फ्री सोलर चूल्हा योजना अप्लाई ऑनलाइन 2024

फ्री सोलर चूल्हा योजना अप्लाई ऑनलाइन :  महिलाओं के लिए समय समय पर भारत सरकार नयी नयी योजनाएँ लाती रहती है जिससे उनका उत्थान हो सके, इसी कड़ी में एक जबरदस्त योजना भारत सरकार ने शुरू किया है जो फ्री सोलर चूल्हा के नाम से है |

फ्री सोलर चूल्हा योजना अप्लाई ऑनलाइन
free solar chulha yojana apply online

free solar chulha yojana महिलाओं को खाना बनाते समय धुल धुएं से छुटकारा दिलाने की एक पहल है ,गैस सिलिंडर की उज्ज्वला योजना की तरह ही एक योजना है 

भारत सरकार ने इंडियन आयल जो भारत की बड़ी पेट्रोलियम कंपनी है , से मिलकर यह पीएम सोलर स्कीम शुरू की है ,बिना इंधन के अब आसानी से सोलर उर्जा से चलने वाली स्टोव से बिना किसी धुएं के आसानी से खाना बनाया जा सकता है , ऐसे सोलर चूल्हे आज मार्केट में उपलब्ध है , जिनकी कीमत आज हजारो में है 

इस पोस्ट में हमने फ्री सोलर चूल्हा योजना क्या है , आप मुफ्त में free solar stove प्राप्त कर सकते हैं आदि के बारें में विस्तार से बताया है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े  , 

फ्री सोलर चूल्हा योजना क्या है?

इडियन आयल कारपोरेशन ने खाना बनाने के लिए एक सोलर चूल्हे को लांच किया , जो बिजली एवं सोलर पैनल के जरिए संचालित हो सकता है | भारत सरकार ने सब्सीडी के जरिये महिलाओं को ऐसे चूल्हे उपलब्ध कराने के लिए free solar yojana की शुरुआत की |

डबल बर्नर सोलर कुकटॉप, डबल बर्नर हाईब्रिड कुकटॉप एवं सिंगल बर्नर सोलर कुकटॉप मॉडल में उपलब्ध चूल्हे की बाजार में कीमत लगभग 15000 se 18000 रुपये है लेकिन सरकार इसे ऐसे सभी परिवार जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं उन्हें यह चूल्हा मुफ्त में मिलेगा 

Solar Chulha Cooktop Brief Summary 

आर्टिकल का नाम Free solar chulha yojana
लाभार्थी आर्थिक रूप से गरीब परिवार की महिलाये 
अधिकारिक कंपनी इंडियन आयल 
क्या मिलेगा सोलर स्टोव
बाजार मूल्य लगभग रु० 15000 – 20000
ऑफिसियल साईट https://iocl.com/

Free Solar Cooking Stove के लाभ

  • सोलर चूल्हा से खाना सौर उर्जा से बनेगें जिससे पर्यावरण प्रदुषण भी नहीं होगा 
  • मौसम ख़राब रहने की स्थिति में भी चूल्हा चल सकता है आप चाहे तो बिजली से भी चला सकते हैं 
  • इंधन की बचत होगी 
  • चूल्हा कई प्रकार के मॉडलों में उपलब्ध है जो उबालने, तलने आदि जैसे कामो में किया जा सकता है 
  • जो महिलाएं सिलिंडर भराने में सक्षम नहीं है उनको इससे ज्यादा लाभ मिलेगा 
  • एक साथ सोलर स्टोव बिजली एवं सौर उर्जा से भी चल सकता हैं 
  • कम मेंटेनेंस के साथ ज्यादा टिकाऊ 

Type Of Indian Oil Solar Chulha

मार्केट में अभी इंडियन आयल ने तीन प्रकार के चूल्हे के माडल को लाँच किया है जो बहुत ही दमदार है जिनकी कार्य करने की क्षमता भी बेहतर है , ये सौर उर्जा के साथ साथ अन्य साधन से भी चलेंगे |

सभी तीन प्रकार के चूल्हे निम्नलिखित विशेषताएं रखते हैं –

  • सिंगल बर्नर चूल्हा – यह केवल एक बर्नर का चूल्हा होता है जो सौर उर्जा एवं बिजली दोनों से चल सकता है 
  • डबल बर्नर चूल्हा –  यह चूल्हा डबल बर्नर के साथ आता है जो बिजली एवं सोलर से एक साथ अथवा अलग अलग दोनों तरीकों से चला सकते हैं |
  • डबल बर्नर हाइब्रिड चूल्हा – इसमें दो तरह के चूल्हों को अपग्रेड करके बनाया गया है , जिसमें एक चुल्हा सौर उर्जा एवं बिजली से चला सकता है तो वहीँ दूसरा केवल ग्रिड बिजली से ही चला सकता है |

फ्री सोलर चूल्हा योजना फॉर्म Online हेतु दस्तावेज़

Free Solar Cooktop का लेने के लिए ये आवश्यक है की आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने चाहिए –

  • आवेदन करनेवाले का आधार कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैनकार्ड
  • सोलर पैनल लगाने के लिए उपलब्ध जगह 
  • गैस सिलिंडर की कितनी खपत है एक साल में 
  • आवेदक के पते से सम्बंधित कागजात 
  • चूल्हे का प्रकार , एक बर्नर या डबल बर्नर आदि 

free solar chulha yojana apply online

अगर आप इंडियन आयल की surya nutan yojana का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साईट पर जाना होगा 
  • फिर Indianoil for you सेक्शन में जाएँ 
  • फिर इसके बाद indianoil for bussiness पर क्लिक करें और indoor solar cooking system पर क्लिक करें 
  • आप दिए गए लिंक से भी जा सकते है surya nutan yojana पर जाएँ
  • फिर आप सबसे निचे click here for pre-booking पर क्लिक करें 
  • दिए गए फॉर्म को भरके सबमिट करें 
  • जब आप का फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा तो आपके दिए गए नंबर पर इसका मैसेज प्राप्त हो जायेगा 
  • कंपनी के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और आपके घर पर सोलर कुकिंग चूल्हा इनस्टॉल हो जायेगा 

इस प्रकार आप free solar chulha yojana apply online करके मुफ्त में सोलर चुल्हा प्राप्त कर सकते हैं , यहाँ हम आपको बताते चले की यह योजना सब्सिडी पर मिलाती है | 

आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फ्री सोलर योजना की पूरी जानकारी मिल गयी होगी यदि फिर भी कोई दिक्कत हो रही है तो आप इसके टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं –

Toll FREE Number: 1800-2333-555 

Free Solar Chulha Online FAQ

सोलर चूल्हे की कीमत क्या है?

सोलर चूल्हे की कीमत लगभग 20 हजार रुपये तक है 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म कैसे भरें

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट

प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना में आवेदन कैसे करें

Leave a Comment