छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2024 : CG Kanyadan Vivah Yojana

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए महत्वपूर्ण योजना इस योजना शादी के लिए आर्थिक सहायता के रूप में ₹25000 अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाती है |

छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार के द्वारा  मुख्यमंत्री कन्या विवाह  योजना को छत्तीसगढ़ की गरीब परिवार से संबंध रखने वाली बेटियों के विवाह के लिए शुरू किया गया है।

यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं आप और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना छत्तीसगढ़ से संबंधित पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें

Contents hide

Chhattisgarh mukhyamantri kanya vivah yojana highlight

योजना का नामकन्या विवाह योजना
योजना की शुरुआतछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री
योजना के लाभार्थीछत्तीसगढ़ की बेटियां
आवेदन स्टेटसऑफलाइन
अधिकारीक वेबसाइटClick here

पौनी पसारी योजना

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना क्या है?

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एक ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को विवाह करने के लिए कुछ सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए एक कन्या की आयु 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, यदि 18 वर्ष से कम उम्र की कन्या का विवाह होता है और उसके लिए इस योजना में आवेदन किया जाता है, तो यह अपराध माना जाएगा, क्योंकि वह करने नाबालिक मानी जाएगी और परिवार के सदस्यों को निश्चित सजा भी दी जा सकती है।

इन सभी के साथ-साथ योजना का लाभ केवल एक परिवार की 2 कन्याओं को ही दिया जाएगा। यदि किसी परिवार में एक से अधिक कन्याएं हैं, तो उसमें से केवल 2 कन्याओं को ही यह धनराशि प्रदान की जाएगी। यह धनराशि उन्हीं दो कन्याओं को दी जाएगी, जिनके लिए आप आवेदन करेंगे।

इस योजना में सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया गया है, अर्थात इस योजना के अंतर्गत अनाथ, निरक्षित एवं विधवा कन्याओं को शामिल किया जाएगा और उनके विवाह का पूरा खर्च सरकार के द्वारा उठाया जाएगा। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार को कन्याओं के विवाह के समय आने वाले आर्थिक कठिनाइयों से छुटकारा मिल जाएगा।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को शुरू करने के पीछे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का कुछ उद्देश्य भी है, जोकि नीचे लिखित रूप से दर्शाया गया है;

  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत राज्य के सभी गरीब कन्याओं को विवाह के लिए इस योजना के तहत निर्धारित की गई राशि प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गरीब कन्याओं को लाभ प्रदान करके उसके गरीब माता-पिता के ऊपर से विवाह के समय आने वाली आर्थिक कठिनाई से मुक्त करना है।
  • राज्य सरकार ने इस योजना को शादी विवाह में हो रहे फिजूलखर्ची को रोकने के लिए कारगर कदम माना है।
  • इस योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस योजना के कारण समाज में काफी सुधार आएगा और सादगी पूर्ण विवाह को बढ़ावा भी मिलेगा।
  • इस योजना को शुरू करने का एक और उद्देश्य है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन देना और दहेज प्रथा पर रोक लगाना है और यह योजना काफी कारगर भी सिद्ध हो रही है।

CM Kanyadan Yojana की विशेषताएं

  • CG KANYA VIVAH YOJANA की मुख्य विशेषता यह है, कि इस योजना के अंतर्गत राज्य की सभी कन्याओं को विवाह के लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत कन्या के श्रृंगार के सामग्री को खरीदने के लिए लगभग ₹5000 दिए जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से उपहार की सामग्री खरीदने के लिए लगभग ₹14000 दिए जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत लगभग ₹1000 कन्या के बैंक अकाउंट में सेव ड्राफ्ट के रूप में दिए जाएंगे, जिससे कि वह अपने जरूरत के सामानों को खरीद सकें।
  • कन्याओं को इस योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजन में सहयोग करने के लिए ₹5000 दिए जाते हैं।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना छत्तीसगढ़ की पात्रता

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी मात्रा मापदंड होने चाहिए। 

  • इस योजना में आवेदन कर रही कन्या की आयु 18 वर्ष या फिर 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आप सभी लोगों को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • कन्या के परिवार को आर्थिक रुप से कमजोर एवं रक्षित होना चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना छत्तीसगढ़ हेतु दस्तावेज

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन करने के आवेदक के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना चाहिए, जिनका विवरण नीचे निम्नलिखित प्रकार से है, 

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • विवाह प्रमाण पत्र (शादी का कार्ड)
  • राशन कार्ड
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

CG मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आवेदन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको हमारे द्वारा नीचे बताए गए प्रक्रियाओं को पालन करना होगा, 

  1. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता से संपर्क करना है।
  2. आप चाहे तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क ना करके पर्यवेक्षक/बाल विकास अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी इत्यादि में से किसी से भी संपर्क कर सकते हैं।
  3. अब आपको इनसे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन पत्र लेना होगा।
  4. आवेदन पत्र लेने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को बड़े ही ध्यान पूर्वक से और सोच समझकर भरना है।
  5. इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको आप से संबंधित संलग्न दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
  6. इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको साधारणतया इस आवेदन पत्र को इस योजना से जुड़े संबंधित कार्यालय में जाकर जमा कर देना है।
  7. यदि आप इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लेते हैं, तो आपका छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन हो जाता है।
  8. आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी पर जिसका कन्फर्मेशन आ जाता है और कुछ ही दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में इस योजना से जुड़ी सहायता राशि प्रदान करा दी जाती है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए सहायता राशि

यदि आपने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन कर लिया है और आप जानना चाहते हैं, कि इस योजना से आपको कितनी धनराशि प्रदान कराई जाएगी, तो हम आपके लिए बता देना चाहते हैं, कि आप सभी लोगों को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से लगभग ₹25000 तक की सहायता राशि प्रदान कराई जाती है। यह सहायता राशि नीचे बताए गए टेबल के अनुसार निम्न सामग्री को खरीदने के लिए दिया जाता है।

कन्या के विवाह के लिए कपड़े एवं श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए₹5000
उपहार के लिए सामान खरीदने के लिए₹14000
विवाह समारोह में सहायता के लिए₹5000
कन्या के अकाउंट में सेव ड्राफ्ट के रूप में₹1000
Chhattisgarh godhan nyay yojana क्या है? कैसे मिलेगा लाभ?

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं के विवाह के लिए ₹25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सभी गरीब कन्याओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से एक परिवार की दो कन्याओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ गरीब, निरक्षित, विधवा एवं अनाथ कन्याओं को प्राप्त कराया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से सामूहिक विवाह को काफी प्रोत्साहन मिलेगा।
  • विवाह के समय आने वाली आर्थिक कठिनाइयों से कन्या के माता-पिता को छुटकारा प्राप्त हो जाएगा।

निष्कर्ष

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया  छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का यह लेख पसंद आया हो, तो कृपया इसे अवश्य शेयर करें। यदि आपके मन में इसलिए को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कितनी राशि दी जाती है?

₹25000 की धनराशि कन्या के विवाह के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत दी जाती है |

छत्तीसगढ़ राज्य के बैगा जनजाति में पुनर्विवाह का क्या नाम है?

बैगा जनजाति में ‘ले भागा ले भागी’ तथा चोर विवाह  भी कहते हैं

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

धान पंजीयन लिस्ट कैसे देखें cg

पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ में आवेदन कैसे करें?

Leave a Comment