प्रधानमंत्री योजना लिस्ट : भारत एक कृषि प्रधान देश है यहाँ की ज्यादातर आबादी ग्रामीण इलाको में निवास करती है भारत एक विशाल आबादी वाला देश है यही कारण है कि आजादी के इतने दिनों के बाद भी यहाँ के किसानो की आर्थिक स्थिति खेती पर निर्भर है जो मानसूनी है
वर्षा नहीं होने पर बेकार हो जाती है
ऐसे में सरकार का यह कर्तव्य बनता है की वह अपने देश वासियों के हितो की रक्षा के की लिए ऐसी योजनाए बनाये एवं उनका संचालन करे जिससे सभी की मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जा सके
इसलिए समय समय पर भारत सरकार द्वारा ऐसी ही योजनाए बनायीं जाती हैं और उनका संचालन सुनिश्चित किया जाता है परन्तु ठीक ढंग से प्रचार प्रसार न होने से इनमे से कई योजनाओं का लाभ देश के सभी नागरिको को नहीं मिल पाता
इसका मूल कारण यहाँ विशाल आबादी तथा दूसरा सभी को इन योजनाओं की सही जानकारी ना होना भी एक प्रमुख कारण है
आज हम उन सभी योजनाओ के बारे जानेगें
प्रधानमंत्री योजना लिस्ट
1.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
2.प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना
3.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY)
4.जल शक्ति मंत्रालय
5.प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
6.प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
7.जन धन योजना
8.कौशल भारत मिशन
9.मेक इन इंडिया
10.स्वच्छ भारत मिशन
11.सांसद आदर्श ग्राम योजना
12.प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम)
13.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
14.हृदय योजना
15.पीएम मुद्रा योजना
16.उजाला योजना
17.प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना
18.स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन
19.अटल भुजल योजना
20.अटल पेंशन योजना
21.कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन योजना
22.डिजिटल इंडिया मिशन
23.स्वर्ण मुद्रीकरण योजना
24.उदय
25.स्टार्ट-अप इंडिया
26.सेतु भारतम योजना
27.आरोग्य सेतु
28.आयुष्मान भारत
29.आपातकालीन स्थिति में प्रधान मंत्री नागरिक सहायता और राहत
उपरोक्त प्रधानमंत्री योजना लिस्ट 2021 केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनायें हैं | हम आपको एक एक करके सभी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी देंगे |
सभी योजनाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस साईट https://graminyojana.com/ को पढ़ते रहें |
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे