छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : अपने देश में दिन प्रतिदिन शिक्षित बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है इस बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने  अपने राज्य के शिक्षित  बेरोजगार युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता की शुरुआत की है |

 छत्तीसगढ़ के युवाओं को जब तक उनको कोई रोजगार नहीं मिल जाता छत्तीसगढ़ की सरकार ने ₹1000 से लेकर ₹2500 तक का प्रतिमाह का बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया है

CG बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने से पहले Chhatti sgarh berojgari bhatta yojana की पूरी जानकारी आज हम इस पोस्ट में आपको देंगे |  बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें |

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी योजना के विषय में संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामछत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना
योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गईछत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा
योजना के लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवक एव
योजना को शुरू करने का उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें 
बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन क्लिक करें 

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी शिक्षित  बेरोजगार युवाओं को ₹1000 से ₹2500 तक का बेरोजगारी भत्ता  देने का निर्णय लिया है |

 जो युवा अपनी शिक्षा पूरी कर चुके हैं या अभी ग्रेजुएशन या इंटर की पढ़ाई कर रहे हैं उनको उनकी योग्यता के हिसाब से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी

इसके लिए 18 से 35 वर्ष के बीच के ऐसे सभी युवा जिनकी परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है उन को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है

chhattisgarh godhan nyay yojana

Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से राज्य के जो युवा शिक्षित हैं और उसके बावजूद भी बेरोजगार है, उन्हें इस योजना के माध्यम से रोजगार प्राप्त कराया जाएगा।

 मुख्य रूप से इस योजना का लाभ उन्हें ही प्राप्त कराया जा रहा है, जो कि शिक्षित होने के बावजूद भी रोजगार न मिलने के कारण शहरों में चले जाते हैं और उसके बाद वहां भी रोजगार न मिलने के कारण आर्थिक मंदी से जूझने लगते हैं, अतः इन सभी परेशानियों को मद्दे नजर रखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का संचालन किया है।

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से ऐसे ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान कराया जाएगा और उन्हें रोजगार प्रदान करके वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

 इस योजना का उपयोग करके राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार लोग रोजगार प्राप्त कर सकेंगे और अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा भी कर सकेंगे।

 किसी भी देश या फिर राज्य की रूकी हुई प्रगति का कारण वहां की बेरोजगारी होती है, बेरोजगारी दूर करके छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य की प्रगति करना चाहती हैं।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना किसके द्वारा शुरू की गई?

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार के द्वारा किया गया था।

CG बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित रुप से नीचे दर्शाया गया है;

  • छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य की बढ़ती बेरोजगारी को कम करना है।
  • हमारे देश में लगातार जनसंख्या में वृद्धि हो रही है जिसके कारण रोजगार के अवसर कम हो जा रहे हैं। रोजगार कम हो जाने के कारण सभी राज्यों में बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने बेरोजगारी से बचने के लिए एक उपाय निकाल लिया है, जोकि लोगों के सामने छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के रूप में प्रस्तुत है।
  • छत्तीसगढ़ राज्य सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में बेरोजगारी के स्तर को घटाना चाहती है और बेरोजगारी का स्तर कम करके राज्य का विकास करना चाहती है।
  • छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के शिक्षित परंतु बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान कराना है।
  • इस योजना के माध्यम से केवल उन्हें रोजगार प्रदान कराए जाएगा जो कि इस योजना के लिए योग्य होंगे।

बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ के लिए पात्रता मापदंड

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता में आवेदन करने के लिए भी आपके पास कुछ जरूरी पात्रता मापदंड होने चाहिए, जिनका विवरण नीचे इस प्रकार से है;

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए।
  • छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • आवेदक को छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से बेरोजगार एवं आत्म निर्भर होना चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय ₹250000 या उससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास इन सभी पत्रताओं के साथ-साथ आप उसका स्वयं का कोई आय का स्रोत नहीं होना चाहिए।

pauni pasari yojana

बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए कुछ महत्वपूर्ण  दस्तावेजों का विवरण नीचे इस प्रकार से है;

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  6. पहचान पत्र
  7. 12वीं की मार्कशीट या स्नातक की मार्कशीट
  8. बैंक अकाउंट डिटेल्स
  9. एक या दो पासपोर्ट साइज फोटो

CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे बताया गए महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करने होंगे;

  1.  छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  1. फिर सेवाएँ टैब पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपको ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करना है 
  2. फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें candidate registration पर क्लिक करें 
  1. अब आप राज्य को चुने , जिले को चुने और exchange को चुने अंत में capcha भरकर सबमिट पर क्लिक करें 
  2. अब आपके सामने REGISTRATION का फॉर्म खुल जायेगा जिसमें अपना नाम , पिता का नाम , पता आदि मांगी गयी जानकरी को भरें , 
  3. अपना फोटो अपलोड करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें 
  4. अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाये और सबमिट करें  
  5. अब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आपकी यूजर नेम और पासवर्ड बनकर तैयार हो जाती है आपको इसी यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन होना होता है।
आवेदन करने के लिए निचे विडियो देखें
chhattishgarh berojgari bhatta online

Chhatisgarh Berojgari Bhatta Yojna की चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए कुछ चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है, जिनका विवरण नीचे निम्नलिखित प्रकार से दिया गया है;

  • छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता में आवेदन कर्ताओं को एक इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
  • सभी आवेदन कर्ताओं को इस इंटरव्यू में शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय में पंजीकरण पत्र, आय प्रमाण पत्र इत्यादि आवश्यक दस्तावेजों को इंटरव्यू ले रहे व्यक्ति के समक्ष प्रस्तुत करना पड़ता है।
  • आवेदक से कुछ प्रश्न भी पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देने पर उन्हें इस चयन प्रक्रिया में 1 स्टेप आगे बढ़ा दिया जाता है।
  • अब आवेदक के द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों का मिलान आवेदक के द्वारा भरे जा रहे हैं, समय में दिए गए दस्तावेजों के साथ मिलाया जाता है और इसके बाद अन्य जांच प्रक्रिया में भी पूरी की जाती हैं।
  • इन सभी प्रक्रिया में यदि आवेदक पात्र माना जाएगा, तो उसे इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा अन्यथा नहीं।
  • इन सभी प्रक्रियाओं के बाद आवेदक के बैंक अकाउंट में इस योजना की निश्चित धनराशि प्रदान कर दी जाती है।
  • आवेदक को इस योजना की धनराशि का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष रिनुअल कराना पड़ता है।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ

  • राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के माध्यम से राजस्थान के सभी बेरोजगार युवाओं को सहायता राशि प्रदान कराई जाएगी।
  • राज्य सरकार के द्वारा यह धनराशि लाभार्थी को तब तक दी जाती है, जब तक उसे कोई रोजगार मिल नहीं जाता।
  • इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार ने लगभग 6 लाख करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है।
  • छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को लाभ प्राप्त करने के लिए शिक्षित होना अति आवश्यक है। यदि आवेदक शिक्षित होते हैं, तो उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त कराया जाता है।
  • राज्य सरकार के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को इस योजना के माध्यम से प्रतिमाह लगभग ₹1000 से लेकर ₹2500 तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह राशि आपके शैक्षणिक योग्यता पर निर्भर करती है।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना हेल्पलाइन नंबर

अक्सर लोगों को योजनाओं से जुड़ी कुछ ना कुछ शिकायत या फिर कुछ ऐसी जानकारी होती हैं, जिसके बारे में वे जानना चाहते हैं, तो ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल इत्यादि जारी किए हैं, जो कि नीचे बनाए गए टेबल में निम्नलिखित रुप से वर्णित है;

सहायता केंद्र नंबर+917712221039+917712331342
फैक्स नंबर07712221039
इमेल आईडीemploymentcg@gmail.comemploymentcg@rediffmail.com
एड्रेसरोजगार एवं प्रशिक्षण निदेशालय इंद्रावती भवन, ब्लॉक 4, पहली मंजिल नया रायपुर 492002

निष्कर्ष

हमारे द्वारा लिखा गया छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता  के बारे में यह महत्वपूर्ण लेख अवश्य ही लाभदायक सिद्ध हुआ होगा, यदि हां! तो कृपया आप हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को अवश्य शेयर करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल या फिर सुझाव है, तो कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं।

Leave a Comment