Atal gramin jan kalyan yojana bihar online apply & merit list

Atal gramin jan kalyan yojana bihar : अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना के तहत बिहार सरकार ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की शुरुआत की है  | युवा सह महिला समाज कल्याण संस्थान द्वारा atal jan kalyan yojana में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर डाटा एंट्री ऑपरेटर, पंचायत स्वास्थ्य सलाहकार,  ब्लॉक पर्यवेक्षक, एम्बुलेंस ड्राईवर , एम्बुलेंस सहायक जैसे पदों पर नियुक्ति दी जाएगी |

यदि आप बिहार के निवासी हैं और आप बेरोजगार युवा हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं | हम आप को अटल ग्रामीण योजना के बारे में इस पोस्ट में पुरे विस्तार से बताने जा रहे है | पूरी जानकारी के लिए ग्रामीण जन कल्याण योजना का यह आर्टिकल अंत तक पढ़ें |

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना क्या है?

आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को सशक्त बनाने के लिए अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा की गई है जिसके अंतर्गत गरीब परिवारों को भारत जनकल्याण कार्ड द्वारा कम रेट पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा जिससे उन का भरण पोषण आसानी से हो सके | 

बढ़ती महंगाई के कारण जो गरीब परिवार गरीबी रेखा से नीचे  जीवन यापन करने को मजबूर हैं उन्हें सरकार द्वारा उच्च क्वालिटी का राशन देकर बढ़ती महंगाई से राहत प्रदान की जाएगी |

बिहार सरकार  के युवा महिला जन कल्याण विभाग में  बिहार राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए विभिन्न पदों पर नियुक्ति  करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं |

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना vacancy

बिहार युवा सह महिला जन कल्याण विभाग ने विभिन्न पदों पर बेरोजगार युवाओं के लिए आवेदन पत्र निकाले हैं जिसमें जिला स्वास्थ्य अधिकारी,  ब्लाक पर्यवेक्षक अधिकारी , एवं पंचायत स्वास्थ्य अधिकारी जैसे पदों को शामिल किया है |

अटल जन कल्याण योजना का पदवार विवरण निम्नलिखित है –

पद का नाम पद संख्या 
एम्बुलेंस ड्राईवर540
एम्बुलेंस सहायक540
पंचायत स्वास्थ्य अधिकारी 8471
ब्लाक पर्यवेक्षक अधिकारी534
जिला स्वास्थ्य अधिकारी,38
डाटा एंट्री ऑपरेटर750
Atal Gramin Jan Kalyan Yojana Bihar

इस प्रकार कुल 10873 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी हैं | आप भी जल्द से जल्द आवेदन करके अटल जन कल्याण योजना का लाभ ले सकते हैं |

Atal gramin jan kalyan yojana bihar qualification details

जन कल्याण योजना में पदों के अनुसार कुछ जरुरी योग्यता भी मागी गयी है , पदों के अनुसार पूरा विवरण , वेतनमान एवं शैक्षणिक योग्यता आदि के बारे निचे दिया जा रहा है जिसे पढ़ने के बाद आपको कही कोई दिक्कत नहीं होगी –

पद नाम शैक्षणिक योग्यता वेतनमान 
एम्बुलेंस ड्राईवरआवेदक मैट्रिक पास एवं LMV का लाइसेंस होना चाहिए 18000 रु0
एम्बुलेंस सहायकआवेदक मैट्रिक पास चाहिए एवं प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान होना चाहिए 12000 रु0
पंचायत स्वास्थ्य अधिकारी कंप्यूटर ज्ञान सहित आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल पास होना चाहिए 14300 रु0
ब्लाक पर्यवेक्षक अधिकारीकंप्यूटर का ज्ञान सहित इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए 18700 रु0
जिला स्वास्थ्य अधिकारीकिसी मान्यता प्राप्त संसथान से स्नातकोत्तर की उपाधि सहित कंप्यूटर ज्ञान में 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए 28500 रु0
डाटा एंट्री ऑपरेटर80 % शुद्धता के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी में क्रमशः 20 एवं 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य होनी चाहिए 22500 रु0

बिहार जनकल्याण योजना आयु सीमा 

युवा सह महिला संस्थान विभाग ने जन कल्याण योजना हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की है वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित किया है |

Age Limit में कुछ वर्गों को छुट भी दी गयी है जिसका विवरण निम्नलिखित हैं –

UR/EWS (Open)40 वर्ष 
UR/ EWS(W)43 वर्ष 
OBC/EBC (Open/W)45 वर्ष 
SC/ST(Open/W)45 वर्ष 

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना बिहार हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  •  आवेदक का हाई स्कुल मार्कशीट 
  •  प्रमाण पत्र की 
  •  आवेदक का जाति प्रमाण पत्र यदि लागु हो  
  •  EWS प्रमाण पत्र की छायाप्रति 
  •  आवेदक का फोटो पहचान पत्र 
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • यदि लागु हो तो आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना बिहार आवेदन शुल्क एवं चयन प्रक्रिया 

जन कल्याण योजना बिहार में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में ₹300 का फीस निर्धारित की गई है वही sc-st और महिला वर्ग के लिए यह फीस ₹150 है |

 चयन प्रक्रिया के बाद करें तो सबसे पहले आवेदक का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा जोकि सीबीटी होता है फिर उसके बाद पास युवाओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा |  लगभग सभी पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा

  साक्षात्कार उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की ही नियुक्ति योग्यता के अनुसार की जाएगी

atal gramin jan kalyan yojana bihar online apply

  • अटल ग्रामीण योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जाएं
atal gramin jan kalyan yojana bihar
  • फिर होम पेज पर job apply  पर क्लिक करें
  • फिर click here for new registration पर क्लिक करें
  • उसके बाद आवेदक का नाम मोबाइल नंबर एवं  ईमेल आईडी  आदि डालने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें
  •  अब आप अपनी मेल आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करें
  •  अब आपके सामने जन कल्याण योजना फॉर्म खुलकर आ जाएगा
  •  इसमें सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद अपने दस्तावेज को अपलोड करें
  •  अंत में submit  पर क्लिक कर अपना फार्म सबमिट करें

 अटल ग्रामीण योजना बिहार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

Atal Gramin Jan Klyan Yojana Bihar Merit List 

यदि आप भी  अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना बिहार में आवेदन कर चुके हैं  और मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं तो मैं आपको बता दूं ,  अटल  ग्रामीण जन कल्याण योजना फाइनल मेरिट लिस्ट 5 फरवरी 2023 को जारी  की जाएगी |

 जन कल्याण योजना बिहार की फाइनल मेरिट लिस्ट जैसे जारी की जाएगी आप हमारी वेबसाइट पर आकर उसके मेरिट लिस्ट देखने की प्रक्रिया के जरिए अपना नाम और लिस्ट में देख सकते हैं |
Atal gramin jan kalyan yojana bihar के इस पोस्ट में हमने  अटल ग्रामीण योजना क्या है,  अटल ग्रामीण योजना में आवेदन कैसे करें,  दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे,  एवं फीस एवं चयन प्रक्रिया के बारे में पूरी विस्तार से बताया है |  आप को हमारे द्वारा दिए गए जानकारी कैसी लगी कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं |

इसे भी पढ़े

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

बिहार फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2022 : कैसे करें आवेदन?

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना बिहार Form 2022: कैसे करें आवेदन ?

(DBT) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें? DBT Agriculture Portal 2022

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana List: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लिस्ट

Leave a Comment