ग्राम पंचायत आवास लिस्ट कैसे देखें 2024: PM Awas Yojana Gramin List

ग्राम पंचायत आवास लिस्ट कैसे देखें :  देश के ऐसे गरीब परिवार जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है,  उन्हें आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास योजना) के द्वारा पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध  कराया जा रहा है|

Gram panchayat awas yojana के इस आर्टिकल में आज हम किसी भी गांव में ऐसे पात्र लाभार्थी जिनके पास उनका स्वयं का कोई घर अथवा मकान नहीं है अथवा झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं उनकी लिस्ट देखने की जानकारी पीएम आवास लिस्ट कैसे देखें में  उपलब्ध कराएंगे | pm awas yojana list  के माध्यम से आप अपने गांव  के ऐसे  परिवारों की सूची जिनका नाम पात्रता सूची में है अथवा नहीं है, आप सब देख सकते हैं | 

ग्राम पंचायत आवास लिस्ट कैसे देखें Quick Process

  • यदि आपको गांव की आवास लिस्ट देखनी है तो सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाना होगा  जिसका लिंक नीचे दिया गया है
  • पीएम आवास योजना के ऑफिशियल साइट के होम पेज पर जाकर Stakeholder टैब कर क्लिक करेंगे | 
  • Stakeholder पर क्लिक करने से खुली डाउन लिस्ट  में  IAY /PMAYG Beneficiary  ऑप्शन पर क्लिक करेंगे | 
  • अब यह जो नया पेज खुलेगा इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा,  यदि रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो उसी के नीचे Advance search दिया हुआ है जिस पर क्लिक करें 
  • जैसे ही आप Advance search ऑप्शन चुनेंगे, एक छोटा फार्म खुलेगा जिसमें स्टेप बाय स्टेप अपना राज्य, जिला, ब्लॉक ग्राम पंचायत, योजना का नाम वर्ष एवं अन्य जानकारी  भरेंगे |  
  • अब नीचे दिए गए नीले रंग के सर्च बटन को क्लिक करेंगे 
  • सर्च बटन पर क्लिक करने के पश्चात ग्राम पंचायत के सभी पात्र लाभार्थियों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी 

अपने गांव की आवास लिस्ट कैसे चेक करें? Step by step

Step 1 –  PM AWAS OFFICIAL SITE

ग्राम पंचायत में किसका किसका आवास आया है यह जानने के लिए सबसे पहले हमें पीएम आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है | इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में pmayg.nic.in टाइप करके सर्च बटन पर क्लिक करेंगे अथवा यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप सीधे पीएम आवास की साइट पर जा सकेंगे| pmayg.nic.in

ग्राम पंचायत आवास लिस्ट कैसे देखें
ग्राम पंचायत आवास लिस्ट कैसे देखें

Step 2 – Stakeholders पर क्लिक करें 

 पीएम आवास की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाने के बाद होम पेज पर आपको स्क्रीन  पर विभिन्न विकल्प दिखाई  देने लगेंगे जिसमें Stakeholders  पर क्लिक करने से एक पट्टी खुलेगी जिसमें आपको IAY/PMAYG Beneficiary  विकल्प को चुनना होगा| 

Step 3 – Registration नंबर डालें 

 विकल्प  IAY/PMAYG Beneficiary को  चुनने  पर स्क्रीन पर एक नया सर्च बॉक्स खुलेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा  यदि रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध नहीं है तो नीचे दिए गए एडवांस सर्च ऑप्शन को क्लिक करें |

pm awas yojana
ग्राम पंचायत आवास लिस्ट कैसे देखें

Step 4 – Advanced Search फॉर्म भरें 

Advanced Search  विकल्प को चुनने के बाद एक छोटा फॉर्म भरना होगा जिसमें राज्य के सामने राज्य जिला के सामने जिला ब्लॉक के सामने ब्लॉक और ग्राम पंचायत के सामने अपने गांव का नाम इत्यादि जानकारी भरकर सर्च करें | 

gram panchayat awas list
ग्राम पंचायत आवास लिस्ट कैसे देखें

Step 5 – PM Awas List देखें 

सर्च बटन पर क्लिक करने से उस ग्राम पंचायत की प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट खुल जाएगी जिसमें उस ग्राम पंचायत के सभी पात्र लाभार्थियों की सूची  स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी| जिसमें आप आसानी से किसी भी लाभार्थी का विवरण देख सकते हैं |

प्रधानमंत्री आवास योजना 2024-25 की नई लिस्ट कैसे देखें?

नीचे दिए गए टेबल में आप अपने राज्य के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके वहां के पीएम आवास की लिस्ट देख सकते हैं 

राज्य का नामआवास लिस्ट का लिंक
Andhra Pradeshक्लिक करें 
Arunachal Pradeshक्लिक करें
Asamक्लिक करें
Chhattisgarhक्लिक करें
Gujaratक्लिक करें
Goa क्लिक करें
Haryana क्लिक करें
Himachal Pradeshक्लिक करें
Jammu and Kashmirक्लिक करें
Jharkhandक्लिक करें
Keralaक्लिक करें
Karnatakक्लिक करें
Maharashtraक्लिक करें
Madhya Pradesh क्लिक करें
Manipurक्लिक करें
Meghalaya क्लिक करें
Mizoram क्लिक करें
Odishaक्लिक करें
Punjab क्लिक करें
Rajasthanक्लिक करें
Sikkimक्लिक करें
Tamil Naduक्लिक करें
Telanganaक्लिक करें
Tripuraक्लिक करें
Uttar Pradesh क्लिक करें
Uttrakhandक्लिक करें
West Bengalक्लिक करें
ग्राम पंचायत आवास लिस्ट कैसे देखें

पीएम आवास योजना की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप ऊपर दी गई है जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे मोबाइल अथवा कंप्यूटर  से आवास के लाभार्थियों की लिस्ट देख सकता है एवं प्रिंट भी कर सकता है | ग्राम पंचायत की आवास सूची कैसे देखें कैसे? से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यदि आपके कोई प्रश्न हैं तो वह नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं जिसका जवाब हम शीघ्र ही देंगे | 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

पीएम आवास में आवास निर्माण के लिए कितना पैसा मिलता है

पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए समतलीय क्षेत्रों को 120000=00  एवं पहाड़ी  क्षेत्रों को 130000=00  रुपया मिलता है |

मैं अपनी ग्रामीण आवास योजना लिस्ट कैसे चेक कर सकता हूं?

अधिकारिक साईट पर जाये > stakeholder पर क्लिक करें >  IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक करें > Advanced Search पर क्लिक करें > अपना state, district , block, village चुने > search पर क्लिक करें

इसे भी पढ़ें

प्रधानमंत्री जन धन योजना लिस्ट 2023 : कैसे देखें घर बैठे ?

लड़कियों के लिए सरकारी योजना लिस्ट 2023

शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? स्वच्छ भारत मिशन में अपना नाम कैसे देखें?

(न्यू) प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 | घर मिलेगा या नहीं चेक करें

ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी 2023 : देखे आसानी से

Leave a Comment