Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana List: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट

जैसा की आप सभी जानते हैं की कोरोना महामारी के चलते पुरे देश में लाकडाउन मार्च से ही लागू है ऐसे में सभी कल कारखाने, कंपनी सब बंद हैं जिसके कारण बेरोजगार की एक जटिल समस्या उत्पन्न हो गयी है |

 लम्बे समय से जारी लाक डाउन की वजह से लोगों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गयी जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने   pradhan mantri garib kalyan yojana की शुरुआत की | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों को मुफ्त में अनाज देने की रुपरेखा तैयार की गयी |

Pradhan mantri garib kalyan yojana list से सम्बंधित पूरी जानकारी आज मैं आप सबको इस पोस्ट दूँगा|

PM GARIB KALYAN ANN YOJANA 

शुरुआत में यह योजना केवल तीन महीने (अप्रैल , मई एवं जून ) तक ही लागू थी , जिसकी समय सीमा 30 जून को समाप्त हो गयी इसके बाद सरकार ने लाक डाउन को देखते हुए इस योजना को पांच महीने ( नवम्बर ) तक के लिए बढ़ा दिया है |गरीब कल्याण अन्न योजना  में अब तक 93 % अप्रैल में , 91% मई में व 71% जून में लाभार्थियों को 116 लाख मीट्रिक टन अनाज केंद्र सरकार ने दिया जो राज्य सरकार के माध्यम से लाभार्थियों को वितरण किया गया |

 आगे भी यह योजना दीपावली छठ पूजा तक लागू रहेगी |

pm garib kalyan yojana new uppdate

23 जून 2021 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया की इस योजना को 30 नवम्बर 2021 तक बढ़ाया जाये | जिसके बाद रास्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के सभी पात्र व्यक्तियों को 30 नवम्बर 2021तक अतिरिक्त राशन की आपूर्ति की जाएगी | इस योजना के चौथे चरण में लगभग 26000 करोड़ रूपये से अधिक का खर्च आने का अनुमान है |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

इस योजना में प्रत्येक गरीब परिवार के हर सदस्य को 5 किलो चावल या गेहूँ एवं साथ ही साथ 1 किलो चना दाल फ्री मिलता है | PM GARIB KALYAN YOJANA पर सरकार का कुल खर्च लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये होगा | जिसमें लगभग 81 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा |

PRADHAN MANTRI GARIB KALYAN YOJANA LIST 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की लिस्ट के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अन्य कई योजनायें जो पहले से चल रही हैं उनकी भी लिस्ट जारी की | उन सभी योजनाओं के बारे में निचे विस्तार से दिया गया है |

जन धन खाता 

सरकार ने अप्रैल , मई एवं जून के इन तीन महीनों में लगभग 20 करोड़ गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में हर महीने 500 – 500 रुपये जमा किया जिस पर  लगभग 30 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए |

PM KISAN SAMMAN NIDHI 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया की इस दौरान 18000 करोड़ रुपये लगभग नौ करोड़ किसानों के खाते में जमा किया गया, जो समय से पहले ही अग्रिम रूप में हुआ|

फ्री में मिला गैस सिलिंडर 

उज्ज्वला योजना के तहत सरकार ने लाभार्थियों के खाते में हर महीने (अप्रैल से जून तक  ) उनके बैंक खाते में रुपये जमा कराये जिससे लोगों को मुफ्त में LPG Gas मिल सके |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना Online

Pm ration subsidy yojana के जरिये सभी राज्य सरकारों ने लॉक डाउन से पैदा हुई स्थिति से निपटने हेतु अपने – अपने राज्य के नागरिकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ पहुँचा रहे हैं | 

 इस योजना को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के माध्यम से सभी परिवारों तक पहुँचाया जा रहा है ,ताकि प्रवासी मजदुर जो काम बंद होने के कारण बेरोजगार हो गए हैं , जिससे उनके सामने भुखमरी की समस्या आ गयी है |

सरकार द्वारा मिलने वाले अनाज से इस समस्या का बहुत हद तक हल निकला है |pradhan mantri garib kalyan yojana list के लिए कोई ऑनलाइन फॉर्म भरने की जरुरत नहीं है यह पुराने राशन कार्ड पर ही लागू है |

गरीब कल्याण योजना के साथ सरकार द्वारा की गयी अन्य घोषणा 

  • किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये भेजे गए |
  • कोरोना महामारी में कार्य करने वाले डॉक्टर , नर्स , कर्मचारियों को 50 लाख तक का बीमा 
  • 500 रुपये जन धन के तहत महिलाओं के खाते में भेजे गए 
  • उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में सीधे जमा की गयी राशि |
  • तीन महीने के लिए 1000 रुपये सरकार द्वारा विकलांग , विधवा एवं वृद्धा पेंशन के रूप में दिए गए 
  • अप्रैल, मई एवं जून का कर्मचारियों का EPF सरकार भरेगी |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभ 

  • देश में राशन कार्ड धारकों के हर सदस्य को 5 किलो गेहूँ या चावल नवम्बर तक मुफ्त मिलेगा |
  • मुफ्त मिलने वाला राशन हर महीने मिलने वाले राशन के अतिरिक्त होगा |
  • अनाज के साथ साथ 1 किलो चना की दाल भी मिलेगी |
  • महिलाओं के जन धन खातों में 500 रुपये अप्रैल से जून तक 3 महीने तक मिलेंगे |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ऑनलाइन फॉर्म

इस योजना के का लाभ लेने के लिए आपको कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है | सरकार द्वारा पहले से जारी pradhan mantri garib kalyan yojana list में हर राशन कार्ड धारक  इसका स्वत: ही पात्र होगा | यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप निचे लिंक से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं |

राशन कार्ड के लिए आवेदन करें

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का हेल्पलाइन नंबर

यदि आपके पास पहले से राशन कार्ड मौजूद है और आप को राशन मिल लेंगे कोई परेशानी है या कोटेदार राशन देने से आनाकानी कर रहा है तो आप नीचे दिए गए नंबरों को डायल करके उसकी शिकायत कर सकते हैं |

दोनों ही नंबर निशुल्क है कॉल कर रहे हैं कोई चार्ज नहीं लगेगा

1800-180-2087

           1800-212-5512

दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने आपको pradhanmantri garib kalyan yojana list के बारें में पूरी जानकारी दी है | आप इस योजना का लाभ आसानी से ले सकते हैं | यदि फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

गरीब कल्याण योजना से सम्बंधित कुछ प्रश्न 

प्रश्न 1 – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है?

उत्तर – कोरोना जैसी महामारी के दौर में प्रधानमंत्री द्वारा जारी एक कल्याणकारी योजना है जिसमें 5 किलो मुफ्त अनाज , किसान सम्मान निधि में 2000 रुपये , पेंशन में 1000 रुपये , 50 लाख का कोरोना वारियर्स बीमा आदि शामिल है |

प्रश्न 2 – गरीब कल्याण योजना में कितना अनाज मिलता है ?

उत्तर – इस योजना में 5 किलो हर सदस्य को गेहू या चावल व 1 किलो चना की दाल मुफ्त मिलता है |

 प्रश्न 3 – गरीब कल्याण योजना में नाम कैसे चेक करें ?

उत्तर – pm garib kalyan yojana में ऑनलाइन आवेदन की जरुरत नहीं हैं इसमें अपना नाम देखने के लिए अपने राज्य, ग्राम पंचायत की राशन कार्ड लिस्ट , किसान सम्मान निधि लिस्ट , पेंशन लिस्ट को चेक करें |

प्रश्न 4 – जनधन खाते में कितना पैसा मिलता है ?

उत्तर – जनधन खाते में महिला लाभार्थियों को अप्रैल , मई व जून तक 500 रुपये मिले यह सिर्फ इन तीन महीनो तक ही था |

प्रश्न 5 – मुफ्त राशन कब तक मिलेगा ?

उत्तर – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के तहत नवम्बर तक मुफ्त राशन मिलेगा जो प्राय: हर महीने की 20 तारीख के बाद ही मिलता है |

 प्रश्न 6 – गरीब कल्याण योजना का आवेदन कैसे भरें ?

उत्तर –  pradhan mantri garib kalyan yojana का लाभ लेने के लिए कोई भी आवेदन करने के कोई आवश्यकता नहीं हैं यह पूर्व में शुरू की योजना का ही विस्तार रूप है |

Leave a Comment