राजस्थान विकलांग पेंशन लिस्ट : राजस्थान सरकार द्वारा विशेष योग्य जन सम्मान योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के रूप में 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक मासिक पेंशन देती है
40% से अधिक निशक्तता वाले सभी पात्र चाहे किसी भी आयु के हो , या 3 फीट 6 इंच से कम लम्बाई वाले बौने व्यक्ति , या ट्रांसजेंडर सभी को मुख्यमंत्री विशेष योग्य जन सम्मान का लाभ मिलता है
आज के इस पोस्ट से आप जानेगे की राजस्थान विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे देख सकते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें
राजस्थान विकलांग पेंशन कितनी है
- जिस लाभार्थी की आयु 75 वर्ष से कम है उनको 1000 रुपये की धनराशि प्रति माह मिलती है
- जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है उन्हें 1250 रुपये मिलता है
- जो सिलिकोसिस जैसी बीमारी से ग्रस्त हैं उनको 1500 रूपए मिलता हैं
- कुष्ठ रोगियों को प्रतिमाह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है
दिव्यांग पोर्टल राजस्थान
राजस्थान सरकार ने दिब्यांग पोर्टल भी लाँच किया है जिसपर आप को वृद्धा पेंशन , विकलांग पेंशन , विधवा पेंशन आदि के साथ पात्रता , दस्तावेज की भी पूरी जानकारी मिल जाएगी
इसके साथ रास्ट्रीय पेंशन योजना जैसे इंदिरा गाँधी पेंशन योजना , रास्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना , रास्ट्रीय विधवा पेंशन योजना से सम्बंधित जानकारी भी आसानी से मिल जायेगा
दिब्यांग पोर्टल राजस्थान की अधिकारिक साईट https://ssp.rajasthan.gov.in/LoginContent/MidLogin.aspx है आप इस लिंक पर क्लिक करके आसानी से ऑफिसियल साईट पर जा सकते हैं
राजस्थान विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे देखें
राजस्थान पेंशन लिस्ट देखने के लिए आप दिए गए स्टेप अपनाए
स्टेप 1 – ऑफिसियल साईट पर जाएँ
विकलांग पेंशन राजस्थान देखने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान सरकार की अधिकारिक साईट पर जाना होगा आप इस https://ssp.rajasthan.gov.in/LoginContent/MidLogin.aspx लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं
स्टेप 2 – रिपोर्ट पर क्लिक करें
होम पेज पर आपको कई विकल्प देखने को मिलेगा आप रिपोर्ट टैब पर क्लिक करें
स्टेप 3 – बेनेफिसरी रिपोर्ट पर क्लिक करें
अब आपको कई विकल्प दिखेगे जिसमे आप beneficiary report पर क्लिक करें
स्टेप 4 – जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत
जैसे ही आप beneficiary report पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपना जिला चुने , फिर अपना ब्लॉक चुने , rural या urban फिर इसके बाद अपना ग्राम पंचायत चुने
स्टेप 5 – गाँव / वार्ड चुने
अब इसके बाद आप अपने गाँव या वार्ड को चुने और अब आपके सामने विकलांग पेंशन राजस्थान की पूरी लिस्ट आपके सामने खुलकर आ जाएगी
इस तरीके से आप राजस्थान दिब्यांग पेंशन लिस्ट आसानी से देख सकते हैं यदि आपको कोई दिक्कत हो तो आप ऊपर बताये गए तरिकों को एक बार फिर से प्रयास कर सकते हैं राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में दि जाने वाली धनराशि बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है
राजस्थान विकलांग पेंशन लिस्ट FAQ
विकलांग पेंशन कैसे चेक करें जयपुर राजस्थान?
अधिकारिक साईट>रिपोर्ट>बेनिफिसियरी रिपोर्ट>जिला> ब्लॉक> ग्राम पंचायत>गाँव
विकलांग पेंशन 1500 कब से मिलेगी राजस्थान?
विकलांग पेंशन में बढ़ोतरी का लाभ वर्तमान में मिल रहा है
नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें राजस्थान : 9 सबसे आसान तरीके
जाति प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान ऑनलाइन आवेदन