सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें? सभी बेटियों को मिलेंगे इतने रुपये

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें? PDF चार्ट , CALCULATOR , पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स आदि के बारें में पुरे विस्तार से जानेंगे|भारत सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी निचे विभिन्न चरणों में बतायी गयी है | आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |

अपडेट : सुकन्या योजना में क्या बदलाव किया गया है?

कोरोना जैसी महामारी के कारण जहाँ पूरे देश की आर्थिक स्थिति में जबरदस्त गिरावट आई है वही दूसरी ओर आरबीआई ने भी अपनी मौद्रिक निति में बड़े बदलाव किये हैं , व्याज दरो को घटाया है |

  • न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये से घटा कर 250 रुपये कर दिया गया है 
  • ब्याज दर 8.6 से 8.1 कर दिया गया है 
  • माता पिता की मृत्यु हो जाने पर समय से पहले भी यह खाता बंद कराया जा सकता है 
  • यदि दो जुड़वाँ बच्ची हैं तो इसका लाभ तीसरी संतान को भी मिल सकता है |

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

“बेटी बचाओ बेटी पढाओ” अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार ने बेटी की शिक्षा और उसकी अच्छी शादी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से एक बचत स्कीम की शुरुआत की | 

इस योजना में कन्या के नाम से बैंक खाता खोलकर 1000 से 1.50 लाख तक वार्षिक जमा करना होगा जिसकी अवधि 14 वर्ष तक होगी | बेटी के 21 साल पुरे होने पर पूरी मचुरिटी की राशि बैंक खाता में क्रेडिट हो जाएगी |

सुकन्या समृद्धि योजना कब लागू हुआ?

केंद्र सरकार ने 4 दिसम्बर 2014 की इस योजना की घोषणा की जो जनवरी 2015 से पुरे देश में लागू हो गया | इस योजना हेतु देश के किसी भी बैंक में खाता खोला जा सकता है |  

सुकन्या योजना की क्या स्कीम है?

  • बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाना होगा | जिसमें 1000 रुपये से लेकर 1.50 लाख तक वार्षिक जमा कर सकते हैं|
  • 14 साल तक हर साल अपनी किश्त के अनुसार पैसा जमा करना होगा 
  • 14 वर्ष के बाद कोई भी पैसा जमा करने की आवश्यकता नहीं है | यह पैसा बेटी के 21 वर्ष के होने के बाद खाते में क्रेडिट हो जायेगा |
  • पैसा देर से जमा करने पर लेट चार्ज का भी प्रावधान है जो 50 रुपये है |
  • इस योजना का लाभ केवल दो बेटियों के लिए ही है | जुड़वा बेटी होने पर यह तीसरी पुत्री पर भी लागू होगा 
  • इस योजना हेतु आवेदक किसी  भी (बैंक , पोस्ट ऑफिस ) में खाता खुलवा सकता है 
  • सुकन्या योजना में मिलने वाली राशि धारा 80 c के तहत TAX से मुक्त होगी 
  • इसमें जमा धन पर 8.6 प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलेगा |

सुकन्या योजना का क्या नियम है?

यदि की कन्या का जन्म इस वर्ष अर्थात् 2020 में हुआ है और उसका खाता इस साल ही जनवरी में ही खुल गया तो उसके अभिभावकों को 2034 तक (14 वर्ष तक) पैसा जमा करना होगा |

यदि अभिभावक द्वारा 1000 रुपये हर महीने जमा किया जा रहा है तब एक साल में 12000 रुपये 

14 साल में  – 14X12000 =  168000 रुपये जमा करने होंगे |

यह राशि एक बेटी के लिए होगी , यदि अभिभावक दो बेटियों के लिए जमा करना चाहता है तो यह राशि दोगुनी हो जाएगी |

SUKANYA SAMRIDDHI SCHEME के लाभ

SSY के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को निम्न बिन्दुओं से समझा जा सकता है –

  • इस योजना में जमा की जाने वाली राशि कर मुक्त है जो अधिकतम 1.50 लाख तक निर्धारित की गयी है |
  • इसमें यदि आप प्रति वर्ष 12000 रु० जमा करते हैं तो एक साल का 168000 होगा जो 14 वर्ष के बाद व्याज सहित 607002 रु० मिलेगा 
  • इस योजना में 8.1 की दर से व्याज भी मिलेगा जो की अधिकतम है |
  • आप किसी भी बैंक में अपनी बेटी के नाम से खाता खोल सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जो अधिकतम दो बेटियों के लिए लागू है |

स्वनिधि योजना

(Simple) jaa lifestyle login kaise kare in 2022

सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट 

वर्ष बच्ची के आयु मासिक किश्त टोटल (वार्षिक) ब्याज वर्ष के अंत में 
2020110001200097212972
20212100012000202226022
20223100012000308041102
20234100012000430157403
20245100012000562275025
20256100012000704994074
202671000120008592114666
2027810001200010260136926
2028910001200012063160989
20291010001200014012187001
20301110001200016120215121
20311210001200018396245517
20321310001200020858278375
20331410001200023520313895
20341525425339320
20351627485366805
20361729711396516
20371832117428633
20381934719463352
20392037531500883
20402140571541454
    योग 168000 रु० 

Sukanya Yojana Calculator

 Sukanya yojana में आप अपनी बेटी का खाता खुलवाने जा रहे हैं और आप योजना हर महीने कुछ राशि जमा करेंगे यदि उस राशि के हिसाब से अपना व्याज , अपनी हर महीने किश्त और कितना लाभ मिलेगा यह सब आप 

Ssy Calculator के जरिये जान सकते हैं |

कैलकुलेटर के लिए क्लिक करें 

 इस योजना की पात्रता क्या है?

SSY की पात्रता निम्न बिन्दुओं से समझा जा सकता है –

  • बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए 
  • इस योजना का लाभ दो बेटियों तक ही लागू होगा 
  • आवेदक भारत का मुल  निवासी हो

Sukanya Samriddhi Scheme हेतु आवश्यक दस्तावेज 

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको निम्न दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी _

  • पहचान पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर

PM Sukanya Samriddhi online form

sukanya yojana का आवेदन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है यहाँ मैं आपको दोनों तरीको के बारे में बताऊंगा |

ऑनलाइन आवेदन हेतु 

  • सबसे पहले आप जिस भी बैंक में अपना खाता खोलना चाहते हैं उसकी ओफिसिअल साईट पर जाएँ |
  • फिर सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवेदन लिंक पर जाएँ |
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर फॉर्म खुलेगा  जिसे भर कर सबमिट कर दें |
  • सबमिट फॉर्म की प्रिंट आउट लेकर नजदीकी शाखाँ में सभी दस्तावेज लगाकर जमा कर दें |

ऑफलाइन आवेदन हेतु 

  • ऑफलाइन आवेदन हेतु निचे लिंक पर क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड कर लें |
  • प्रिंट फॉर्म को पूरी तरह से भर कर सभी दस्तावेज लगाकर नजदीकी बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं |

फॉर्म डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें

सुकन्या योजना टोल फ्री नंबर

यदि आपको कोई भी शिकायत है या इस योजना के बारें में ज्यादा जानकारी चाहते है तो निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं |

011 – 266862526

SSY से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न – क्या अपनी बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना लेना सही है?

उत्तर –  सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य के लिए ही नहीं बल्कि अभिभावकों के लिए भी बहुत लाभदायक है | इसकी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए इस योजना का लाभ अवश्य लेना चाहये |

प्रश्न – सुकन्या समृद्धि योजना के लिए किस बैंक में खाता खुलवाएं?

उत्तर –  इस योजना हेतु आप किसी भी रास्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवा सकते हैं साथ ही पोस्ट ऑफिस में भी खाता खोल सकते हैं |

प्रश्न – सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना लाभदायक है क्या? 

उत्तर – इसकी उपयोगिता से यह साबित हो जाता है की यह बेटियों के लिए बहुत ही लाभदायक है |

प्रश्न – सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) किस तरह की योजना है?

उत्तर –  ‘ बेटी बचाओ – बेटी पढाओ ’ योजना तहत केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक छोटी बचत योजना है जिसमे कर छुट भी मिलती है |

प्रश्न – PPF और सुकन्या समृद्धि योजना में कौन सा ज्यादा फायदे का विकल्प है?

उत्तर – PPF की तुलना में सुकन्या समृद्धि योजना अधिक फायदेमंद है क्योंकि इसमें व्याज की दर ppf से ज्यादा है और 1.50 लाख रु० तक की राशि कर मुक्त है |

प्रश्न – सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं?

उत्तर – इस योजना का लाभ लेने हेतु किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में कन्या के नाम से खाता खुलवाना होगा जो बेटी के 18 वर्ष से 21 वर्ष या उसकी शादी तक चला सकते हैं | शादी से पहले बेटी की शिक्षा के लिए धनराशि निकल भी सकते हैं |

प्रश्न – सुकन्या योजना में कितना पैसा मिलेगा?

उत्तर – इस योजना में मिलने वाली राशि आपके द्वारा जमा किये जा रहे किश्त पर निर्भर करती है , यदि आप हर महीने 1000 रु० जमा कर रहें है तो 14 वर्ष के बाद राशि जो आपको मिलेगी 607002 र० लगभग होगी |

आशा करता हूँ मेरे द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के बारें में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी |यदि आपका कोई सुझाव हो तो मुझे कमेन्ट करें |

Leave a Comment