बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up 2023 : UPPCL online bill

बिजली बिल ऑनलाइन चेक, बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up, मीटर नंबर से बिजली बिल चेक, बिजली बिल कैसे देखे मोबाइल पर? बिजली का बिल ज्यादा आने पर क्या करें?

बिजली का बिल चेक ऑनलाइन यूपी  के इस पोस्ट से आज हम  यह देखेंगे कि  बिजली का भी ऑनलाइन  कैसे देख सकते हैं |  पिछले महीने का मेरा बिजली का बिल कितना आया है | या अभी तक का मेरा कुल बकाया कितना है |

 इस पोस्ट के द्वारा आप अपने अकाउंट नंबर या मीटर नंबर से बिजली का बिल आसानी से घर बैठे देख सकते हैं |

बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश

पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) स्थापना की गई है जो पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली की सप्लाई करती है |

<

 यूपीपीसीएल  ने उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटा है और अलग-अलग विभाग बना रखे हैं जिससे बिजली की सप्लाई, बिजली का बिल,  आदि को उपभोक्ताओं तक आसानी से  पहुंचाया जा सके |

UTTAR PRADESH POWER CORPORATION LIMITED के विभाग निम्न है

  1. PUVVNL (Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited)
  2. MVVNL (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  3. PVVNL (Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  4. DVVNL (Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)

यूपी भूलेख नक्शा कैसे निकाले?

बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up कैसे करें?

  • पूर्वांचल विद्युत् बिल चेक करने के लिए सबसे पहले बिजली बिल के ऑफिशियल साइट पर जाएं
बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up
  • फिर अकाउंट सेक्शन में आप अपने 12 अंकों का अकाउंट नंबर डालें
  •  कैप्चा डालकर सबमिट करें 
  •  अब आपके सामने  LATEST BILL SUMMARY खुल जाएगी
बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up
  • आप अपने बिल को प्रिंट भी कर सकते हैं प्रिंट करने के लिए view/print bill पर क्लिक करें

मीटर रीडिंग यूनिट कैसे देखे?

  • पहले अपने मीटर को चेक करें
  • उसमें आपको एक काला स्विच दिखाई देगा
  • आप उसे दबाएं 
  • अब आपकी स्क्रीन पर  मीटर रीडिंग  देख जाएगी
  •  बिजली ना रहने पर भी आप मीटर रीडिंग चेक कर सकते हैं क्योंकि उसमें एक बैटरी लगी होती है

बिजली बिल कैसे देखे मोबाइल पर?

  • अपने मोबाइल के गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें
  •  सर्च बार में टाइप करें upclnline.com
  • फिर insta bill payment  पर क्लिक करें
  •  अब अपना अकाउंट नंबर डालें  और  सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आपका डिटेल आपके सामने होगा

एक यूनिट में कितने रुपए लगते हैं?

ग्रामीण  मीटर रीडिंगबिजली दर प्रति यूनिट
0-100Rs. 3.35
101-150Rs. 3.85
151-300Rs. 5
301-500Rs. 5.5
500 से अधिकRs. 6
पूर्वांचल विद्युत् बिल चेक
शहरी मीटर रीडिंगबिजली दर प्रति यूनिट
0-150Rs. 5.5
151-300Rs. 6
301-500Rs. 6.5
500 से अधिकRs. 7

बिजली बिल चेक करने वाला एप्प

  • आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं
  • सर्च बॉक्स में टाइप करें uppcl bijli
  •  आपके सामने कई सारे ऐप दिख जाएंगे
बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up
  • इसमें से आप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन डाउनलोड करें
  •  फिर इंस्टॉल बटन  पर क्लिक करके डाउनलोड करें

बिजली का बिल ज्यादा आने पर क्या करें?

यदि आपको लग रहा है कि आप का बिजली का बिल अधिक आ रहा है या इसमें कोई गड़बड़ी है तो आप इसकी शिकायत अपने नजदीकी विद्युत विभाग कार्यालय में कर सकते हैं | 

 आप इसकी शिकायत नजदीकी एक्सईएन को लिखित एप्लीकेशन के द्वारा भी कर सकते हैं आप चाहें तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं |

आप https://www.upenergy.in/uppcl/hi के शिकायत करने में जाकर आप अपनी शिकायत ऑनलाइन पंजीकृत कर सकते हैं और उसका स्टेटस भी देख सकते हैं | 

Uttar Pradesh Bijli Vibhag Helpline Number

Toll free number – 1912

PUVVNL1800 180 5025
MVVNL1800 180 0440
PVVNL1800 180 3002
DVVNL1800 180 3023

आज इस पोस्ट में बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up  से संबंधित जानकारी हमने आपसे साझा की आशा करता हूं आपको अच्छी लगी यदि आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं |

UPPCL OFFICAL WEBSITE क्लिक  करें
  होम पेजgraminyojana.com

UPPCL से संबंधित प्रश्न 

घरेलू कनेक्शन कितने वाट का होता है?

घरेलू कनेक्शन 1 किलो वाट का होता है |

यूपीपीसीएल का टोल फ्री नंबर क्या है?

यूपी टोल फ्री नंबर 1912  है इसके अलावा टोल फ्री नंबर ऊपर दिया गया है 

घरेलू बिजली का क्या रेट है?

 औसतन घरेलू बिजली का रेट ₹3.85  तक है

इसे भी पढ़ें

(updated) ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखें 2023

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज 2023 :  ration card ke liye document

(IGRSUP) जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी उत्तर प्रदेश 2023

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश ONLINE 2023

(UP) राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति | parivarik labh yojana check status 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.