ayushman bharat yojana registration online process , आयुष्मान भारत योजना ,|Ayushman Bharat Yojana Registration

Ayushman Bharat Yojana Registration कैसे करें? अक्सर ये सवाल पूछा जा जाता है लेकिन आधी अधूरी जानकारी के चलते जिनका नाम इस लिस्ट में होता है वे भी अपना Golden Card नहीं बनवा पाते हैं |
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में 50 करोड़ देशवासियों को प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने का लक्ष्य है और अब तक 12 करोड़ से भी ज्यादा लोगों का कार्ड बनाया जा चुका है |Ayushman Bharat Yojana Registration कैसे करें ? पात्रता क्या है ? लाभ क्या क्या हैं? आदि की पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी अत : इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |
आयुष्मान भारत योजना क्या है?
आयुष्मान भारत केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक स्वास्थ्य योजना है इसकी शुरुआत 01 अप्रैल 2018 में हुई | इस योजना में चयनित लाभार्थियों को 5 लाख रु० तक का मुफ्त स्वास्थ्य बिमा का लाभ मिल सकेगा |
2011 जनगणना के अनुसार 10 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित था जो बाद में 50 करोड़ कर दिया गया |
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभ
- प्रत्येक लाभार्थी परिवार को हर साल मिलेगा 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा
- इसकी सूची में शामिल किसी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में इलाज की सुविधा
- बिना किसी भी नकद भुगतान का इलाज
- ऑपरेशन , सभी जाँच , दवाएँ आदि सभी मुफ्त
- सभी पुराने रोग भी इस योजना में सम्मिलित
आयुष्मान भारत की पात्रता एवं शर्तें
- ऐसे परिवार जिनके पास कच्चे मकान हों
- परिवार में कोई वयस्क सदस्य जिसकी आयु 16-59 के बीच हो
- परिवार की मुखिया महिला हो
- भूमिहीन परिवार
- अनु सूचित जाति / जन जाति परिवार
- मजदुर परिवार
- दिव्यांग व्यक्तियों वाले परिवार
प्रधानमंत्री जन धन योजना
Ayushman Bharat Yojana Registration में मिलने वाली सुविधाएँ
- मुफ्त जाँच की सुविधा
- मुफ्त दवाएँ
- डिलीवरी की सुविधा
- जच्चा बच्चा केंद्र की सुविधा
- नाक , कान और गला रोग की सुविधा
- ऑपरेशन की सुविधा
ये सभी सुविधाएँ एवं लाभ सरकार द्वारा संबद्ध अस्पतालों में उपलब्ध है | जो भी इस योजना के लाभार्थी है या जिनका भी नाम इस लिस्ट में है वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
Ayushman bharat yojana list 202
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया ,बाद में इसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को भी शामिल कर दिया गया |
जिससे यह योजना पुरे विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना हो गयी | इसका कार्यान्वयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा किया जाता है |
2020 में जब कोरोना जैसी महामारी का दंश पूरा विश्व झेल रहा है तो इस योजना से कोरोना का इलाज भी हो सकेगा |
आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें?
आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे देखें? यदि आप भी इस प्रश्न का उत्तर ढूँढ रहे है तो निचे दिए गए चरण अपनाएं |
- सबसे पहले ऑफिसियल साईट क्लिक करें पर जाएँ
- अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डाले ( 2018 जनगणना )
- मोबाइल पर प्राप्त OTP को डालें
- जैसे ही आप OTP डालकर सबमिट करेंगे फिर आपके सामने एक सर्च आप्शन खुल जायेगा
- अपना राज्य चुने , फिर जैसे आप सर्च करना चाहते है उसका चुनाव करें ( नाम से , राशन कार्ड नंबर से , मोबाइल से )
- नाम से देखना चाहते हैं तो अपना नाम , पिता का नाम , माता , पत्नी का नाम , उम्र , लिंग , जिला आदि का चुनाव कर खोजे पर क्लिक करें
- अब आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी
- यदि पूरी स्क्रीन खाली है तो इसका मतलब आपका नाम लिस्ट में नहीं है |
नोट : यदि आप मोबाइल नंबर नहीं जानते हैं तो राशन कार्ड एक बढ़िया विकल्प है |
Ayushman bharat yojana hospital list kaise dhekhe?
- पहले ऑफिसियल साईट पर जाएँ या दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
https://hospitals.pmjay.gov.in
- अपना राज्य , जिले का नाम , अस्पताल का प्रकार ( प्राइवेट या सरकारी ) , विभाग का चुनाव करें
- फिर सर्च पर क्लिक करते ही आपको उस hospital की पूरी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर , सुविधाएँ कौन कौन सी हैं आदि की पूरी जानकारी मिल जाएगी |
आयुष्मान भारत में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- आवेदक के पुरे परिवार का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र (वोटर आईडी)
ayushman bharat yojana registration online process
आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे मिलेगा? अक्सर लोग पूछते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना में रजिस्ट्रेशन करना होगा |
पंजीकरण के लिए निम्न चरण अपनाएं –
- अपने नजदीकी जन सेवा (CSC) केंद्र पर जाएँ
- अपना दस्तावेज़ जमा करें
- इसके बाद जन सेवा केंद्र संचालक आपका पात्रता सुनिश्चित करेगा
- तत्पश्चात यदि पात्र होंगे तो आपका पंजीकरण करके पंजीकरण नंबर प्रदान करेगा
- फिर एक से दो सप्ताह के अंदर आपका golden card मिल जायेगा |
आयुष्मान भारत योजना के नारे
बीमार ना रहेगा अब लाचार,
बीमारी का होगा मुफ्त उपचार
आयुष्मान भारत मिशन
आयुष्मान कार्ड योजना ऑनलाइन पंजीकरण टोल फ्री नंबर
ayushman bharat yojana registration online process से संबंधित कोई भी समस्या हो या इस योजना के बारें कुछ जानना चाहते है तो सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है |
- 1800 111 565
- 14555
आशा करता हूँ मेरे द्वारा ayushman bharat yojana registration online process के विषय में दी गयी जानकारी आपके सारे सवालों का जवाब दे देगी | यदि फिर भी कोई सुझाव हो तो कमेंट करें |
FAQ
प्रश्न – आयुष्मान भारत योजना के तहत क्या पैर का ऑपरेशन करवा सकते हैं?
उत्तर – जी हाँ , आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख तक का इलाज करा सकते हैं
प्रश्न – क्या आयुष्मान भारत योजना 60000 हजार तक ही सीमित है?
उत्तर – जी नहीं
प्रश्न – आयुष्मान भारत योजना की आखिरी तारीख कब है?
उत्तर – इस योजना की आखिरी तारीख निर्धारित नहीं की गयी है
प्रश्न – आयुष्मान कार्ड एक राज्य से दुसरे राज्य में वैध है क्या ?
उत्तर – जी हाँ , aushman card पुरे भारत में मान्य है