मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड MP Caste Certificate

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड : मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को mp caste certificate बनवाने में आ दिक्कत को देखते हुए सरकार ने ऑफिसियल पोर्टल लॉन्च कर दिया है | इस पोर्टल पर दिए गए निर्देशों को अपनाकर आप अपना जाति प्रमाण पत्र बना सकते है |

इस पोस्ट में हम आपको बताएगें की आप अपना जाति प्रमाण पत्र mp कैसे बनायें , जाति प्रमाण पत्र हेतु क्या दस्तावेज़ लगेंगे , मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड कैसे करें आदि | यदि आप mp caste certificate बनवाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े जिससे आप अपना जाति प्रमाण पत्र बना सकते हैं |

जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र मध्यप्रदेश

जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता अन्य पिछड़ी जाति , अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के साथ सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए पड़ती है | 

मध्य प्रदेश में आरक्षण के लिए भी mp caste certificate की आवश्यकता होती है | मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा मामूली फीस भी भरनी होगी जिसके बाद नामित अधिकारी द्वारा जाँच के उपरांत आपका प्रमाण पत्र जरी कर दिया जायेगा |

MP Caste Certificate Key Featured 

पोस्ट का नाम मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड
राज्य मध्य प्रदेश 
लाभार्थी मध्य प्रदेश के निवासी 
उद्देश्य SC , ST एवं पिछड़ी जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र जरी करना 
ऑफिसियल साईट mpedistrict.gov.in

जाति प्रमाण पत्र देखे MP Online Form के लाभ  

  • सभी सरकारी योजनाओ में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज 
  • स्कुल एवं कॉलेज में आरक्षण का लाभ
  • छात्रवृत्ति हेतु जाति प्रमाण पत्र अति आवश्यक 
  • सरकारी नौकरी में आवेदन हेतु 
  • मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए 
  • सरकारी नौकरी ने आयु सीमा में छुट हेतु 

जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड MP हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • MP Caste Certificate Download Pdf हेतु आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड की छायाप्रति
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पहचान प्रमाण पत्र की छायाप्रति 
  • स्व प्रमाणित घोषणापत्र 
  • राशनकार्ड की छायाप्रति 
  • यदि लागु हो तो बिजली बिल की छायाप्रति आदि 

जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड PDF

यदि आप mp caste certificate बनवाना चाहते हैं तो आपको मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पात्र फॉर्म डाउनलोड करना होगा और यदि आप mp caste certificate online बनवाना चाहते है तो ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर बनवा सकते है |

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आप मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भर ले और फिर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में जमा करके अपना जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं 

ओबीसी जाति प्रमाण पत्र pdf MP

पिछड़ी जाति के व्यक्ति ऑफलाइन मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड करके उसके साथ स्व प्रमाणित घोषणा पत्र फॉर्म भरें एवं फॉर्म जमा करके अपना जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करें |
Mp caste certificate form download करने का लिंक निचे दिया गया है जिस पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं |

Mp caste certificate form download pdf form

जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड SC ST

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के आवेदक निचे दिए गए लिंक मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं |

क्लिक करें 

जाति के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र / शपथ पत्र

MP Caste Certificate के लिए लाभार्थी ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के साथ शपथ पत्र भी डाउनलोड कर के सभी जरुरी जानकारी भरकर कार्यालय में जमा कर दे |

जाति के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र / शपथ पत्र 

जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र कैसे भरें 

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड
  • आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर बाये तरफ आपको प्रमाण पत्र पर क्लिक करें 
  • फिर उसके बाद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र अथवा अन्य पिछडे़ वर्ग जाति प्रमाण पत्र पर क्लिक करें 
मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड
मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा  जिसमें online apply पर क्लिक करें
  •  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें नए नागरिक पंजीयन करें पर क्लिक करें 
  • फिर अपना नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल , पासवर्ड डालकर मोबाइल नंबर , ईमेल वेरीफाई पर क्लिक करें 
  • अब आपके मोबाइल एवं ईमेल पर प्राप्त otp डालें 
  • अब आपके मोबाइल पर यूजर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिससे लॉग इन करें
  • लॉग इन करके आप जाति प्रमाण पत्र फॉर्म भर सकते हैं 

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे देखें एमपी?

  • Mp caste certificate online देखने के लिए ऑफिसियल साईट पर जाएँ 
  • होम पेज पर आवेदन की स्थिति जानें पर क्लिक करें 
  • फिर डिजिटल हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट जांचे पर क्लिक करें 
  • फिर प्रमाण पत्र संख्या डालकर कैप्चा भरें और खोजें पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन mp खुल कर आ जाएगी 
  • आप चाहे तो इसे प्रिंट अथवा डाउनलोड कर सकते हैं 

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड के इस पोस्ट में हमने mp caste certificate form download कैसे करें , आवेदन फॉर्म कैसे भरें , जाति प्रमाण पत्र हेतु क्या दस्तावेज लगेंगे जैसी सारी जानकारी आप से साझा की है | आपको हमारा यह प्रयास कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरुर बताए |

ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारी साईट graminyojana.com को देखते रहें |

इसे भी पढ़ें

समग्र आईडी में सुधार कैसे करें 2023

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना स्टेटस कैसे देखें? cm kisan samman nidhi status 2023

आय प्रमाण पत्र फार्म pdf mp | आवेदन तथा डाउनलोड कैसे करें

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना 2022

समग्र आईडी नाम से सर्च करें : how to know samagra id by name

Leave a Comment