संबल कार्ड कैसे बनवाएं online : Sambal Card Registration 2024

संबल कार्ड कैसे बनवाएं online, sambal card registration, श्रमिक पंजीयन की स्थिति जाने mp , sambal card status check, संबल योजना पंजीयन प्रमाण पत्र download, संबल कार्ड कैसे देखें, संबल योजना लिस्ट

संबल कार्ड कैसे बनवाएं online :  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन कल्याण योजना जिसे संभल योजना के नाम से भी जानते हैं  संभल 2.0   को प्रारंभ कर दिया है | 

मध्य प्रदेश के सभी असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से संबल योजना 2.0  में  संभल कार्ड पंजीकरण की शुरुआत हो चुकी है , यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी और संबल योजना का लाभ लेने से चूक गए हैं तो जन कल्याण योजना में न्यू रजिस्ट्रेशन करके संबल कार्ड योजना 2.0 का लाभ ले सकते हैं |

 इस लेख में संबल कार्ड कैसे बनवाएं, संबल कार्ड योजना में  क्या क्या दस्तावेज लगेंगे एवं संबल योजना में मिलने वाली राशि के विषय में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |

संबल कार्ड कैसे बनवाएं online : एक नजर 

आर्टिकलसंबल कार्ड कैसे बनवाएं online
पोर्टलसंबल 2.0
संबंधित राज्यमध्य प्रदेश
लाभार्थीअसंगठित मजदूर
उद्देश्यसामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
प्रक्रियाऑनलाइन 
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://sambal.mp.gov.in/Default.aspx

sambhal card kya hai

मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना की शुरुआत 2018 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था योजना का लाभ पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जा सके जिसके लिए संबल पोर्टल की शुरुआत की गई |

 संभल 2.0  का शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पूर्व में अपात्र पाए गए श्रमिकों को शामिल करते हुए इस योजना का लाभ दिया जा सके एवं इसके साथ ही नए आवेदन नहीं किए जा सके गे |

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले इसलिए संबल 2.0 को पुनः प्रारंभ किया है

संबल 2.0  योजना के लाभ 

मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना जिसे अब संबल योजना के नाम से जाना जाता है कि निम्नलिखित मुख्य लाभ हैं –

  • संबल योजना से बच्चों की शिक्षा हेतु प्रोत्साहन मिलेगा
  •  मध्य प्रदेश के निवासियों को तय सीमा तक बिजली बिल में छूट मिलेगी
  • दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ
  • कृषि उपकरणों में सब्सिडी का लाभ
  • गरीब एवं असहाय परिवारों को अंत्येष्टि हेतु सहायता राशि
  •  इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ

संबल योजना की राशि

संभल 2.0 सहायता  मिलने वाली राशि
अंत्येष्टि सहायता₹5000
सामान्य मृत्यु सहायता₹200000 ( 2  लाख)
दुर्घटना मृत्यु सहायता₹400000 ( 4  लाख)
आंशिक दिव्यांगता सहायता₹ 1  लाख
अस्थाई दिव्यांग का सहायता₹200000 ( 2  लाख)

संबल योजना की पात्रता

संभल 2.0 योजना जिसका पूर्व प्रचलित नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना की पात्रता निम्नलिखित है –

  • संबल योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • Sambal scheme का लाभ 18 से 60 वर्ष की आयु तक के सदस्यों के लिए ही मिल सकता है
  •  आवेदक मध्य प्रदेश का असंगठित श्रमिक होना चाहिए 

संबल कार्ड में क्या क्या लगता है?

  • आवेदक का पैन कार्ड
  • परिवार समग्र आईडी कार्ड
  •  सदस्य का समग्र आईडी कार्ड
  •  आधार कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
  •  आवेदक का बैंक पासबुक की छाया प्रति
  • संबल योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति का पासपोर्ट साइज फोटो

संबल कार्ड कैसे अप्लाई करें?

 यदि आप  जानना चाहते हैं कि संबल योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें  तो नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करें |

  1. ऑफिशियल साइट पर जाएं 

संभल 2.0 योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको संबल पोर्टल की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है

  1. पंजीयन हेतु आवेदन करें 

जैसे आप फोन पर पड़ जाएंगे आपको पंजीयन हेतु आवेदन करें का एक बटन दिख जाएगा जिस पर क्लिक करें फिर आपके सामने एक नया  पेज ओपन हो जाएगा

संबल कार्ड कैसे बनवाएं online
  1.  समग्र  या परिवार आईडी डालें

अब आपके सामने दोनों ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे जिसमें आपको समग्र आईडी एवं परिवार आईडी डालना होगा और इसके बाद खोजें बटन  दबाना होगा 

Sambal Card Registration
  1. संबल कार्ड 2.0 फॉर्म भरे 

अब आपके सामने संभल 2.0 का नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा,  जिसमें सदस्य का समग्र आईडी,  आधार कार्ड डिटेल,  मजदूर का प्रकार,  शैक्षिक योग्यता, व्यवसाय एवं अन्य डिटेल भरना होगा

  1.   फार्म सुरक्षित करें 

संबल कार्ड बनाने के लिए संबल 2.0 फार्म भरने के बाद,  सही सही जानकारी को एक बार पुनः चेक कर ले उसके बाद  फार्म को सुरक्षित करने के लिए सेव बटन पर क्लिक करें

 इस प्रकार आप संभल 2.0 में आवेदन करके संबल कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं

घर बैठे संबल कार्ड कैसे बनाएं?

  • मोबाइल के गूगल सर्च बॉक्स में जाएं
  • संबल पोर्टल के  ऑफिशियल  साइट पर जाएं
  • पंजीयन हेतु आवेदन करें बटन पर क्लिक करें
  •  समग्र आईडी एवं परिवार आईडी  भरकर  खोजें बटन पर क्लिक करें
  • संबल कार्ड ऑनलाइन फॉर्म को अच्छी तरह भरें

संबल कार्ड मोबाइल से कैसे चेक करें? 

  • सबसे पहले मोबाइल के गूगल सर्च बॉक्स में जाएं
  • फिर  संबल कार्ड 2. 0 टाइप करें
  •  फिर संबल कार्ड योजना के ऑफिशियल साइट दिख जाएगी जिस पर क्लिक करें
  •  अब आप होम पेज पर आवेदन की स्थिति टैब पर क्लिक करें
  • फिर आप समग्र आईडी और एप्लीकेशन नंबर भरने के बाद SEARCH बटन पर क्लिक करें
  •  अब आपके सामने संबल कार्ड की स्थिति खुलकर आ जाएगी 

संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें : SAMBAL CARD DOWNLOAD

  • SAMBAL CARD DOWNLOAD  करने के लिए फॉलो करें
  • ऑफिशियल साइट पर जाएं
  •  आवेदन की स्थिति टैब पर क्लिक करें
  •  समग्र आईडी और एप्लीकेशन नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें
  • पंजीकृत संबल सदस्य यदि आपका संबल कार्ड बना है तो उसकी स्थिति दिख जाएगी जिसे आप प्रिंट अथवा डाउनलोड कर सकते हैं

संबल योजना हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको संबल कार्ड बनवाने में ऑनलाइन आवेदन करने में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल,

 संपर्क सूत्र.

 0755 – 2573036

 0755 – 2573046 

सारांश 

संबल कार्ड कैसे बनवाएं online के बारें में इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी आपसे साझा किया है जिसको पढने के बाद आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी | यदि फिर भी कोई दिक्कत हो रही है तो आप हमें बेझिझक संपर्क कर सकते हैं |

SAMBAL CARD FAQ

संबल कार्ड कितने दिनों में बन जाता है?

संबल कार्ड लगभग 10 से 15 दिनों के भीतर बन जाता है

संबल कार्ड का दूसरा नाम क्या है?

 संबल कार्ड का दूसरा नाम अब नया सवेरा हो गया है

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची mp 2023

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना 2023

मध्य प्रदेश जाति प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड MP Caste Certificate

Leave a Comment