Bihar Bakari Palan Yojana Online : अब आसानी से कमाएं लाखों रुपये! जानें कैसे

Bihar Bakari Palan Yojana online : यदि आप बिहार राज्य के निवासी है तो ये लेख आपके लिए बहुत  महत्वपूर्ण है और आप लोग इस लेख ध्यान से पढ़िए आपको बता दें की बिहार सरकार ने बिहार राज्य में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए एक योजना लेकर आयी है जिसका नाम है बिहार बकरी पालन योजना इस योजना अंतर्गत बिहार के बेरोजगार भाइयों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए और राज्य के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए योजना की शुरुआत की गयी है I

bihar bakari palan yojana online

bihar bakari palan yojana online

         बिहार सरकार के द्वारा बिहार राज्य के नागरिकों को Bihar Bakari Palan Yojana के अंतर्गत अधिकतम 13500 का लाभ दिया जा रहा है वो भी सीधे आवेदक के खाते में DBT के माध्यम से तो यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस लेख के मध्य से इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है अतः इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें और इस योजना का लाभ उठायें I 

       बकरी पालन योजना के माध्यम से राज्य में बकरी पालन योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है बिहार के बेरोजगार युवकों के लिए राज्य सरकार बकरी फार्म खोलने के लिए सब्सिडी दे रहे है बिहार बकरी पालन योजना  के तहत बिहार के युवा अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते है तथा इससे अपनी  बृद्धि कर सकते है I बकरी पालन योजना की पूरी जानकारी पाने के लिए आपको ये लेख पूरा  पूर्वक पढ़ना होगा हम इस लेख के  इस योजना के बारें में पूरी जानकारी देने जा रहे है | 

Bihar Bakri Palan Yojana क्या है !

       बिहार सरकार के पशु एवम मत्स्य पालन विभाग द्वारा बकरी पालन करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है I बिहार बकरी पालन योजना का लाभ राज्य के बेरोजगार नागरिकों के आलावा  बिहार राज्य की किसान भाई भी प्राप्त कर सकते हैं । बिहार राज्य के अन्दर रोजगार की संभावना बढ़ाने के लिए ये योजना लाया गया है I

राज्य का नाम बिहार 
विभाग का नाम पशु एवम मस्य संशाधन विभाग, बिहार सरकार  
योजना का नाम बिहार बकरी पालन योजना Bihar Bakari Palan Yojana
लाभार्थी का नामबिहार राज्य के निवासी 
आवेदन का तरीका केवल ऑनलाइन माध्यम से 
अनुदान राशि 12000/-  से 13500/-
सब्सिडी  प्रतिशत 80 से 90 प्रतिशत 
योजना की अधिकारीक वेबसाइटhttps://state.bihar.gov.in/ahd/
योजना के प्रकार सरकारी योजना 

         इस लेख के माध्यम से आप सभी पाठकों को बिहार बकरी पालन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने में मेरी तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है तो आप यदि बिहार से है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो हमारे इस वेबसाईट से जरुर जुड़े और इस प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें I

बिहार बकरी पालन 2024 के अनुसार सामान्य वर्ग को 80%, एससी एसटी वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को 90% अनुदान के रूप में धनराशि दी जाएगी इससे सामान्य वर्ग को 12000 रुपये तथा एससी एसटी वर्ग को 13500 रुपये की सहायता दिया जायेगा राज्य में इस वर्ष 3941 आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को तीन तीन बकरियां देने का लक्ष्य बनाया गया है I 

Bihar Bakari Palan Yojana online के लाभ 

आइये अब हम जानते है की बिहार बकरी पालन योजना से राज्य के नागरिकों को किस तरीके लाभ दिया जा रहा है जिसको हम निम्नलिखित बिन्दुओं से समझ सकते हैं I

  • बिहार बकरी पालन योजना के द्वारा आवेदन करके अपने सभी निजी कार्यों को करते हुए एक ब्यापार के रूप में बकरी पालन व्यवसाय कर सकते है I
  • इस योजना के अंतर्गत यदि आप सामान्य वर्ग से सम्बंधित है तो आपको 12000 की धनराशी विहार सरकार द्वारा दी जाएगी I
  • यदि आप एससी एसटी वर्ग से सम्बंधित है तो आपको 13500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी I
  • बिहार बकरी पालन योजना के अंतर्गत बकरी पालन ब्यवसाय करने के लिए प्रत्येक आवेदक को तीन तीन बकरियां दी जाएगी I  
  • बिहार राज्य के सभी बेरोजगार किसानों तथा युवाओं को बकरी पालन का व्यवसाय के रूप में एक सुनहरा  स्वरोजगार का विकल्प मिलेगे जिससे युवा आर्थिक और सामाजिक रूप से अपने आपको रोजगार से जोड़ सकता है I 
  • Bihar Bakari Palan Yojana के अंतर्गत विहार सरकार द्वारा अनुदान के रूप में पैसे दिए जाते है जिससे बकरी पलक अपने ब्यवसाय को अधिक से अधिक विकसित कर सकें I

बिहार बकरी पालन योजना के लिए योग्यता 

यदि आप बिहार राज्य से हैं तो आप भी अपना खुद का बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होंने चाहिए I

  • बिहार सरकार द्वारा संचालित इस योजना के आवेदन के लिए आपको अनिवार्य रूप से बिहार राज्य का निवाशी होना चाहिए I
  • Bihar Bakari Palan Yojana में लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चहिये I
  • बकरी पालन हेतु आपके पास पर्याप्त स्थान होना चाहिए I
  • आवेदक बिहार राज्य के अंतर्गत उन्ही को लाभ मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हो I

 बकरी पालन योजना बिहार योजना के आवश्यक दस्तावेज

 Bihar Bakari Palan Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरुरी है तभी आप लाभ ले सकते हैं I

  • बिहार बकरी पालन योजना में आवेदन के पहचान के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड/पैन कार्ड/ वोटर कार्ड होना चाहिए I
  • आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो 
  • आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र(केवल एससी एसटी वर्ग) के लिए होना चाहिए जो बिहार राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया हो I
  • बी पी एल कार्ड या राशन कार्ड की फोटो कॉपी भी होनी चाहिए I
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति I

बिहार बकरी पालन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास उपर्युक्त डाक्यूमेंट्स होने जरुरी है I

Bihar Bakari Palan Yojana में आवेदन कैसे करें I

           bihar bakari palan yojana online आवेदन ही मान्य होता है तो आप भी यदि इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए ये स्टेप्स को फालो कर सकते हैं I

  • बिहार बकरी पालन योजना में ऑनलाइन के लिए सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा I 
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा I 
  • होम पेज पर जाने के बाद Department वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I 
  • अब हमें दूसरा Page खुलेगा  इसमें से Agriculture & Allied सेक्शन में Animal & Fishes Resource के ऑप्शन पर क्लिक करनें होगें ।
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही हमारे सामने एक नया पेज खुलगा I 
  • अब हमें इस पेज के Latest News वाले ऑप्शन पर स्थित समेकित बकरी पालन एवं भेद विकाश के निजी क्षेत्र में बकरी फार्म के स्थापना पर अनुदान योजना हेतु ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लीक करना होगा I 
  • इसके बाद हमारे सामने बिहार बकरी पालन योजना का फार्म खुलेगा I 
  • अब हमें आवेदन फार्म में पूछी गयी साड़ी जानकारी को सही सही भरना होगा I 
  • फार्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा I 
  • सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद हमें Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I 
  • इस प्रकार हमारा आवेदन फार्म पोर्टल पर फाइनल सबमिट हो जायेगा I 

         तो दोस्तों ये था bihar pakari palan yojana online के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी जो हमने इस लेख के माध्यम से बतायी उम्मीद है आप सबको ये लेख अच्छा लगेगा और आप इस योजना का लाभ भी ले सकेंगे I  दोस्तों यदि ये लेख आपको अच्छे लगा है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपके कमेंट से हमें मोटिवेशन मिलता है I 

दोस्तों यदि आप हमसे सोशल मिडिया के माध्यम से जुड़ना चाहते है तो आप लोग  निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके जुड़ सकते हैं I 

हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ें यहाँ क्लिक करें 
हमारे Facebook पेज से जुड़ें यहाँ क्लिक करें 
हमारे Youtube चैनल से जुड़ें यहाँ क्लिक करें 
हमारे Instagram Group  ग्रुप से जुड़ें यहाँ क्लिक करें 

Bihar Parvarish Yojana 2024 : बच्चों को मिलेंगे इतने रुपये

Atal gramin jan kalyan yojana bihar online apply & merit list

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना बिहार Form 2024: कैसे करें आवेदन ?

किसान पंजीकरण ऑनलाइन बिहार : DBT Agriculture Portal 2024

बिहार उद्योग रजिस्ट्रेशन online: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई 2023

Leave a Comment