अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें ऑनलाइन 2024 voter list

इस पोस्ट में हम अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें?  के विषय में चर्चा करेंगे जिसमें हम निम्न बिंदुओं  के विषय में विस्तार पूर्वक आपको जानकारी देंगे |

अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, वोटर लिस्ट सूची, वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड उत्तर प्रदेश, वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज, पहचान पत्र ऑनलाइन चेक |

भारत इतना बड़ा देश है जो कई राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में बटा है ,  यहां आए दिन किसी न किसी प्रदेश में चुनाव होते रहते हैं  और यहां के चुनाव कराने का जिम्मा भारत का निर्वाचन आयोग देखता है |

भारत निर्वाचन आयोग पहचान पत्र जारीकर्ता है,  भारत के किसी भी नागरिक का नाम यदि वोटर लिस्ट में है तो उसका पहचान पत्र जारी  होता है,  पहचान पत्र व्यक्ति की पहचान की पुष्टि करता है और यह पूरे देश में लागू होता है |

यदि आप अपना नाम वोटर लिस्ट में देखना चाहते हैं या अपने गांव की पूरी वोटर लिस्ट देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें |

अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें 2022

भारत का निर्वाचन आयोग प्रत्येक राज्य की हिसाब से अलग-अलग वोटर लिस्ट जारी करता है यहां हम उत्तर प्रदेश में अपने गांव वोटर लिस्ट कैसे देखें उसके बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं – 

स्टेप 1 – वोटर लिस्ट देखने के लिए आपको  अपने राज्य के निर्वाचन आयोग के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा यहां हम उसकी  ऑफिशियल साइट के लिंक नीचे दे रहे हैं 

स्टेप 2 – जैसे ही आप होम पेज पर जाएंगे आपके सामने कई सारे ऑप्शन होंगे जिसमें से आप download electoral roll pdf पर क्लिक करेंगे जैसा की चित्र में दिखाया गया है 

अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें

स्टेप 3 – अब आपके सामने select district का ऑप्शन आएगा जिसमें से आप अपने जिले को चुनकर अपनी विधानसभा select AC में चुनकर show बटन पर क्लिक करेंगे

अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें

स्टेप 4 –  अब आपके सामने पोलिंग स्टेशन  की लिस्ट खुल जाएगी   जिनमें से आप अपने बूथ को चुनते हुए view बटन पर क्लिक करेंगे 

अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें

स्टेप 5 – फिर कैप्चा डालकर view/download बटन पर क्लिक करेंगे जिससे आप की पूरी लिस्ट खुल जाएगी जिसे आप  प्रिंट अथवा डाउनलोड कर सकते हैं |

वोटर लिस्ट सूची | up

भारत का प्रत्येक नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है,  वयस्क नागरिक की श्रेणी में आता है जिसको कुछ अधिकार प्राप्त हो जाते हैं जो भारत के संविधान में वर्णित हैं उन्हीं में से एक अधिकार है मतदान का अधिकार |

भारत में प्रत्येक मतदाता को भारत का निर्वाचन आयोग पहचान पत्र जारी करता है तथा उसका नाम वोटर लिस्ट सूची में  जोड़ देता है | जिससे वह व्यक्ति अपने राज्य में होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है |

 निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर वोटर लिस्ट सूची अपडेट की जाती है जिसमें कुछ नए नाम जोड़े जाते हैं तथा जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके नाम को हटा दिया जाता है |

 प्रत्येक चुनाव से पहले वोटर लिस्ट सूची जारी की जाती है जिसकी ऑनलाइन पोर्टल पर भी  एक लिस्ट अपलोड की जाती है जिसे आप इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं | 

वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत UP 2022

विषय अपने गाँव की वोटर लिस्ट कैसे देखें
वर्ष 2022
विभागनिर्वाचन आयोग
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक 
प्रक्रिया ऑनलाइन 
अधिकारिक साईट http://ceouttarpradesh.nic.in/

यूपी पहचान पत्र लिस्ट

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आपका नाम वोटर लिस्ट में आ सकता है |

यदि नहीं है तो आप स्वयं अपना नाम पहचान पत्र लिस्ट में डलवा सकते हैं जिसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है आपको बस अपने BLO के पास जाकर अपना दस्तावेज जमा करना होगा |

 आप वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं जिसके लिए आपको ऑफिसियल साईट पर जाकर आवेदन करना होगा |

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज

फोटो युक्त वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी 

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • राशन कार्ड की छायाप्रति 
  • आधार कार्ड की छायाप्रति 
  • उम्र से समबन्धित दस्तावेज (जैसे – जन्म प्रमाण पत्र , हाई स्कूल की मार्क शीट ) 

पहचान पत्र ऑनलाइन चेक

  • वोटर लिस्ट की ऑफिसियल साईट पर जाएँ 
  • Know Your Application Status पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें Track Application Status पर क्लिक करें 
  • फिर अपना reference id डाले और track status पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने आपके पहचान पत्र से समबन्धित पूरा विवरण आ जायेगा 

मतदाता सूची में अपना नाम देखें 2022

  • वोटर लिस्ट सूची 2022 में अपना नाम देखने के लिए अधिकारिक साईट पर जाएँ 
  • फिर search your name electrol roll लिंक पर क्लिक करें जैसा की चित्र में दिखाया गया है 
  • यदि आपके पास पहचान पत्र ID है तो आप SEARCH BY EPIC ID पर क्लिक करें 
  • फिर अपना ID नंबर डालकर अपना राज्य चुने और अंत में कैप्चा डालकर SEARCH बटन पर क्लिक करें 
  • यदि आपके पास ID नंबर नहीं है तो आप अपने नाम , पिता का नाम , उम्र , राज्य , जिला तथा विधानसभा को चुने 
  • अंत में कैप्चा डालकर SEARCH बटन पर क्लिक करें 
  • इस प्रकार आप मतदाता सूचि में अपना नाम देख सकते हैं |

STATE WISE वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड 

भारत निर्वाचन आयोग की सभी राज्यों की अलग अलग साईट मौजूद है जिसके जरिये वहां के नागरिक वोटर लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं |

अंडमान निकोबारयहाँ क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें
आंध्र प्रदेशयहाँ क्लिक करें
आसामयहाँ क्लिक करें
उड़ीसायहाँ क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करें
उत्तराखंडयहाँ क्लिक करें
कर्नाटकयहाँ क्लिक करें
केरलयहाँ क्लिक करें
गुजरातयहाँ क्लिक करें
गोवायहाँ क्लिक करें
चंडीगढ़यहाँ क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहाँ क्लिक करें
जम्मू एंड कश्मीरयहाँ क्लिक करें
झारखंडयहाँ क्लिक करें
तमिल नाडुयहाँ क्लिक करें
तेलंगानायहाँ क्लिक करें
त्रिपुरायहाँ क्लिक करें
दमन एंड दिउयहाँ क्लिक करें
दिल्लीयहाँ क्लिक करें
नागालैंडयहाँ क्लिक करें
पंजाबयहाँ क्लिक करें
पुडुचेरीयहाँ क्लिक करें
बिहारयहाँ क्लिक करें
मणिपुरयहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेशयहाँ क्लिक करें
महाराष्ट्रयहाँ क्लिक करें
मिजोरमयहाँ क्लिक करें
मेघालययहाँ क्लिक करें
राजस्थानयहाँ क्लिक करें
लक्षदीपयहाँ क्लिक करें
लद्दाखयहाँ क्लिक करें
वेस्ट बंगालयहाँ क्लिक करें
सिक्किमयहाँ क्लिक करें
हरियाणायहाँ क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक करें

पहचान पत्र डाउनलोड उत्तर प्रदेश

स्टेप 1 – 

  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ जिसका लिंक निचे दिया गया है 

यहाँ क्लिक करें 

  • E – epic download पर क्लिक करें 
  • फिर नए पेज में Don’t have account , Register as a new user पर क्लिक करें 
  • फिर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर send otp पर क्लिक करें 
  • जैसे ही आप अपना otp डालेंगे आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जायेगा 

स्टेप 2 – 

  • अब फिर से होम पेज पर जाएँ 
  • एक बार फिर E – epic download पर क्लिक करें 
  • अपना मोबाइल नंबर डाले , अपना पासवर्ड डालें और लोग इन करें 
  • अब आप अपना epic नंबर या अपना पूरा विवरण भरकर अपना पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं 

इस पोस्ट में अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें के बारे पुरे विस्तार से आपको बता दिया गया है , आशा करता हु मेरा यह पोस्ट आपको अच्चा लगा | यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं | इसी प्रकार की अच्छी जानकारी आप चाहते है तो हमे facebook पर follow कर सकते हैं |

Official site क्लिक करें 
होम graminyojana.com

अपने गांव की वोटर लिस्ट कैसे देखें से समबन्धित प्रश्न 

वोटर लिस्ट में कब पड़ता है?

जब आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो जाएगी आपका नाम वोटरलिस्ट में डाला जा सकता है 

क्या वोटर id दो बार बन सकती है?

जी  , यदि आपका पहचान पत्र खो गया है तो आप duplicate id के लिए आवेदन कर सकते हैं

Leave a Comment