समग्र आईडी नाम से सर्च करें : how to know samagra id by name 2024

समग्र आईडी नाम से सर्च करें : मध्य प्रदेश सरकार में निवासियों के लिए सभी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त करने हेतु एक समग्र आईडी बनाने के लिए एक समग्र पोर्टल लांच किया |

  समग्र पोर्टल द्वारा जारी किया गया आईडी कार्ड पाने के लिए समग्र आईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य यदि आपने समग्र आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है और आप अपना समग्र आईडी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 

इस पोस्ट में हम आपको समग्र आईडी नाम से सर्च करें, आधार नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें, अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करें  जैसी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया है |

समग्र आईडी नाम से सर्च करें : महत्वपूर्ण जानकारी 

परिवार समग्र आईडी पोर्टल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है जिसकी महत्वपूर्ण उपयोगिता भी साबित हो रही है , समग्र पोर्टल समबन्धित जानकारी निम्नवत हैं – 

पोस्ट समग्र आईडी नाम से सर्च करें
राज्य मध्य प्रदेश 
विभाग समाज कल्याण विभाग
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी 
उद्देश्य समग्र आईडी कार्ड सुविधा  
परिवार समग्र आईडी संख्या8 अंको की 
सदस्य समग्र आईडी संख्या9 अंको की
ऑफिसियल साईट https://samagra.gov.in/default.aspx

नाम से समग्र आईडी कैसे देखते हैं?

  • सबसे पहले समग्र  आईडी पोर्टल की ऑफिशियल साइट पर जाएं |

ऑफिशियल साइट पर जाने के लिए क्लिक करें

  • अब होम पेज पर समग्र आईडी जाने सेक्शन में जाएं
  • फिर आप समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी पर क्लिक करें 
समग्र आईडी नाम से सर्च करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज  खुल जाएगा ,  जिसमें नीचे जाने पर आप अपनी 9 अंको की यूनिक समग्र आई डी निम्न प्रकार से आसानी से जान सकते है का विकल्प दिखाई देगा
  • फिर आप परिवार के किसी सदस्य के नाम से तो अपने नाम से समग्र आईडी देखने के लिए तीसरे लिंक पर क्लिक करें
samagra id
  • अब आपके सामने समग्र आई डी खोजे का टैब खुल जाएगा 
  • जिसमें अपने जिले,  स्थानीय निकाय, लिंग एवं  अपने नाम के पहले तीन अक्षर अंग्रेजी में भरें
samagra id search
  •   फिर नीचे सरनेम (  यदि कोई हो )   भरने के बाद अपनी ग्राम पंचायत एवं ग्राम को चुने
  • अंत में कैप्चा कोड डालकर खोजें बटन पर क्लिक करें
  •  अब आपके सामने समग्र आईडी का पूरा डिटेल आ जाएगा 

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें

यदि  आपके परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र आईडी से लिंक है तो आप मोबाइल नंबर से भी अपना समग्र आईडी देख सकते हैं  मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालने के लिए  निम्न स्टेप फॉलो करें – 

  • समग्र आईडी के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं
  • समग्र आईडी जाने सेक्शन में मोबाइल नंबर से लिंक पर क्लिक करें
  •  अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य की उम्र,  एवं नाम के पहले दो अक्षर डालें
samagra id by mobile
  •  अंत में कैप्चा कोड डालकर देखें बटन पर क्लिक करें
  •  इस प्रकार आप मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकाल सकते हैं | 

आधार नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें 

यदि आपका आधार संख्या  आपके परिवार समग्र आईडी से लिंक है तो आप अपने आधार नंबर से भी समग्र आईडी देख सकते हैं |  आधार नंबर से समग्र आईडी देखने के लिए  नीचे दिए गए तरीके अपनाएं

  • सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं अथवा दी गई लिंक पर क्लिक करें  क्लिक करें
  •  जैसे आप होम पेज पर जाएंगे आपको समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें सेक्सन दिखेगा
  • फिर आप e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें लिंक पर क्लिक करें
  • हम आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें प्रोफाइल देखिए कॉलम में आधार नंबर द्वारा खोजें पर क्लिक करें
  • फिर आधार नंबर डालें,  उम्र चुने,  और नाम के पहले दो अक्षर टाइप करें
  • अंत में कैप्चा कोड डालकर देखे बटन पर क्लिक करें 

अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करें

यदि आपका आधार कार्ड आपके समग्र आईडी से लिंक नहीं है तो हम आपको बताएंगे कि आप अपने आधार कार्ड को समग्र आईडी से कैसे लिंक कर सकते हैं | 

अपने आधार कार्ड नंबर को समग्र आईडी से लिंक करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो निम्नलिखित हैं –

  • आधार नंबर लिंक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 
  •  आपके सामने एक पेज ओपन होगा
  •  जिस सदस्य के समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करना है उसका समग्र आईडी डालें
  • फिर कैप्चा कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें
  • समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करने के लिए आधार कार्ड नंबर डालें
  •  आधार  से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालें
  •  और अंत में कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें 

समग्र आईडी पोर्टल MP Online

मध्य प्रदेश सरकार ने समग्र आईडी पोर्टल MP Online की शुरुआत की है , जिस पर Samagra id search से समबन्धित सभी जानकारी जैसे समग्र आईडी डाउनलोड , समग्र आईडी की स्थिति , समग्र आईडी निकालना आदि आसानी से हो सके 

जो भी मध्य प्रदेश के निवासी हैं उन्हें कहीं जाने की जरुरत नहीं है वे आसानी से घर भाते अपने मोबाइल से ही ये साडी सुविधाएँ उठा सकते है |

ग्राम पंचायत समग्र आईडी का पोर्टल निचे दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट  ऑफिसियल पोर्टल पर जा सकतें 

ग्राम पंचायत समग्र आईडी पोर्टल 

समग्र आईडी नाम से सर्च करें का यह  लेख पढ़कर आप अपनी समग्र आईडी को किसी भी तरह से निकाल सकते हैं यदि फिर भी आपको कोई दिक्कत हो रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं |

इसे भी पढ़े

समग्र आईडी में सुधार कैसे करें 2022

[IGJY] INDIRA GRAH JYOTI YOJANA KYA HAI? 2021 में कैसे लें लाभ?

आय प्रमाण पत्र फार्म pdf mp | आवेदन तथा डाउनलोड कैसे करें

Leave a Comment