चुटकी में आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें Haryana

आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें Haryana : प्राय : देखने और सुनने को मिलता है की मेरा पेंशन आया है की नहीं कैसे पता करू , तो आज इसी समस्या के समाधान को लेकर इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे |

आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें Haryana
आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें Haryana

हरियाणा पेंशन कैसे देखें , आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें , खाता नंबर से पेंशन कैसे चेक करें जैसे कुछ चुनिन्दा सवालों के जवाब मिलाने वालें हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें 

इस पोस्ट में सभी जानकारी को विस्तार से बताया गया है जिसे पढने के बाद आपके मन में कोई शंका नही रहेगी | हरियाणा सरकार ने अपने नागिरकों के बेहतर सेवा के लिए ही ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है जिसपर सभी जानकारी आपको बस एक क्लीक में ही मिल जाएगी  

आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें Haryana

पेंशन लिस्ट हरियाणा देखने के लिए आपको निम्न चरणों को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना होगा 

स्टेप 1 – ऑफिसियल साईट पर जाएँ 

चेक पेंशन स्टेटस ऑनलाइन के लिए आपको हरियाणा सरकार द्वारा जारी ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक दिया गिया है    ऑफिसियल साईट 

स्टेप 2 – पेंशन विवरण देखे पर क्लिक करें 

आधिकारिक साईट पर जाने के बाद आपको आधार/पैंशन आई.डी./खाता संख्या से पैंशन विवरण देखें दिखेगा जिसपर क्लिक करें 

स्टेप 3 – लाभार्थी के पेंशन विवरण देखें 

जैसे ही आप पेंशन विवरण पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज लाभार्थी पेंशन विवरण खुलेगा जिसमें आपको पेंशन आईडी , आधार कार्ड , खाता नंबर आदि का ऑप्शन दिखेगा 

स्टेप 4 – आधार कार्ड से पेंशन चेक करें

यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आप आधार संख्या पर क्लिक करें और फिर अपना आधार संख्या डालें और कैप्चा कोड डालकर विवरण देखें पर क्लिक करें 

जैसे ही आप विवरण देखे पर क्लिक करेंगे आपके सामने पेंशन का पूरा विवरण देख सकते हैं 

स्टेप 5 – खाता संख्या / पेंशन आईडी से पेंशन देखें 

यदि आपके पास खाता संख्या उपलब्ध है तो आप खाता संख्या पर क्लिक करें और खाता संख्या डालकर विवरण देखें पर क्लिक करें 

यदि पेंशन आईडी है तो आप पेंशन आईडी पर क्लिक करें और अपना पेंशन आईडी डाले और विवरण देखे पर  क्लिक करें 

इस तरह से भी आप अपना आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें Haryana, खाता संख्या / पेंशन आईडी से पेंशन देखें, आधार कार्ड से पेंशन चेक करें आदि की जानकारी बस चुटकी में प्राप्त कर सकते हैं |

दोस्तों आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें Haryana के बारें में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गयी है जिससे आपको मदद मिलेगी यदि फिर भी कोई दिक्कत हो रही है तो आप निसंकोच हमसे सपर्क कर सकते हैं |

आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें Haryana FAQ

हरियाणा पेंशन कैसे चेक करें?

हरियाणा में पेंशन देखने के लिए ऑफिसियल पोर्टल पर जाएँ और अपने पेंशन आईडी , खाता संख्या या आधार संख्या डालकर अपने पेंशन चेक कर सकतें हैं

haryana happy card yojana online apply online

Aapki Beti Hamari Beti form Online apply

Solar inverter charger Scheme

Leave a Comment