लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम कैसे देखें : मध्य प्रदेश की सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 लॉन्च कर दिया है जिसमें मध्य प्रदेश के सभी लाडली बालिकाओं को 143000 की धनराशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाएगी |
मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के सभी बालिकाओं के प्रतिसमाज में पहले नकारात्मक विचार में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से ladli laxmi yojana का शुरूआत किया है
यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन किया है तो लाड़ली लक्ष्मी योजना की लिस्ट कैसे चेक करेंके बारे में इस पोस्ट में विस्तार से चर्चा किया गया है |
मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना क्या है? Ladli laxmi yojana mp
हमारे समाज में बालिका जन्म के प्रति रूढ़िवादी एवं नकारात्मक विचार के उन्मूलन एवं कन्या भ्रूण हत्या के कारण लिंगानुपात में निरंतर हो रही असमानता में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा एक प्रभावी योजना मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना की शुरुआत 1अप्रैल 2007 को हुई है जिससे समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो सके।
mukhyamantri Ladali Laxmi Yojana का मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात सूचकांक में सुधार लाना है जिसके लिए प्रदेश में बालिकाओं के जन्म से लेकर विवाह तक उनकी बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए Ladli laxmi yojana द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली आर्थिक प्रोत्साहन राशि से इन बालिकाओं का स्वर्णिम भविष्य भी सुनिश्चित हो रहा है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रही Ladli Lakshmi Yojana का लाभ ऐसे गरीब परिवारों को होगा जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य नहीं दे पाते हैं और बेटियों को बोझ समझने लगते हैं।
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए कौन पात्र है?
मध्यप्रदेश में सामान्य प्रकरण की स्थिति में सरकार द्वारा लाडली योजना की पात्रता के संबंध में बिंदुवार शर्तें निम्न प्रकार हैं।
- माता-पिता प्रदेश के मूल निवासी हों।
- बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात होना चाहिए।
- बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र में रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
- माता अथवा पिता कोई भी आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- ऐसे माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संताने हैं, उनकी दूसरे संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो।
- प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को योजना के लाभ के लिए परिवार नियोजन की आवश्यकता नहीं है परंतु जन्मी बालिका को लाभ देने के लिए माता-पिता द्वारा परिवार नियोजन का अपनाया जाना आवश्यक है।
लाडली लक्ष्मी पोर्टल 2.0
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत बालिकाओं के रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराया गया है। गूगल में सर्च बार में जाकर इसकी ऑफिशियल साइट टाइप करके अथवा दिए गए लिंक ladlilaxmi.mp.gov.in क्लिक करके योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के नियम
- MP Ladli Laxmi Yojana 2023 का लाभ प्रदेश के गरीब परिवारों को होगा।
- इस योजना का पंजीकरण पुत्री के जन्म के १ वर्ष के अंदर करा सकते हैं |
- इस योजना के अंतर्गत बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु तक नहीं होना चाहिए।
- बेटी की आयु 21 वर्ष होने के पश्चात ही सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि उसके खाते में स्थानांतरित होगी।
- यदि बालिका गोद ली गई गयी है तो इसके सम्बन्ध माता पिता के पास वैध प्रमाण पत्र होने चाहिए |
लाडली लक्ष्मी योजना में कौन कौन से कागज लगते हैं?
- बालिका की समग्र आईडी जैसे जच्चा बच्चा कार्ड एवं फैमिली आईडी जैसे राशन कार्ड इत्यादि।
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र|
- पैन कार्ड प्रतिलिपि |
- बैंक खाते का विवरण |
- मोबाइल नंबर |
- बालिका के माता-पिता के साथ पासपोर्ट साइज फोटो।
- द्वितीय बालिका प्रकरण की स्थिति में माता पिता का परिवार नियोजन संबंधित प्रमाण पत्र।
- सभी दस्तावेजों की साइज 40 केबी से कम अथवा 200 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- सभी दस्तावेज JPG, JPEG, PNG, GIF आदि फॉर्मेट में ही होने चाहिए, इनके अतिरिक्त अन्य फॉर्मेट मान्य नहीं होंगे।
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का पैसा कितना मिलता है?
मध्यप्रदेश शासन द्वारा बालिका के नाम से ₹143000 / का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी होता है। सरकार ने इस योजना के तहत बालिका को दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि को कई किश्तों में विभाजित किया है जो उसे उत्तरोत्तर शैक्षणिक कक्षाओं में प्रवेश पर मिलती रहेगी और सबसे अंतिम क़िस्त पुत्री के विवाह के समय प्रदान की जाएगी |
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार मिलने वाली किश्तों का विवरण निम्न प्रकार है |
पहली किश्त:
बालिका की कक्षा छठवीं प्रवेश पर प्रथम किस्त ₹2000 प्रदान की जाएगी
दूसरी किस्त :
दूसरी किस्त कक्षा नौवीं में प्रवेश करने पर मिलेगा जो की ₹4000 होगा
तीसरी किस्त :
₹6000 की तीसरी किश्त कक्षा 11 में प्रवेश पर मिलेगा
चौथी किस्त :
चौथी किस्त के रूप में ₹6000 की धनराशिकक्षा 12वीं में प्रवेश करने पर मिलेगा
पांचवी किस्त :
कक्षा 12वीं के बाद स्नातक अथवा व्यवसायिक शिक्षा जिसकी अवधि न्यूनतम 2 वर्ष की होगी में प्रवेश लेने पर ₹25000 की धनराशि दो किस्तों में मिलेगी
अंतिम किस्त :
बालिका के 21 वर्ष पूर्ण होने के बाद अथवा उच्च शिक्षा ग्रहण करने अथवा विवाह के उपरांत शासन द्वारा ₹100000 की एक मुश्त किस्त प्रदान की जाएगी
लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम कैसे देखें
- सबसे पहले ऑफिशल साइट पर जाएं
- होम पेज पर लाडली लक्ष्मी ट्रैकिंग पर क्लिक करें
- शिक्षा पोर्टल पर सत्यापित लाडली लक्ष्मी की सूची पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज होगा जिसमें आप अपने जिले को चुने, प्रोजेक्ट को चुने एवं अपने सेक्टर को चुने
- हम तुम्हें कैप्चा भरने के बाद शिक्षा पोर्टल पर सत्यापित लाडली लक्ष्मी योजना की सूची पर क्लिक करें
इस प्रकार आप लाडला लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट mp देख सकते हैं
लाड़ली लक्ष्मी योजना में नाम कैसे देखें आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको किसी प्रकार का कोईभी प्रश्न नहीं रह जाता यदि फिर भी आपका कोई प्रश्न आएगा तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं अथवा बालिका के स्कूल कॉलेज पर संपर्क भी कर सकते हैं
ladli laxmi yojana mp FAQ
लाड़ली लक्ष्मी योजना में बच्चे की उम्र कितनी होनी चाहिए?
लाड़ली लक्ष्मी योजना की उम्र सीमा 21 वर्ष से कम होनी चाहिए
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ कितने बच्चों पर मिलता है?
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ अधिकतम दो बच्चों तक ही मिलता है
इसे देखें
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची mp 2023
आय प्रमाण पत्र फार्म pdf mp | aay praman patra pdf
संबल कार्ड कैसे बनवाएं online : Sambal Card Registration 2023