वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले 2 मिनट में vehicle registration detail

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले?  आपके मन में कभी न कभी  यह जिज्ञासा उत्पन्न हुई होगी कि  किसी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक का पूरा विवरण कैसे निकाला जा सकता है ,  तो आज किस पोस्ट में हम आपको व्हीकल रजिस्ट्रेशन डिटेल कैसे देखें की बारे में बताने जा रहे हैं |

 यदि आप किसी भी गाड़ी के नंबर का डिटेल निकालना चाहते हैं यह जानना चाहते हैं कि गाड़ी कितनी पुरानी हो चुकी है तो vahan registration detail के जरिए आप उसका पूरा विवरण मिनटों में निकाल सकते हैं |

गाड़ी के नंबर से डिटेल कैसे निकाले? इसके कई तरीके हैं जिन्हें हम इस पोस्ट में आपके साथ साझा करेंगे ,  तो आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें |

व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च हाइलाइट्स

पोस्टवाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले ?
संबंधित विभागसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
उद्देश्यवाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स
लाभार्थीप्रत्येक नागरिक 
माध्यमऑनलाइन एवं s.m.s. द्वारा 
ऑफिशियल साइटhttps://parivahan.gov.in/parivahan/

Vahan registration details info

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स देखते समय आपको निम्न जानकारी मिल सकती है

  • Manufacturer detail
  •  insurance detail
  •  vehicle owner detail
  •  vehicle engine number
  •  vehicle chechis number
  • Vehicle registrations date
  •  vehicle dealers detail

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले ?

  • सबसे पहले  सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिशियल साइट पर जाएं

 ऑफिशियल साइट

  • फिर informational services  टैब में know you vehicle detail पर क्लिक करें 
vahan
  • अब आपके सामने CITIZEN LOGIN का एक पेज खुल जाएगा 
  •  जिसमें Create account पर क्लिक करें
vahan details
  • आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें
vahan rc
  • जैसे आप जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा 
vehicle rc
  • ओटीपी डालकर verify पर क्लिक करें
  • फिर नाम  डालें और पासवर्ड  बनाएं 
vahan detail rc
  • अब आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा
  •  फिर आप  CITIZEN LOGIN पेज पर जाएं या  know you vehicle detail पर क्लिक करें
  • अपना मोबाइल नंबर डालें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
  •  अब अपना पासवर्ड डालें और लागइन पर क्लिक करें
  •  अब  आपके सामने VEHICLE REGISTRATION STATUS पेज खुल जाएगा
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले
  • अब आप  गाड़ी का नंबर डालें जिस भी गाड़ी का डिटेल देखना चाहते हैं
  •  कैप्चा कोड डालें और वाहन सर्च पर क्लिक करें
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकाले

 अब आपके सामने वाहन का पूरा रजिस्ट्रेशन डिटेल आ जाएगा

SMS द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे पता करें

आप एसएमएस के माध्यम से भी किसी भी vehicle registration detail  देख सकते हैं , जिस का तरीका स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया गया है –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं
  • फिर Vahan  टाइप करें और  स्पेस देकर गाड़ी का नंबर टाइप करें  

 जैसे-Vahan<Registration Number>

  • और मैसेज को 7738299899 पर भेज  दें
  • हो सकता है कि इस मैसेज का उस चार्ज भी मोबाइल कंपनी द्वारा लिया जाए
  •  जैसे आपका मैसेज सक्सेसफुली डिलीवर्ड हो जाता है तो आपको एक  sms  प्राप्त होगा,  जिसमें Vahan Registration Details से संबंधित सभी जानकारी होगी 
  • जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी किस राज्य की हैं,, Vahan make, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन Valid Date, Vahan Insurance, वैलिडिटी आदि

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल कैसे निकाले ,  इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से समझ गए होंगे,  यदि फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं अथवा अपने आरटीओ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा

इसे भी पढ़े

E-kyc से समग्र आईडी में सुधार कैसे करें 2022

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2022 : labor card list up

Vehicle registration detail FAQ

यूपी में कितने साल पुरानी गाड़ी चला सकते हैं?

उत्तर प्रदेश में किसी भी वाहन  वाहन को रजिस्ट्रेशन की तिथि से 15 साल तक चला सकते हैं

गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें अप्प? 

गाड़ी किसके नाम से पता करने के लिए आप मोबाइल ऐप mparivahan  को डाउनलोड कर सकते हैं

Leave a Comment