MP FREE CYCLE YOJANA : मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना 2024

mp free cycle yojana: हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप लोग आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम एक नई योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने जा रहे है ये योजना मध्य प्रदेश के छात्र और छात्राओं के लिए है 

MP FREE CYCLE YOJANA
MP FREE CYCLE YOJANA

         मध्य प्रदेश सर्कार ने प्रदेश के छात्र और छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए ये योजनाएं लायी है इस योजना का मां है मध्य प्रदेश फ्री साइकिल योजना तो यदि आप मध्यप्रदेश के निवासी है और इस योजना का लाभ लेने चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े और इस योजना का लाभ उठायें I

          मध्य प्रदेश फ्री साइकिल प्रदान योजना मध्य प्रदेश में 2004-2005 से ही चल रही वर्ष 2016-17 से पूर्व छात्रों को साईकिल खरीदने के सरकार द्वारा 2400 दिया जाता था वर्ष 2019-20 से साईकिल प्रदान किया जाने लगा इस योजना का लाभ केवल कक्षा 6 तथा कक्षा 9 में पढ़ने वाले बच्चों को प्रदान किया जाता है I  

            इस योजना के अंतर्गत वे छात्र जो कक्षा 6 में अध्ययनरत हैं उन्हें 18 इंच तथा जो छात्र कक्षा 9 में अध्ययनरत है उन्हें 20 इंच की साईकिल प्रदान की जाएगी वे सभी छात्र जिनके विद्यालय से उनकी घर की दुरी 2 किलोमीटर या उससे अधिक है उनको इस योजना का लाभ मिलेगा I

MP Nishulk Cycle Vitaran Yojana क्या है !

     मध्य प्रदेश निशुल्क साईकिल वितरण योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के छात्र और छात्रों को फ्री में साईकिल प्रदान करने के लिए लायी गयी है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में कक्षा 6 और 9 में अध्ययनरत बच्चों फ्री में साइकिल प्रदान किया जायेगा I 

      बच्चे के एडमिशन के समय समग्र डेटाबेस में जो छात्र/छात्रा का जो पता होगा उसी को उसका घर मानकर वहां से उनके स्कुल की दुरी 2 किलोमीटर या उससे अधिक होगा उन्ही बच्चों को इस योजना  दिया जायेगा I 

योजना का नाम मध्य प्रदेश निशुल्क साईकिल वितरण योजना 
योजना का आरम्भ 2015 
योजना के लाभार्थी मध्य प्रदेश के कक्षा 6 और कक्षा 9 के छात्र 
योजना का उद्देश्य फ्री में साईकिल प्रदान करना 
योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://shikshaportal.mp.gov.in/Cycle/Default.aspx
प्रारंभिक वर्ष 2024 
योजना के आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से 
योजना का राज्य मध्य प्रदेश 

MP Free Cycle Yojana के लाभ और विशेषताएं

मध्य प्रदेश के मुफ्त साईकिल वितरण योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है I 

  • मध्य प्रदेश के इस योजना से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के उन सभी छात्र/छात्राओं को फ्री साइकिल का लाभ मिलेगा जो शासकीय विद्यालयों में पढ़ रहे है I 
  • इस योजना से एक यह भी लाभ है की यदि आप के गावं में शासकीय विद्यालय नहीं है तो छात्र/छात्राओं दूसरे गावं में भी एडमिशन करा सकता है तथा इस योजना के माध्यम से मुफ्त साईकिल प्राप्त कर सकता है I 
  • इस योजना में  छात्र को केवल एक बार ही मिलेगा जब वह पहली बार कक्षा 6 या कक्षा 9 में शासकीय विद्यालय में प्रवेश लेता है I 
  • इस योजना के अंतर्गत प्रवेश के बाद साईकिल खरीदने के लिए छात्र/छात्राओं को उनके ही बैंक कहते में 2400 रुपये प्रदान किये जायेंगे I 
  • कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं को 18 इंच तथा कक्षा 9 पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं 20 इंच की साइकिल प्रदान की जाएगी I 
  • मध्य प्रदेश निःशुल्क साईकिल वितरण योजना से छात्र/छात्राओं को दूसरे गांव के शासकीय स्कूल में अध्ययन करने के लिए आने जाने में काफी फायदा मिलेगा I 
  • इस योजना से यदि छात्र/छात्राओं के घर से स्कूल की दुरी 2 किलोमीटर या उससे अधिक होगी तो भी उसकी पढाई लिखे जारी रहेगी I 

मध्य प्रदेश निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के लिए पात्रता

mp free cycle yojana: का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके के पास निम्नलिखित पात्रता होना चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है I 

  • mp free cycle yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है I 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक कक्षा 6 या कक्षा 9 में अध्ययनरत होना चाहिए I 
  • आवेदक के गांव में कक्षा 6 और कक्षा 9 का कोई शासकीय विद्यालय नहीं होना चाहिए I 
  • आवेदक के गाँव से विद्यालय की दुरी 2 किलोमीटर या उससे अधिक होनी चाहिए I
  • आवेदक मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाके के होने चाहिए I  

निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Mp Free sycle yojna का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स दस्तावेज का होना अत्यंत आवश्यक है तभी आप इस योजना से सम्बंधित लाभ प्राप्त कर सकते है I

  • आवेदक के पास स्वयं का आधार कार्ड होना चाहिए I
  • आवेदक के पास समग्र आईडी यानि परिवार आईडी होना चिहिए I
  • मध्य प्रदेश निःशुल्क साईकिल वितरण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास स्वयं का मोबाइल नुम्बर और ईमेल आईडी होना चाहिए I
  • आवेदक के पास मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी निवाश और आय प्रमाण पत्र होना चाहिए I
  • Mp Free sycle yojna का लाभ लेने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र होना भी जरुरी है I
  • आवेदक के पास राशन कार्ड भी होना चाहिए I
  • इसके अलावा आवेदक के पास स्वयं का पासपोर्ट आकार का फोटो भी होना चाहिए I

मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना में आवेदन करने की  प्रक्रिया

   मध्य प्रदेश फ्री साईकिल योजना के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है I 

  • सबसे पहले आवेदक को सरकार के शिक्षा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा I 
  • अब आपके सामने बेबसाइट का होम पेज खुलेगा I 
  • अब होम पेज पर जाने के बाद मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के लिंक पर क्लिक करेंगे I 
  • क्लिक करने के बाद हमारे सामने एक नया पेज खुल जायेगा I 
  •  इस पेज पर आवेदन करने के लिए एक विकल्प दिखेगा उस विकल्प पर क्लिक करना पड़ा था I 
  • अब हमारे सामने एक फार्म खुलेगा उस फार्म में अपना सही सही डिटेल्स भरना होगा I 
  • आवेदन फार्म में पूछे गए सारे जानकारी दर्ज करें I 
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें I 
  • इसके बाद आपको सबमिट वाले विकल्प पर क्लीक करके फाइनल क्लिक करना पड़ेगा इस प्रकार आप अपने आवेदन फार्म को भर सकेंगे I 

       तो दोस्तों ये था आज Mp Free sycle yojna का लेख उम्मीद है आपको ये लेख अच्छा लगा होगा I और आप इस योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे और यदि आपको यह लेख अच्छा लगा है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं I आपके कमेंट से हमने मोटिवेशन मिलता है I 

 यदि आप हमसे सोशल मिडिया से जुड़ना चाहते है तो निचे दिए  जरिये हमसे जुड़ सकते है I 

हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ें यहाँ क्लिक करें 
हमारे Facebook पेज से जुड़ें यहाँ क्लिक करें 
हमारे Youtube चैनल से जुड़ें यहाँ क्लिक करें 
हमारे Instagram Group  ग्रुप से जुड़ें यहाँ क्लिक करें 

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Registration

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड

समग्र आईडी नाम से सर्च करें 

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना स्टेटस कैसे देखें?

Leave a Comment