित की है |

क्या शादी के बाद भी शादी अनुदान फॉर्म भर सकते हैं?

जी हाँ | शादी के तीन महीने के भीतर आप शादी अनुदान फॉर्म भर सकते हैं

shadi anudan form कब तक भरा जा सकता है ?

विवाह हेतु सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन शादी के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक भरा जा सकता है|

शादी अनुदान के लिए आयु सीमा क्या है ?

कन्या की आयु 18 वर्ष से कम न हो तथा वर की आयु 21 वर्ष से कम न हो |

इसे भी पढ़ें

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज 2023 :  ration card ke liye document

(IGRSUP) जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी उत्तर प्रदेश 2023

बैंक सखी ऑनलाइन फॉर्म 2023:ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

विवाह पंजीयन हेतु आवेदन पत्र कैसे भरे? Marriage Certificate in up 2023

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन कैसे करें

 

4 thoughts on “उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना 2023 : SHADI ANUDAN FORM ONLINE UP”

Leave a Comment