Bihar parvarish yojana बहुत ही लाभदायक योजना है , बिहार सरकार ने असहाय बच्चों की परवरिश के लिए परवरिस योजना लाकर अपनी जिम्मेदारी को निभा रही है | सभी अनाथ एवं असहाय बच्चों की बेहतर भविष्य के लिए सरकार हर महीने उनके अभिभावकों को वित्तीय सहायता देगी ताकि ऐसे बच्चे भी समाज में बेसहारा महसूस न करें |
अंतिम व्यक्ति तक सरकार पहुँचने का प्रयास के क्रम में बिहार सरकार ने parvarish yojana की घोषणा की है आज के इस पोस्ट में हम आपको बिहार परवरिश योजना के बारें में सारी जानकारी जैसे – परवरिश योजना के लाभ क्या है , इसकी पात्रता एवं दस्तावेज क्या लगेंगे एवं इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें आदि साझा करेंगे , तो अंत तक इसे अवश्य पढ़ें
Bihar Parvarish Yojana kya hai
परवरिश योजना बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है , इस योजना में सरकार सभी अनाथ एवं असहाय बच्चों के बेहतर शिक्षा एवं भविष्य के लिए प्रति माह वित्तीय सहायता के रूप में 1000 रुपये देगी
वित्तीय सहायता की धनराशि अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर होगी , बिहार के निवासी ऐसे बच्चे जिनके माता पिता नहीं है और वो बिहार में अपनी नजदीकी रिश्तेदार के यहाँ रहते है ऐसे बच्चों के अभिभावक आवेदन करके बिहार परवरिश योजना का लाभ ले सकते हैं
बच्चों की 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक सरकार bihar parvarish yojana के तहत प्रतिमाह अनुदान राशी के रूप में एक हजार मिलेंगे
योजना का नाम | Bihar Parvarish Yojana |
राज्य | बिहार |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
लाभार्थी | 0 – 18 वर्ष तक के अनाथ एवं निराश्रित बच्चे |
सहायता राशि | 0 से 6 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 900 रु०6 से 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 1000 रू० |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
परवरिस योजना फॉर्म पीडीऍफ़ | डाउनलोड |
परवरिश योजना की संशोधित मार्गदर्शिका | डाउनलोड |
ऑफिसियल साईट | https://ekalyan.bih.nic.in/ |
परवरिश योजना बिहार के उद्देश्य
अनाथ एवं निराश्रित , एचआईवी एड्स से पीड़ित माता-पिता के बच्चे, कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चों का पालन पोषण अच्छे ढंग से हो सके और उनको सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
परवरिश योजना से शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ साथ बच्चे अभिभावक पर बोझ नहीं होंगे जिससे उनका भविष्य बेहतर होगा और वे समाज के मुख्यधारा से जुड़कर देश के जिम्मेदार नागरिक की तरह अपनी देश के प्रति जिम्मेदारी निभाएंगे
parvarish yojana का लाभ
- बिहार परवरिस योजना का लाभ 0 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों को मिलेगा
- प्रतिमाह 1000 रुपये की धनराशि मिलेगी
- बच्चों की देखभाल बेहतर ढंग से हो सकेगी
- सामाजिक सुरक्षा के साथ आर्थिक सुरक्षा का लाभ होगा
- निराश्रित एवं अनाथ बच्चों के साथ साथ HIV एवं कुष्ठ रोग से पीड़ित माता पिता के बच्चो को भी इसका लाभ मिलेगा
बिहार परवरिश योजना की पात्रता
- सभी पात्र आवेदन करने वाले बिहार के मूल निवासी होने चाहिए
- 0 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे ही इस योजना के पात्र होंगे
- अनाथ एवं निराश्रित बच्चे जो बिहार में अपने रिश्तेदार के यहाँ निवास करते है वही परवरिश योजना बिहार के लिए पात्र माने जायेंगे
- बच्चे के पालनहार की वार्षिक आय 60 हजार रुपये से अधिक नही होनी चाहिए
- अभिभावक का परिवार BPL लिस्ट में होना चाहिए
- ऐसे बच्चे जिनके माता पिता जिनकी मृत्यु covid -19 जैसे महामारी में हुई हो
- मानसिक रूप से दिब्यांग माता पिता के बच्चे
- HIV या कुष्ठ रोग से पीड़ित माता पिता के बच्चे
बिहार परवरिश योजना के लिए दस्तावेज
- आवेदक अभिभावक का आधार कार्ड
- अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक अभिभावक आय प्रमाण पत्र
- आवेदक अभिभावक जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक अभिभावक बीपीएल राशन कार्ड
- बच्चे के माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
- 5 वर्ष अधिक आयु के बच्चे की दशा में विद्यालय का प्रमाण पत्र
- बच्चे के माता पिता का चिकित्सा प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- अभिभावक एवं बच्चे के जॉइंट बैंक खाता पासबुक
- आवेदक अभिभावक एवं बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक अभिभावक का मोबाइल नंबर
parvarish yojana form pdf
Parvarish yojana form PDF के लिए आप अपने नजदीकी आंगनवाडी से संपर्क कर सकते हैं या फिर समाज कल्याण केंद्र पर जाकर बिहार परवरिश योजना का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं , जिसे अच्छी तरह से भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज लगा कर जमा करना होगा
आप निचे दिए गए लिंक से भी परवरिश योजना फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं
परवरिश योजना बिहार में आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले अपने नजदीकी आंगनवाडी केंद्र से परवरिश योजना का फॉर्म प्राप्त करें
- फॉर्म को पूरी तरह से भरें
- सभी दस्तावेज को सलंग्न करें
- भरे हुए फॉर्म को आंगनवाडी केंद्र में जमा कर दे
- इस प्रकार आप परवरिश योजना का लाभ ले सकते है
यहाँ ध्यान दें – इस योजना का लाभ केवल एक वर्ष के लिए ही मिलेगा इसके बाद फिर नवीनीकरण के लिए आवेदन करना होगा |
Bihar Parvarish yojana के बारें में पूरी जानकारी लेकर आवेदन करें जिससे आपको बाद में कोई परेशानी नही होगी , यदि कोई दिक्कत हो रही है तो आप अपने समाज कल्याण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या फिर अपने अंगनवाडी कार्यकर्त्ता से संपर्क कर सकते हैं
फसल बीमा योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना बिहार Form