पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ में आवेदन कैसे करें?

  छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ की घोषणा 5 दिसम्बर 2020 को एक बैठक आयोजित करके की |

पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़

       शहरी निकायों में 255 बाजारों का निर्माण होगा जिसमे पौनी पसारी योजना के लाभार्थी अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगें |

यदि आप भी इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी चाहते हैं और इसका लाभ पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े 

पौनी पसारी योजना क्या है

पौनी पसारी योजना के जरिये पुराने प्रचलित पारंपरिक व्यवसायों के लिए शेड , चबूतरा आदि का निर्माण कराने के बाद पात्र लोगों को अस्थायी रूप से किराये पर दिया जायेगा |

रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए शहरी निकायों में बाजार की स्थापना की जाएगी साथ ही साथ जो लोग इसके जरिये व्ययसाय करेंगे उन्हें व्यापार की सुविधा भी दी जाएगी |

गौर करने वाली बात है की छत्तीसगढ़ में पारंपरिक कार्य करने वाले लोगों की संख्या अन्य किसी राज्य से ज्यादा है, परन्तु उचित सुविधाएँ न मिल पाने के कारण इनका दायरा कम होता जा रहा है |

 ऐसे लगभग  12000 हजार परिवारों के लिए सरकार 73 करोड़ रुपये खर्च करके व्यवसाय शुरू करने में सहायता प्रदान करेगी 

पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ : एक नजर में 

योजना का नाम पौनी पसारी योजना 
राज्य छत्तीसगढ़ 
लागुकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 
कब शुरू हुयी 5 दिसम्बर 2020
उद्देश्य पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देना 
लाभार्थी परिवार की संख्या 12000 परिवार 
ऑफिसियल साईट अभी जारी नहीं की गयी 
गोधन न्याय योजना

पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ उद्देश्य 

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य लुप्त हो रही पारम्परिक व्यवसाय को बढ़ावा देना है जिससे रोजगार के अवसर अपनाकर ऐसे लोग अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर सके 
  • इस योजना से निकाय के बाजार में लोगो को जगह दी जाएगी जहाँ वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें 
  • रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना 
  • 12000 परिवारों को अपना व्यवसाय शुरू करने के अवसर उपलब्ध कराना 
  • सभी 168 निकायों में बाजारों की स्थापना करना 
  • सभी बाजारों में महिलाओं के लिए 50% की हिस्सेदारी सुनिश्चित रहेगी 
  • राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाना 
  • इस योजना के अंतर्गत सभी 168 निकायों में 255 पौनी बाजारों की स्थापना 
  • हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देना 

Benefits of Pauni Pasari scheme 

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के जरिये लाभार्थियों को निम्न लाभ होंगे –

  1. 12 हजार परिवारों को सीधे लाभ होगा 
  2. शेड , चबूतरों आदि हेतु कम दर पर किराया देना होगा इसके लिए उन्हें व्यापार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे 
  3. इसका लाभ युवा एवं महिलाओं को बराबर बराबर होगा 
  4. इस योजना पर सरकार लगभग 73 करोड़ से ज्यादा खर्च करेगी जिसका सीधा फायदा लाभार्थी को होगा 
  5. कुशल कारीगरों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए स्थान के साथ साथ आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी जाएगी 

पौनी पसारी योजना की पात्रता 

  • आवेदक  छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए 
  • आवेदक  पारंपरिक व्यवसाय करता हो 
  • आवेदक महिला या फिर बेरोजगार युवा होना चाहिए 
  • CG Pauni Pasari Yojana 2021 हेतु परिवार का एक सदस्य ही पात्र होगा 
  • आवेदक को पारंपरिक व्यवसाय का कुशल कारीगर होना चाहिए 

पौनी पसारी योजना लिस्ट 

छत्तीसगढ़ का प्रत्येक व्यक्ति जो निचे दिए गए व्यवसाय को करने में रूचि रखता हो   इस पौनी पसारी योजना का लाभ लेने सकता है –

  1. कपड़ें धोने वाला ( धोबी)
  2. मोची
  3. बढ़ई (लकड़ी का कम करने वाला )
  4. चटाई बुनना 
  5. बाल काटने का कार्य 
  6. कपड़े सिलने का काम
  7. मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य 
  8. मूर्ति बनाना 
  9. बांस की टोकरी बनाने का कार्य
  10. पशु चारा का कार्य
  11. आभूषण बनाने का कार्य
  12. सौन्दर्य प्रशाधन का कार्य
  13. सब्जी की खेती 
  14. कपड़े की बुनाई का कार्य (हथकरघा)
  15. दोना पत्तल आदि को बनाना
  16. पूजा की सामग्री बनाना 
  17. फूलों का व्यवसाय करने का कार्य 

पौनी पसारी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज 

यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो निम्न दस्तावेज की जरुरत होगी 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • राशन कार्ड की छाया प्रति
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र 
  • आय से समबन्धित कागजात
  • मोबाइल नंबर 

पौनी पसारी योजना ऑनलाइन आवेदन 

            इच्छुक व्यक्ति जो सभी मानदंडो को पूरा करता है वो इस योजना में आवेदन करके पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ का लाभ ले सकता है | इस योजना की ऑफिसियल साईट जारी की गयी है , जैसे ही इसकी ऑफिसियल साईट जारी की जाएगी या कोई भी नयी गाइड लाइन आएगी उम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सूचित कर देंगे |

आशा करता हूँ मेरे द्वारा पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ के बारे में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी | यदि कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमे कमेंट जरुर करें | 

 अन्य किसी भी योजना के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट  graminyojana.com देख सकते हैं |

Leave a Comment