समग्र आईडी में सुधार कैसे करें 2024

समग्र आईडी में सुधार

समग्र आईडी में सुधार कैसे करें : यदि आपने अपना समग्र आईडी बनवाया है और समग्र आईडी बनाते समय नाम, मोबाइल नंबर, तथा जन्मतिथि में कोई गलती हो गई है जिसे आप सुधारना चाहते हैं , तो आप बड़ी आसानी से  समग्र आईडी में सुधार कर सकते हैं |

समग्र आईडी में सुधार करने के लिए  आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है ,  आज के इस पोस्ट में हम आपको समग्र आईडी में सुधार कैसे करें के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं  जिसे पढ़कर आप आसानी से अपनी समग्र आईडी में,  नाम dob अथवा zender सुधार सकते हैं | 

Samagra i’d breif summary 

पोस्टसमग्र आईडी में सुधार कैसे करें
राज्यमध्य प्रदेश
विभागसमग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी
समग्र पोर्टल आईडी https://samagra.gov.in/Default.aspx

समग्र आईडी में केवाईसी कैसे करें?

Samagra id में कोई भी संशोधन करने से पहले आपको केवाईसी करना जरूरी है केवाईसी करने के लिए आप नीचे बताए तरीके को फॉलो करें –

  • समग्र आईडी केवाईसी करने के लिए आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा ऑफिशियल साइट पर जाने के लिए आप दिए गए लिंक जा सकते हैं  क्लिक करें
  •  होम पेज पर आपके सामने समग्र प्रोफाइल अपडेट करें का कॉलम दिखाई देगा
  •  सामग्र प्रोफाइल अपडेट करें कि सेक्शन में आप e-KYC करें पर क्लिक  करें
samagra id

समग्र आईडी नाम से सर्च करें : how to know samagra id by name

  • अब आपके सामने  एक नया पेज ओपन होगा ,  जिसमें अपना समग्र आईडी डालें फिर  कैप्चा कोड डालें और नीचे सर्च बटन पर क्लिक करें
  •  अब आपके  समग्र आईडी से  लिंक मोबाइल नंबर पर  ओटीपी आएगा ,  जिसे इंटर करके अपना केवाईसी पूरा कर सकते हैं

E-kyc से समग्र आईडी में सुधार कैसे करें

Samagra id correction करने के लिए  आप जो भी सुधार करना चाहते हैं जैसे कि नाम अथवा  आप अपनी जन्मतिथि में कोई सुधार करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाना होगा – 

समग्र आईडी में नाम सुधारने के लिए क्या करें?

  • ऑफिशियल साइट पर जाएं
  •  समग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट करें सेक्शन में जाएं
  • अपनी प्रोफाइल अपडेट करें पर क्लिक करें
  • अपनी समग्र आईडी डालें फिर कैप्चा डालकर सत्यापित करें लिंक पर क्लिक करें 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर सबमिट करें
  • अब आपके सामने पूरा विवरण खुल जाएगा
  •  अब जिस भी सदस्य का नाम सुधारना हो उस पर क्लिक करें 
  • सही नाम दर्ज करें
  •   अंत में संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट कर दें

समग्र आईडी में जन्मतिथि कैसे सुधारे?

  • सबसे पहले ऑफिशियल साइट के होम पेज पर जाएं
  • फिर प्रोफाइल अपडेट करें सेक्शन में अपनी प्रोफाइल अपडेट करें पर क्लिक करें
  • अपनी समग्र आईडी डालें और कैप्चा कोड डालकर सत्यापित करें
  •  पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालें  और सबमिट करें
  •  आप जिस भी सदस्य का जन्म तिथि में सुधार करना उसको चुने
  •  फिर सही जन्मतिथि डालकर अपडेट करें
  •  संबंधित दस्तावेज अपलोड करें
  •  अंत में अपडेट करें लिंक पर क्लिक करें

समग्र आईडी में नाम जोड़ने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

  • हाईस्कूल का प्रमाण पत्र
  •  आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • मतदाता पहचान पत्र
  •  राशन कार्ड संख्या
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट 
  • ड्राईविंग लाइसेंस
  • सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी पहचान पत्र

उपरोक्त में से किसी एक दस्तावेज के जरिए समग्र आईडी में नाम जोड़ा जा सकता है

इस पोस्ट में समग्र आईडी में सुधार कैसे करें के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई है आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा |  आप अपना सुझाव हमें कमेंट के माध्यम से देख सकते हैं यदि आप कृषि योजना के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं |

इसे भी पढ़े

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना स्टेटस कैसे देखें? cm kisan samman nidhi status 2022

आय प्रमाण पत्र फार्म pdf mp | आवेदन तथा डाउनलोड कैसे करें

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना 2022

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले 2 मिनट में vehicle registration detail

Leave a Comment