aadhaar card update online, आधार कार्ड अपडेट, आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन, घर बैठे आधार कार्ड अपडेट कैसे करें? आधार कार्ड देखे नाम से
कोरोना pandemic के इस दौर में जबकि सारे काम धंधे बंद हैं , सारी दुकाने सर्विस सेंटर बंद हैं , ऐसे में आधार भी बंद चल रहे हैं | इस स्थिति में बहुत से लोग जिनके आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन न होने के चलते सरकार के लाभकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं |
इस दशा में अब वे लोग भी अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं वो भी घर बैठे अपने मोबाइल से , लेकिन कैसे ? तो इस पोस्ट में आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन से संबंधित सारी जानकारी आपको मिल जाएगी |
घर बैठे आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?
अगर आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करना चाहते है तो सबसे पहले ये जान लें की आप कौन कौन सी जानकारी अपडेट कर सकते हैं –
- अपना नाम
- अपना पता
- अपनी जन्मतिथि
- लिंग ( पुरुष या महिला )
- अपनी भाषा
aadhar card update online update आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन
- सबसे पहले uidai की ऑफिशियल साइट पर जाएँ
- फिर my aadhar / मेरा आधार पर क्लिक करें
- अब आपको आधार को अपडेट करें बॉक्स दिखेगा जिसमे अपना पता ऑनलाइन अपडेट करें पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें proceed to update aadhar पर क्लिक करें
- फिर अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा भरें फिर send otp पर क्लिक करें
- अब आपके registered मोबाइल नंबर पर otp जायेगा जिसे भरने के बाद लॉग इन करें
यहाँ एक महत्वपूर्ण बात है की आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं |
आधार कार्ड में सुधार हेतु दस्तावेज
आधार कार्ड में सुधार के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
नाम बदलने के लिए
- आवेदन कर्ता का पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक पासबुक
- नरेगा का जॉब कार्ड
- किसान फोटो पासबुक आदि
पता बदलने हेतु
- बैंक स्टेटमेंट या पासबुक
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
- निवास प्रमाण पत्र आदि
जन्मतिथि के लिए
- जन्म प्रमाण पत्र
- मार्कशीट
- पैन कार्ड
- अधिकारी द्वारा जारी जन्म तिथि से संबंधित कागजात आदि
Aadhar card update online register mobile number
यदि अभी तक आपके आधार से मोबाइल नंबर नहीं रजिस्टर है तो आप इसे जल्द से जल्द लिंक करा लें जिससे आधार से समबन्धित सारे काम आसानी से हो सके और घर बैठे ही |
आधार से मोबाइल लिंक करने के लिए अपने नजदीकी एनरोल सेण्टर पर जाएं और ऑपरेटर से मिलकर अपना मोबाइल लिंक कराने हेतु फॉर्म भरकर सबमिट करें
आधार ऑपरेटर आपका फिंगरप्रिंट लेकर जल्द ही मोबाइल को आधार लिंक कर देगा | एक या दो दिन में आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जायेगा |
नाम से आधार कार्ड कैसे देखें?
यदि आपने अपना एनरोलमेंट कराया है और आप अपना आधार भी पा चुके है और आपका आधार खो गया तो घबराने की कोई बात नहीं आप निचे दिए तरीके से उसे फिर से प्राप्त कर सकते हैं –
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें यहाँ क्लिक करें
- फिर आप आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर पर क्लिक करें
- अपना नाम भरें
- अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भरें
- वेरिफिकेशन कोड डाले
- “Send otp” पर क्लिक करें
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर मिल जायेगा
आधार कार्ड डाउनलोड
- फिर आप इस लिंक पर क्लिक करें https://eaadhaar.uidai.gov.in/
- फिर एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर भरें
- कैप्चा कोड भरें
- “Send otp” पर क्लिक करें
- Otp डाले और download aadhar पर क्लिक करें और अपना आधार डाउनलोड करें
- इस तरह आप इ आधार प्राप्त कर लेंगें
आधार कार्ड अपडेट कैसे करें मोबाइल से?
मोबाइल से आधार अपडेट करने के लिए आप “play store” से “mAadhaar app” डाउनलोड करें फिर आप निम्न सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं –
- आधार डाउनलोड करना
- ऑनलाइन पता बदलना
- वर्चुअल आईडी जारी करना
- मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी आदि चेक / बदलना
- आधार स्टेटस चेक करना
- बैंक से आधार लिंक स्टेटस आदि
Aadhar card online update self service portal
Uidai (आधार ) के सेल्फ सर्विस पोर्टल पर कई सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनका लाभ प्रत्येक नागरिक ले सकता है
आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएँ
- आधार वेरीफाई करना
- ईमेल / मोबाइल नंबर वेरीफाई करना
- खोये हुए आधार प्राप्त करना
- वर्चुअल आईडी generate करना
- पेपरलेस ekyc
- Lock / unlock biometrics
- Aadhar authentication history
बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड कैसे बनाये?
यदि आप आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं लेकिन आप के पास कोई भी दस्तावेज नहीं हैं तो भी आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं | इसके लिए निम्न कदम उठाये
- सबसे पहले किसी भी नजदीकी रिश्तेदार या भाई जिसका आधार कार्ड पहले से जारी हो चूका है को साथ लेकर नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर पर जाये
- फिर वहां introducer से मिले ध्यान दें introducer – uidai द्वारा नियुक्त किया जाता है
- फिर आप अपना आधार बनवा सकते हैं
बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड कैसे बनाएं
आप बिना जन्म प्रमाण पत्र की भी अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं इसके लिए आपको हॉस्पिटल का डिस्चार्ज स्लिप और माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड लेकर इनरोलमेंट केंद्र पर जाना होगा |
5 साल से कम उम्र के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र के बिना आधार कार्ड आधार कार्ड बनवा सकते हैं |
आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं / आधार कार्ड चेक स्टेटस
- ऑफिसियल साईट पर जाएँ
- अपना 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर डालें
- दिनांक डाले , समय भी अंकित करें
- कैप्चा कोड डाले
- Check status पर क्लिक करें
- यदि आपका आधार generate हो गया है तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं
आधार हेल्पलाइन नंबर
टोल फ्री नंबर – 1947
Email id – help@uidai.gov.in
आशा करता हूँ मेरे द्वारा आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन के बारे में दी गयी जानकारी से आपको सभी चीजे स्पष्ट हो गयी होगी |
यदि फिर भी कोई समस्या है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं
Addhar Card Update FAQ
प्रश्न – आधार कस्टमर केयर का नंबर क्या है?
उत्तर – 1947 / 1800 3001947 toll free
प्रश्न – आधार संशोधन कितनी बार कर सकते हैं ?
उत्तर – नाम – 2 बार
लिंग – 1 बार
जन्मतिथि – 1 बार
प्रश्न – आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है?
उत्तर – https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile पर क्लिक करें आधार नंबर डाले फिर मोबाइल नंबर डाले फिर कैप्चा डालें और send otp पर क्लिक करें
प्रश्न – क्या मै एक जिले का आधार कार्ड दूसरे जिले में अपडेट करा सकता हूँ ?
उत्तर – जी हाँ , आप पुरे भारत में कही भी अपना आधार अपडेट करा सकते हैं
प्रश्न – आधार कार्ड अपडेट कराने 90 दिन होने के बाद भी घर न आए तो क्या करें?
उत्तर – आप अपना आधार ऑनलाइन रीप्रिंट करा सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें
प्रश्न – आधार कार्ड अपडेट कराने का मतलब क्या होता है?
उत्तर – आधार में किसी हुई त्रुटी में सुधार करना