किसान सम्मान निधि योजना में आवश्यक दस्तावेज

किसान सम्मान निधि योजना में आवश्यक दस्तावेज : जैसा की आप जानते हैं किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट के तहत 2000 रुपये किसानो के खाते में सरकार द्वारा हर तीन महीने में भेजे जाते हैं | अब तक 5 किश्त सरकार द्वारा जमा की जा चुकी है | सरकार अगली किश्त 1 अगस्त से जमा करने जा रही है |

किसान सम्मान निधि की 10 किश्त जारी

किसान सम्मान निधि कि 10 किश्त ०१ जनवरी 2022 को जारी कर दी गई । इसकी जांनकारी प्रधानमंत्री ने एक विडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिए दी ।इस मौके पर कुल 20946 करोड रुपये लगभग १० करोड किसानो के खाते में भेजी गई

Kisan Samman Nidhi : 8वीं किश्त जारी

सरकार ने किसानों के खाते में किसान सम्मान योजना की राशि 14 मई 2021 को जारी कर दी| 9,50,67,601 पंजीकृत किसानों के खाते में लगभग 21 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खाते में भेजे गए |

इससे पहले इस योजना की ७वीं किश्त 25 दिसम्बर 2020 को 9 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 18000 करोड़ रुपये भेजे गए थे|

क्या है प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना ?

यह योजना भारत के लघु व गरीब किसानो को आर्थिक मदद प्रदान करती है |भारत के ऐसे छोटे किसानो को इस योजना के अंतर्गत रु० 6000 वार्षिक तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाती है, जो प्रत्येक 4 महीने में रु० 2000 के रूप में होती है |

प्रधान मंत्री किसान सम्मान  योजना की आवश्यकता

भारत कृषि प्रधान और विशाल आबादी वाला देश है| यहाँ अधिकतर किसान छोटे व सीमांत हैं जिससे उनकी कृषि उपकरणों , खाद , बीज , कीटनाशक आदि खरीदने हेतु यह योजना उन किसानो की आर्थिक मदद प्रदान करती है|

प्रधान मंत्री किसान सम्मान  निधि योजना लिस्ट की शुरुआत

केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 01 फरवरी 2019 को प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना की घोषणा की गयी | कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 24 फ़रवरी 2019 से पूरे देश में लागू कर दिया गया |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट का लाभ कैसे उठाएं ?

वे सभी भारतीय नागरिक जो निम्न शर्ते पूरी करता हो , इस योजना का पात्र होगा –

  • कोई भी भूमि धारक किसान 
  • सम्बंधित परिवार का कोई भी सदस्य जो निम्न श्रेणी से हो
  • सभी पेंशनर जिनकी मासिक पेंशन रु० 10000/- या अधिक हो जो निम्न श्रेणी से हो

आदि इस योजना में आवेदन कर सकते हैं |

इस  योजना के फायदे

सभी पात्र लाभार्थियों को रु० 6000 वार्षिक तीन किश्तों में प्रत्येक चार माह पर रु० 2000 उनके द्वारा दी गए बैंक या डाकघर के खाते में सरकर द्वारा सीधे दिया जाता है जिससे किसानो को सीधे लाभ पहचता है |

  यह भी पढ़ें :  अटल पेंशन योजना 

किसान सम्मान निधि योजना में आवश्यक दस्तावेज

  • खतौनी की नक़ल
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति 
  • आधार कार्ड की छायाप्रति 
  • मोबाइल नंबर 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

  • यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलायी जाती है 
  • एक व्यक्ति केवल एक ही बार इस योजना का लाभ ले सकता है
  • यह योजना केवल भारतीय नागरिक के लिए ही है
  • अब तक सरकार द्वारा 5 क़िस्त जारी की जा चुकी है 
  • इस योजना में लगभग 8 करोड़ किसानो को 16146 करोड़ रु० भेजे जा चुके है.
  • कोई भी व्यक्ति जिसने अंतिम मूल्यांकन वर्ष में अपने आयकर का भुगतान किया है, इस योजना के तहत पात्र नहीं होगा |

आवेदन कैसे करें ?

 पात्र किसान या आवेदक को सभी दस्तावेज को अपने गाँव या क़स्बे के पटवारी/ लेखपाल को देकर अपना आवेदन करा सकता है |

आवेदक स्वयं भी online portal पर जाकर आवेदन कर सकता है या करा सकता है | 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया –  

ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें – 

  • पंजीकरण करने के लिए  साइट पर जाएँ –     पंजीकरण करें 
  • अपना आधार नंबर डाले , कैप्चा डाले फिर click here to continue बटन पर क्लिक करें 
  • फिर नई विंडो में सारी जानकारी को भरे और submit पर क्लिक करे.
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद उसका प्रिंट निकाल कार भविष्य के लिए सुरक्षित रखें |
  • स्टेटस चेक करने के लिए –  क्लिक करे
  • अपना आधार नंबर डाले फिर कैप्चा डाले और search बटन पर क्लिक करे.
पेमेंट की स्थिति जाने क्लिक करें 
ऑफीसिअल साइट पर जाएँ क्लिक करें 

किसी भी सहायता हेतू PM KISAN की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं |

पीएम-किसान हेल्पलाइन नं 

155261/1800115526 (टोल फ्री)

2 thoughts on “किसान सम्मान निधि योजना में आवश्यक दस्तावेज”

  1. सातवीं क़िस्त 25 दिसम्बर 2020 को आने वाली है क्या सर कृपया जानकारी दें

    Reply

Leave a Comment