ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची mp 2024

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची MP

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची mp : मध्य प्रदेश की सरकार ने समग्र पोर्टल पर राशन कार्ड लिस्ट को अपलोड कर दिया है यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और  अपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या आपका पहले से ही राशन कार्ड बना है तो आप उसे ऑनलाइन समग्र पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं | 

समय-समय पर समग्र पोर्टल पर राशन कार्ड की लिस्ट में कुछ नाम जोड़े जाते हैं और कुछ नाम हटाए भी जाते हैं ऐसे में यदि आप ने हाल ही में कोई नया आवेदन या संशोधन कराया है तो समग्र पोर्टल पर जाकर उसकी लिस्ट अपने मोबाइल से अथवा कंप्यूटर पर जाकर देख सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको राशन कार्ड ग्राम पंचायत मध्य प्रदेश लिस्ट कैसे देखें इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं 

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची mp : महत्वपूर्ण तथ्य 

आर्टिकलग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची mp
संबंधित राज्यमध्य प्रदेश
लाभार्थी मध्य प्रदेश के निवासी
विभागखाद्य सिविल आपूर्ति और उपभोक्‍ता संरक्षण
ऑफिशियल साइटrationmitra.nic.in
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची mp

MP राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?

1. ऑफिसियल साइट पर जाएं

एमपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट पर जाना होगा। ऑफिशियल साइट पर जाने के लिए आप डायरेक्ट गूगल में rationmitra.nic.in टाइप करके सर्च  कर सकते हैं या फिर  दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं

2. राशन कार्ड धारक परिवार का चयन करें

जैसे ही आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे आपको वेबसाइट के होम पेज पर सबसे नीचे वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार) सम्बन्धी जानकारी का कालम दिख जाएगा जिसमें आपको वर्तमान लाभार्थी परिवार पर क्लिक करना होगा

3. अपने जिले को चुने

 अब आपके सामने मध्य प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप अपने जिले का चुने और कैप्चा डालकर देखे पर क्लिक करें 

4. स्थानीय निकाय को चुने

जैसे आप अपने जिले को चुनेंगे उसके पश्चात आपको जिले के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानीय निकाय के लिस्ट दिख जाएगी जिसमें से आप अपने क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय निकाय को चुने

5. अपनी राशन दुकान  को चुने

स्थानीय निकाय का चुनाव करने के पश्चात अब आपके सामने राशन की दुकान का लिस्ट दिखेगा जिसमें से आप अपने पंचायत वार राशन दुकान को चुने  जिसमें एफपीएस कोड पर क्लिक करें 

6.mp राशन कार्ड list देखें

 अब आपके सामने पंचायत वार राशन कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगी जिसमें ग्राम पंचायत में बने सभी राशन कार्ड धारकों का विवरण दिख जाएगा इसमें से आप अपने नाम का चुनाव करते हुए एफपीएस कोड पर क्लिक करके देख सकते हैं

7. परिवार का विवरण देखें

 आपके सामने पंचायत वार राशन कार्ड की लिस्ट कब पूरा विवरण खुलकर जैसे ही आता है आप अपने फैमिली आईडी पर क्लिक करके अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम एवं  विवरण देख सकते हैं

राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड MP

मध्य प्रदेश के सभी जिलों का राशन कार्ड समग्र पोर्टल पर ऑनलाइन कर दिया गया है एवं अपडेट भी कर दिया गया जिसमें सभी ने राशन कार्ड नाम लिस्ट MP का पूरा विवरण भी सम्मिलित है यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो आप नीचे दिए गए जिलों की लिस्ट से अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं

AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)Alirajpur (अलीराजपुर)
Mandla (मंडला) Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)Balaghat (बालाघाट)
Narsinghpur (नरसिंहपुर)Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)Bhind (भिण्‍ड)
Panna (पन्ना)Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)Chhatarpur (छतरपुर)
Ratlam (रतलाम)Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)Datia (दतिया)
Satna (सतना)Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)Dindori (डिंडौरी)
Shahdol (शहडोल)Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)Harda (हरदा) 
Shivpuri (शिवपुरी)Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrauli (सिंगरौली)Jabalpur (जबलपुर) 
Tikamgarh (टीकमगढ़)Jhabua (झाबुआ) Ujjain (उज्जैन) 
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)Khandwa (खण्‍डवा)
Vidisha (विदिशा)aay praman patr pdfmp caste certificate

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची MP  इस लेख में  राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें का पूरा विवरण विस्तार से दिया गया है जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची एमपी में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं |

(MP) मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना , पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज 2023

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड MP Caste Certificate

समग्र आईडी में सुधार कैसे करें 2023

समग्र आईडी नाम से सर्च करें : how to know samagra id by name

Leave a Comment