{स्ट्रीट वेंडर} svanidhi yojana online registration कैसे करें? PM स्वनिधी योजना Online

Svanidhi Yojana Online Registration, PM Sannidhi Yojana Apply Online, PM SVANidhi, स्वनिधी योजना ऑनलाइन आवेदन, स्वनिधी योजना Online Apply, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन, PM स्वनिधी योजना Online, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना ऑनलाइन

svanidhi yojana online registration

svanidhi yojna

दोस्तों आज में आपको प्रधानमंत्री swanidhi yojana online registration कैसे करें? के बारे में बताऊंगा ताकि आपको प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ मिल सके | इस योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |

देश में लॉक डाउन के दौरान बहुत से लोग बेरोजगार हो गए या फिर यूँ कहे की उनके आय के  सारे स्रोत बंद हो गए हैं ऐसे में उनके सामने अपनी रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गयी , इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने swanidhi yojana online registration की शुरुआत की | जिसके जरिये ऐसे लोगो को आर्थिक रूप में मदद करके उन्हें दोबारा से सामान्य जीवन जीने के योग्य बनाया जा सके |

अपडेट – 27 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर प्रदेश के स्वनिधि योजना के 5 लाख लाभार्थियों से संवाद किया | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी उस समय उपस्थित थे |

 प्रधानमंत्री ने स्वनिधि योजना के पात्र व्यक्तियों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने को कहा साथ ही अन्य घोषणा भी की | समय से भुगतान करने पर 7 प्रतिशत की छुट की भी घोषणा की |

इसके साथ ही लगभग 3 लाख रेहड़ी पटरी वालो को ऋण वितरण किया |

Contents hide

Swanidhi yojana in hindi : बिना गारंटी के 10000 रु० तक का लोन 

 केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना में 10000 रुपये का लोन लाभार्थी को बिना किसी गारंटी के मिलेगा | जिसे वह 1 साल के अंदर मासिक किश्तों में आसानी से चुका सकता है | यह योजना उन व्यक्तियों के लिए लायी गयी है जो स्ट्रीट वेंडर हैं |

 ऐसे व्यक्ति जो ठेले लगाते हैं , जिनमें फल विक्रेता , सब्जी विक्रेता , रेहड़ी या पटरी पर दुकान लगाने वाले व्यक्ति , गलियों में घूम कर अपना सामान बेचने वाले व्यक्ति pm swanidhi योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं |

पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि की मुख्य बातें 

योजना का नाम पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) 
योजना की शुरुआत 1 जून 2020
घोषणाकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 
कार्यकाल मार्च 2022 तक 
लाभार्थी शहरों में फेरी लगाने वाले पथ विक्रेता 
मिलने वाली राशि 10000 रुपये 
ऑफिसियल साईट https://www.pmsvanidhi.mohua.gov.in/

Pm Swanidhi Yojana के उद्देश्य 

  • रेहड़ी पटरी वालो को ऋण देना 
  • 10000 रुपये ऋण कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराना
  • डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना
  •  समय से ऋण देने हेतु प्रोत्साहित करना 
  • आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना

पीएम स्वनिधि योजना क्या है?

अस्थायी रूप से चलने वाले दुकानों को चलाने वाले ऐसे व्यक्ति या गली गली घूमकर सामान बेचने वाले व्यक्ति या फिर फुटपाथ पर ठेला लगाकर सामान बेचने वाले व्यक्तियों को लॉक डाउन के बाद अपनी आजीविका को दोबारा से शुरू करने के लिए सरकार कम ब्याज दर पर 10000 रुपये का लोन बिना किसी गारंटी के देगी |

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना Online

 पीएम  svanidhi योजना कोविड-19 के कारण  आर्थिक स्थिति से जूझ रहे छोटे-मोटे काम धंधा करने वाले लोगों के लिए सरकार कम ब्याज दर पर आसानी से लोन उपलब्ध कराएं रही है जिससे वह अपनी दुकान  को फिर से शुरू कर सके और अपना  जीवन यापन कर सकें इस योजना से मिलने वाले लोगों को 1 साल के अंदर चुकाना होगा अन्यथा सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी जो 7% तक होगी रोक दी जाएगी |

इस योजना का लाभ लगभग पचास लाख से ज्यादा लोग ले रहे हैं जिसमें ठेले वाले फल बेचने वाले सब्जियों का धंधा करने वाले आदि लोग शामिल हैं

स्वनिधि योजना में कितने लोगों को लाभ मिला  

राज्यों एवं केन्द्रशाषित प्रदेशों में 2 जुलाई 2020 से ऋण मिलना शुरू हुआ | अब तक 2.50 लाख से अधिक लोगों ने ऋण के लिए आवेदन किया जिनमे से लगभग 30000 लोगो को इस योजना के तहत ऋण की स्वीकृति मिल चुकी है |

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के क्या हैं लाभ?

  • रेहड़ी,  पटरी वालो को कम व्याज दर पर 10000 रु० का ऋण लाभ मिलेगा
  • पहली क़िस्त  समय से जमा करने पर अधिक ऋण पाने हेतु पात्र
  • डिजिटल लेनदेन पर कैशबैक की सुविधा
  • समय से पहले ऋण जमा करने पर 7 % व्याज सब्सिडी
  • ऋण हेतु सामान्य कागजात की जरुरत
  • 50 लाख से ज्यादा लोगो को इसका लाभ मिलेगा 
  • आत्मनिर्भर स्वनिधि  योजना में जुर्माना नहीं लगाया जायेगा 
  • समय से लोन जमा करने पर 7% वार्षिक व्याज की राशि सब्सिडी के रूप में सीधे लाभार्थी के खाते में मिलेगी 

स्वनिधि योजना के लिए कौन हैं पात्र?

  • शहरों में फेरी लगाने वाले 
  • ठेले पर सब्जी फल बेचने वाले 
  • गलियों में घूमकर सामान बेचने वाले
  • फुटपाथ पर चाय, पकौड़े, अंडे बेचने अले व्यक्ति
  • कपड़े , लेखन  सामग्री , स्टेसनरी बेचने वाले
  • पान की दुकान 
  • नाई की दुकान 
  • जुटे चप्पल  की मरम्मत करने की  दुकान
  • कपड़े धुलाई की दुकान
  • दस्तकारी उत्पाद बेचने वाले     

लोन देने वाली संस्थाएं 

  • क्षेत्रीय  स्तर पर काम करने वाले ग्रामीण बैंक
  • सहकारी बैंक
  • छोटे  वाणिज्यिक लेनदेन वाले बैंक
  • गैर बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनियां
  •  एस एच जी बैंक
  • माइक्रो फाइनेंस संस्थाएं 

आत्मनिर्भर निधि हेतु आवश्यक दस्तावेज 

इस योजना में KYC हेतु निम्न दस्तावेज चाहिए होंगे –

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी )
  • आवेदनक यदि मनरेगा में काम किया है तो मनरेगा जॉब कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस भी आवेदक पहचान पत्र के रूप में दिखा सकता है 

Svanidhi yojana app

आत्मनिर्भर योजना के तहत 17 जुलाई 2020 को सरकार द्वारा swanidhi app लांच किया गया | इस एप्लीकेशन को रेहड़ी व पटरी पर काम करने वाले व्यक्ति अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते हैं और स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |

 यह एप्लीकेशन वेंडर के डाटा को BC , ऋण देने वाली संस्थाओं के एजेंट , डिजिटल पेमेंट करने वाले , आवासन और शहरी मंत्रालय का paisa पोर्टल और भारतीय लघु उद्यम विकास बैंक के साथ सामंजस्य स्थापित करने में मदद करेगा |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

Svanidhi mobile app के लाभ 

  • आवेदक को ई-केवाईसी की सुविधा प्रदान करना 
  • ऋणदाता सस्थाओं के एजेंट को सुविधा प्रदान करेगा 
  • विक्रेता की खोज में मदद करेगा
  • ऋण हेतु आवेदन की स्थिति देखने में सहायक 
  • यू एल बी को  सर्वेक्षण में मदद करेगा 

स्वनिधि आत्मनिर्भर मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड  मोबाइल के प्ले स्टोर को ओपन करना होगा |
  • अब आपको Google search bar में PM SWANIDHI सर्च करना होगा 
  • सबसे उपर ही SMALL INDUSTRIES DEVELOPMET BANK OF INDIA द्वारा जारी एप्प का लिंक मिलेगा 
  • आपको लिंक पर क्लिक करना होगा फिर इंस्टाल का बटन मिलेगा
  • अब आपको INSTALL बटन पर क्लिक करना होगा 

इस प्रकार आप स्वनिधि मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं 

Svanidhi Yojana Online Registration

जो भी लाभार्थी  रेहड़ी या फुटपाथ पर सामान बेचते हैं यदि वे इस योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक हैं तो वे 10000 रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं |

 आवेदन करने हेतु आपको बताये गए बिंदुओं को फ़ॉलो करना होगा –

svanidhi yojana online registration
  • अब आपके सामने स्वनिधि योजना का होम पेज ओपन होगा 
  • साईट ओपन होने के बाद  बाएं तरफ निचे planning to apply for loan मिलेगा
  • जिसमें निचे view more बटन का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा 
  • फिर सबसे उपर ही view / download form पर क्लिक करना होगा 
  • जिसके बाद आपके सामने pdf form खुल जायेगा जिसे डाउनलोड करना होगा
  • इस फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज लगाकर नजदीकी ऋण संस्थान में जमा करना होगा 

स्वनिधी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिस्ट

रेहड़ी पटरी पर ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा इस योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है इस योजना में ₹10000 से लेकर ₹20000 तक का लोन बिना गारंटर के  मिलेगा जिस पर सरकार 7% तक सब्सिडी भी देगी यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इस योजना से संबंधित सभी पौधों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और  और सो निधि योजना रजिस्ट्रेशन लिस्ट जरूर देखें

PM स्वनिधी योजना Online Apply करने से पहले आप वेंडर सर्वे लिस्ट और lender लिस्ट देख सकते हैं

स्वनिधि ऋणदाता संस्थान कैसे देखें ?

  • सबसे पहले ऑफिसियल साईट पर जाएँ 
  • planning to apply for loan सेक्शन के निचे view more बटन पर क्लिक करें 
  • View more बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने बायीं तरफ Lendor List tab दिखेगा जिसपर क्लिक करना होगा 
  • आपको अपना राज्य , जिला चुनने के बाद search बटन पर क्लिक करना होगा 
  • Lendor list tab पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऋणदाता सूचि की detail खुल जाएगी
  • इस लिस्ट में आप अपने नजदीकी सेण्टर पर जाकर फॉर्म को जमा कर सकते हैं 

इसे भी पढ़े : जन धन योजना

स्ट्रीट वेंडर सर्वेक्षण खोज की जाँच कैसे करें ?

Svanidhi yojana online registration करने से पहले आप युएलबी द्वारा सर्वेक्षण की जाँच निम्न चरण अपना कर कर सकते हैं –

  • सबसे पहले ऑफिसियल साईट पर जाएँ 
  • होम पेज खुलने के बाद planning to apply for loan सेक्शन में निचे view more बटन पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने नयी स्क्रीन दिखेगी जिसमें बाएं SCHEME सेक्शन में तीसरे नंबर पर VENDOR SURVEY LIST दिखेगा |
  • अब आपको इस बटन पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगें आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा |
  • इस फॉर्म में अपने राज्य ,जिला , स्ट्रीट वेंडर नाम (यदि पता हो ) आदि डालकर SEARCH बटन पर क्लिक करें 
  • आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी 

Download Svanidhi Yojana Application Form

  1. सबसे पहले ऑफिसियल साईट पर जाये. या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 
swanidhi yojana
  1. “view/download Form” पर क्लिक करें |
  2. फॉर्म को सही सही भरने के बाद अपने नजदीकी शाखा में जमा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
Download PDF Form

PM Svanidhi Yojana State Wise Full Detail

राज्यवार फुल विविरण हेतु निचे दिए गए लिंक को फॉलो करें |

राज्य / केन्द्रशाषित प्रदेश  विवरण लिंक 
अंडमान व निकोबार द्विपसमुहviewDownload
आंध्रप्रदेशViewDownload
अरुणाचल प्रदेशViewDownload
बिहारViewDownload
चंडीगढ़ViewDownload
छत्तीसगढ़ViewDownload
दादरा व नगर हवेलीViewDownload
दमन और दीवViewDownload
दिल्लीViewDownload
गोवाViewDownload
गुजरातViewDownload
हरियाणाViewDownload
हिमांचल प्रदेशViewDownload
झारखण्डViewDownload
कर्नाटकViewDownload
केरलViewDownload
मध्य प्रदेशViewDownload
महारास्ट्रViewDownload
मणिपुरViewDownload
मेघालयViewDownload
मिज़ोरमViewDownload
नागालैंडViewDownload
उड़ीसाViewDownload
पंजाबViewDownload
राजस्थानViewDownload
तमिलनाडुViewDownload
तेलंगानाViewDownload
त्रिपुराViewDownload
उत्तर प्रदेशViewDownload
उत्तराखण्डViewDownload
पश्चिम बंगालViewDownload

इस प्रकार आप सर्वेक्षण लिस्ट की जाँच कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न – इस योजना से कितने लोगों को लाभ होगा ?

उत्तर – एक अनुमान के अनुसार लग्गभग 50 लाख से ज्यादा लोगों को इसका लाभ होगा

प्रश्न – pm swanidhi yojana की अधिकारिक साईट क्या है ?

उत्तर – https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ इसकी अधिकारिक साईट है

दोस्तों आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी svanidhi yojana online registration की जानकारी से आपको लाभ होगा | यदि आपको कोई भी शिकायत या सुझाव हो तो हमे जरुर बताएं |

इसे भी पढ़े

1 thought on “{स्ट्रीट वेंडर} svanidhi yojana online registration कैसे करें? PM स्वनिधी योजना Online”

Leave a Comment