आधार कार्ड सुधार फॉर्म ऑनलाइन : aadhar card sanshodhan form

आधार कार्ड सुधार फॉर्म ऑनलाइन : आज भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है,  भारत में सभी व्यक्तियों के पास  आधार कार्ड का होना आवश्यक हो गया है ,  aadhar card के बिना किसी भी सरकारी योजना का  लाभ नहीं मिल सकता है |

 आज आधार कार्ड का उपयोग इतना बढ़ चुका है कि, आपको नया खाता खोलना है,  नया पैन कार्ड बनाना है,  पासपोर्ट बनाना है,  कोई सरकारी सब्सिडी लेनी है,  गैस सब्सिडी लेनी है,  प्रधान मंत्री योजना,  अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना है तो आधार कार्ड होना आवश्यक है |

इसलिए आज की तारीख में सभी लोग अपना आधार कार्ड धड़ल्ले से बनवा रहे हैं और स्वाभाविक है कि उनमें से अधिकतर लोगों  के आधार कार्ड  बनवाने में  कोई गलती हो गई है |

 यदि आपके पास आधार कार्ड है, लेकिन उसमें कोई गलती अथवा त्रुटि हो गई है तो भी आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो सकते हैं |  इससे पहले कि आप योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो उससे बेहतर है कि आधार कार्ड सुधार फॉर्म ऑनलाइन भरके अपने आधार कार्ड में सुधार कर लिया जाए |

 आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप Aadhar correction form भर के अपने आधार कार्ड में सुधार  कैसे कर सकते हैं | 

आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड PDF

आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन करने के लिए आपको आधार कार्ड फॉर्म डाउनलोड  करना होगा  एवं उसे अच्छी तरह से भरने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज लगाकर आप नीचे बताए गए किसी भी तरीके के जरिए अपने आधार कार्ड में करेक्शन  कर सकते हैं  –

आधार कार्ड सुधार फॉर्म PDFडाउनलोड
aadhaar enrolment/update formडाउनलोड
ऑफिशियल साइटक्लिक करें 
आधार कार्ड सुधार फॉर्म ऑनलाइन

आधार अपडेट फॉर्म कैसे भरे

सबसे पहले आधार कार्ड अपडेट फॉर्म डाउनलोड  कर ले और फिर आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें

आधार कार्ड सुधार फॉर्म ऑनलाइन
आधार कार्ड सुधार फॉर्म
  1.  आधार कार्ड अपडेट फार्म में सबसे पहले आपको Resident  पर सही का निशान लगाना है
  2. अपना आधार कार्ड नंबर भरें

      2.1 अब आप जो भी अपडेट करना चाहते हैं जैसे अपना, नाम,  पता,  जन्मतिथि,   मोबाइल नंबर,  ईमेल आईडी,  फोटो  आदि पर सही का निशान लगाएं

  1.  अपना पूरा नाम अंग्रेजी में भरे
  2. अपना लिंग,  पुरुष अथवा महिला  आदि चुने
  3. अपनी सही उम्र अथवा जन्मतिथि भरने के बाद, Declared  अथवा Verified पर सही का निशान लगाएं
  4. अब आप अपना पूरा पता,  पिन कोड के साथ अच्छी तरह से भरें
  5. फिर अपने माता-पिता अथवा गार्जियन का  पूरा विवरण भरे और नीचे वेरीफाई  करने का तरीका चुने
  6.  अब आप जो भी अपडेट करना चाहते हैं जन्मतिथि अथवा नाम पता,  उससे संबंधित दस्तावेज पर सही का निशान लगाएं
  7. फिर अंत में नीचे अपना  हस्ताक्षर करें

 इस तरह से आप अपना आधार कार्ड अपडेट फॉर्म भर सकते हैं

आधार कार्ड सुधारने के लिए क्या क्या लगता है?

  1. नाम में संशोधन करने के लिए certificate for aadhaar enrolment/update form
  • पासपोर्ट 
  •  राशन कार्ड
  •  वोटर आईडी
  •  पैन कार्ड
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  •  पेंशनर फोटो कार्ड
  •  ड्राइविंग लाइसेंस
  • किसान फोटो पासबुक
  •  मनरेगा पहचान पत्र
  •  बैंक पासबुक
  • फोटो पहचान पत्र आदि

 उपर्युक्त में से कोई एक दस्तावेज लगाकर आप नाम में संशोधन कर सकते हैं 

  1. पता बदलने के लिए 
  • निवास प्रमाण पत्र
  •  बैंक स्टेटमेंट
  •  पोस्ट ऑफिस बैंक स्टेटमेंट
  •  राशन कार्ड
  •  ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली बिल
  •  पानी बिल
  •  टेलीफोन बिल
  • पेंशनर कार्ड
  •  जॉब कार्ड
  •  इंश्योरेंस पॉलिसी
  • वाहन आरसी
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट  आदि

 उपर्युक्त में से कोई एक दस्तावेज लगाकर आप अपने पते में बदलाव कर सकते हैं

  1. जन्मतिथि में सुधार करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  •  जन्म प्रमाण पत्र
  •  हाईस्कूल की मार्कशीट
  • पैन कार्ड
  • पेंशन पेमेंट ऑर्डर 
  • पासपोर्ट 
  •  गैजेटेड ऑफिसर द्वारा प्रमाणित  जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  •  फोटो पहचान पत्र जिस पर जन्म तिथि अंकित हो

 उपर्युक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज लगाकर अपनी  है  आधार कार्ड में जन्मतिथि में सुधार कर  सकते हैं

आधार कार्ड में अपना नाम और पता कैसे बदलें?

  •  आधार कार्ड संशोधन के लिए सबसे पहले नजदीकी इनरोलमेंट सेंटर पर जाएं
  • अपने आधार कार्ड में नाम और पता बदलने के लिए आधार कार्ड अपडेट फॉर्म भरें
  • aadhar card sudhar online form में मांगी गई सभी जानकारी सही तरीके से भरें 
  • नाम और पते से संबंधित आवश्यक दस्तावेज लगाएं
  •  इनरोलमेंट संचालक अथवा सीएससी केंद्र संचालक मामूली फीस लेकर आपके नाम और पते में संशोधन कर देगा
  •  इस प्रकार आधार कार्ड सुधार फार्म ऑनलाइन सफलतापूर्वक हो जाएगा 

घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कैसे करें?

यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप नीचे बताएगा तरीके को अपनाकर घर बैठे आधार कार्ड में सुधार कर सकते हैं इससे आप अपनी पते में संशोधन कर सकते हैं –

  •  आधार कार्ड सुधार फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए ऑफिशियल साइट पर जाएं
  • फिर my aadhar पर क्लिक करें 
  • अब update Demographics Data & Check Status पर क्लिक करें
  • दाएं तरफ login  पर क्लिक करें
  •  अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा
  •  अपना ओटीपी डाले और लाइन पर क्लिक करें
  •  फिर  जो चीज संशोधन करना है उस पर सही का निशान लगाएं
  •  संबंधित दस्तावेज अपलोड करें
  •  अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें

आधार कार्ड क्यों जरूरी है

  • गैस सब्सिडी पाने के लिए
  • बोर्ड फॉर्म भरने के लिए
  •  नया पासपोर्ट बनवाने के लिए
  •  जीवित प्रमाण पत्र बनवाने के लिए
  •  जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए
  •   छात्रवृत्ति फार्म भरने के लिए
  •  नया सिम कार्ड खरीदने के लिए
  •  आयकर रिटर्न भरने  हेतु
  • पीएफ फंड विड्रोल करने के लिए
  •  नया बैंक खाता खोलने के लिए
  • AEPS  के माध्यम से पैसा निकालने के लिए

आधार कार्ड सुधार फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करके आप  अपने aadhar card sudhar कर सकते हैं | आधार कार्ड करेक्शन करने के बाद लगभग एक हफ्ते में ही आपका संशोधित आधार कार्ड ऑनलाइन हो जाता है जिसे आप चाहे तो आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं |

इसे भी पढ़ें

घर बैठे अपने मोबाइल से आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन 2023

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकाले 2 मिनट में vehicle registration detail

TOP 10 ONLINE PAISE KAMANE KE TARIKE IN HINDI

सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें? सभी बेटियों को मिलेंगे इतने रुपये

Leave a Comment