JAN DHAN YOJANA LIST 2023 | जन धन योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें | जन धन योजना क्या है ? जन धन योजना लिस्ट 2023

जन धन योजना लिस्ट 2022 में जबकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व परेशान है ऐसे में यह योजना भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई है | सरकार ने अप्रैल से जून तक हर महीने प्रधानमंत्री जन धन योजना के जरिये 500 रुपये देने का फैसला लिया |
जनधन खाते में पैसे कब आएंगे ?
सरकार ने गरीब परिवार की महिलाओं के प्रधानमंत्री जनधन योजना तहत खोले गए खाते में 500 रुपये हर महीने देने की घोषणा की जो अप्रैल 2020 से लागु हुआ |
लेकिन दुसरे lockdown जो फ़रवरी २०२1 से चल रहा है इसमें सरकार ने अभी तक कोई भी घोषणा नहीं की है न ही कोई पैसा अभी तक जारी किया है
निम्न तारीख को खाते के अंतिम अंक के अनुसार पैसे भेजे गए थे जिनका विवरण निम्न है –
खाते का आखिरी अंक | जमा होने की तारीख |
0 व 1 | 04/05/2020 |
2 व 3 | 05/05/2020 |
4 व 5 | 06/05/2020 |
6 व 7 | 08/05/2020 |
8 तथा 9 | 11/05/2020 |
PRADHANMANTRI JANDHAN YOJANA List
सरकार ने कोविड – 19 जैसी महामारी के समय PMJDY खाते में 500 रुपये तीन महीने तक लगभग 20 करोड़ महिलाओं के खाते में भेजे | अब जब पुरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गयी है ऐसे में नहीं लगता की सरकार आगे भी इन खातों में पैसे भेज सकती है |
यदि आपने भी जन धन खाता खुलवा रखा है या अभी तक आप नहीं खुलवा पाए हैं तो चलिए हम आपको जन धन खाता कैसे खोले इसके लाभ क्या हैं इससे जुडी सारी जानकारी विस्तार से देंगें |
इसे भी पढ़े : शादी अनुदान योजना
जन धन योजना कब शुरू हुआ?
प्रधानमंत्री धन जन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 की और यह 28 अगस्त 2014 को पूरे देश के लागू हो गया | लगभग 1.5 करोड़ खाते तो पहले दिन ही खोले गए |
जन-धन खाता शून्य खाता है यह बिना किसी जमा के भी खुल सकता है | जन धन खाता खोलने के साथ ही आपको कई सारी सुविधाएँ मिलती हैं |
PMJDY खाते में मिलने वाले लाभ
PM JAN DHAN खाता खोलते ही आप सरकार द्वारा संचालित कई ऐसी योजनायें के लिए स्वयं ही पात्र हो जाते हैं फिर भी कई सारी सुविधाएँ हैं जो निम्न हैं –
- 1 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा
- 30000 रुपये तक का मृत्यु कवर जो नॉमिनी को देय
- रुपे डेबिट कार्ड
- 10000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट सुविधा
- जीरो बैलेंस रखने की सुविधा
- सरकार द्वारा संचालित योजना का सीधे DBT से लाभ
- जमा धन पर ब्याज
JAN DHAN खाता कैसे खोले ?
आप अभी तक जन धन खाता नहीं खोले हैं तो निचे बताये गए तरीके अपना कर जन – धन खाता खुलवा सकते हैं और सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं |
- सबसे पहले नजदिकी बैंक , CSP , बैंक मित्र से संपर्क करें |
- बैंक या CSP से आपको एक फॉर्म मिलेगा |
- दिए गए फॉर्म को पूरे विवरण सहित भरकर जमा करें
- ऐसे आप को एक या दो दिन बाद आपका खाता नंबर मिल जायेगा |
आप दिए गए लिंक से फॉर्म को भरके जमा कर भी खाता खुलवा सकते हैं
फॉर्म अंग्रेजी में फॉर्म हिंदी में
PMJDY खाता खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज
जन – धन खाता खोलने हेतु यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आप बिना कोई पैसा जमा किये ही खाता खोलवा सकते हैं , यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो निम्न दस्तावेज देकर भी आप खाता खुलवा सकते हैं –
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- नरेगा जॉब कार्ड
यह पढ़े : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट | घर मिलेगा या नहीं चेक करें
ओवर ड्राफ्ट योजना क्या है?
इसका मतलब खाते में पैसा न होने पर भी आप पैसा ले सकते हैं यह लोन की तरह ही एक सुविधा है जो बैंक देता है | केंद्र सरकार ने जन धन खातों की ओवरड्राफ्ट सीमा बढ़ाकर 5000 से 10000 रुपये तक कर दी है |
एडवांस में पैसा निकालने हेतु आपका खाता 6 महीने तक पुराना होना चाहिए | अगर आपको खाता खुलवाए 6 महीने से अधिक हो चुके हैं तो आप ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ ले सकते हैं |
PM JAN DHAN YOJANA LIST KAISE DEKHE?
- सबसे पहले PFMS की ऑफिसियल साईट पर जाएँ |
- आपके सामने स्क्रीन ओपन होगी जिसमे अपने बैंक के पहले कुछ शब्द डालें |(जैसे -UNION)
- फिर निचे अपना ACCOUNT नंबर डालें |
- निचे दुबारा ACOOUNT नंबर CONFIRM करें |
- फिर निचे CAPCHA डालकर SEARCH बटन पर क्लिक करें |
- आपके सामने न्यू स्क्रीन में पैसे आने का डेट , योजना का नाम आदि दिख जायेगा |
पुराने खाते को जनधन खाते में कैसे बदले
यदि आपके पास पहले से ही बैंक खाता है और आप जन धन योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको को नया खाता खोलने की जरुरत नहीं है आप पुराने खाते को ही जन धन खाते में बदल सकते हैं |
- आप अपने बैंक शाखा में जाएँ और RUPAY DEBIT CARD का फॉर्म भरकर जमा कर दे |
- साथ में जनधन खाते का फॉर्म भी जमा कर दें |
- इसके बाद आपके पुराने खाते को ही जन धन खाते में बदल दिया जायेगा
मोबाइल से खाते बैलेंस कैसे चेक करें
यदि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक है तो जैसे ही पैसे आपके खाते में जमा होगा वैसे ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मेसेज प्राप्त हो जायेगा |
आप मिस्ड कॉल के जरिये भी अपना बैलेंस पता कर सकते है |
- SBI के खाता धारकों के लिए 9223766666 पर मिस्ड कॉल दें |
- जिनका भी खाता यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया में है वे 9223008586 पर मिस्ड कॉल करें |
सभी जन धन योजना अकाउंट मोबाइल रजिस्ट्रेशन बैंक से लिंक हो जाने पर आपको आपके खाते से संबंधित सारी जानकारी आपके मोबाइल पर ही मिलती रहेगी बिना बैंक गए |
प्रधानमंत्री जन धन योजना टोल फ्री नंबर
प्रधानमंत्री जन धन योजना लिस्ट 2020 से संबंधित यदि कोई समस्या है तो आप बे झिझक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं –
1800 11 0001
1800 180 1111
इस तरह आप जन धन योजना लिस्ट 2023 की पूरी जानकारी ले सकते हैं | आशा करता हूँ मेरे द्वारा इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी | यदि आपका कोई सुझाव हो या कोई भी शिकायत हो तो हमे कमेंट करें |
jan dhan yojana FAQ
प्रश्न – जन धन अकाउंट क्या है?
उत्तर – जन धन योजना के तहत बैंक में मुफ्त में खोला गया खाता है जिसमें कोई भी मिनिमम बैलेंस की आवश्यकता नहीं है |
प्रश्न – जनधन अकाउंट कैसे खोलें?
उत्तर – जनधन खाता आप किसी बैंक (चाहे प्राइवेट ही हो ) में खोल सकते हैं या फिर किसी नजदीकी CSP बैंक मित्र से भी अपना आधार कार्ड और फोटो देकर खुलवा सकते हैं |
प्रश्न – जनधन खाते में ओवरड्राफ्ट कैसे मिलेगा?
उत्तर – इस खाते से ओवरड्राफ्ट लेने के लिए आपका खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए | ऐसा होने पर आप ओवरड्राफ्ट का फॉर्म भरकर 10000 रु० तक का पैसा एडवांस में ला सकते हैं |
प्रश्न – जन धन योजना का लाभ कैसे ले?
उत्तर – इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट ओपन करना होगा फिर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
प्रश्न – जन धन खाता कौन से बैंक में खुलेगा?
उत्तर – जनधन खाता किसी भी बैंक CSP / बैंक मित्र से फ्री में खुलवा सकते हैं |
प्रश्न – जनधन खाता कौन खोल सकता है?
उत्तर – कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 10 वर्ष से अधिक हो वह जनधन खाता खुलवा सकता है |
क्या मैं अभी जन धन खाता खोल सकता हूं?
जी हाँ आप जन खाता किसी बैंकिंग कार्य दिवस में खोल सकते है
जनधन खाते से 1 महीने में कितने पैसे निकाल सकते हैं?
जन धन खाते से 1 महीने में अधिकतम 10000 रु निकाल सकते हैं
इसे भी पढ़े
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है और इसके क्या लाभ है?
Thanks sir your site very helpfull full
Nice
You have given very good information in this article. Which I have liked very much. your blog is trusted.
Thanks…
sir mera naam navin nath jogi me gav me rahta hu kya me bhi is yojana ke liye aavedn kar saktahu kya jarur bataye
ji haa