haryana happy card yojana online apply online : हेलो दोस्तों जय हिन्द हम आज इस लेख के माध्यम हरियाणा राज्य के एक महत्वपूर्ण योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है जिस योजना का नाम है हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना |
इस योजना के अन्तर्गत जिस परिवार की वार्षिक आय एक लाख से कम है उस अंत्योदय परिवार को हरियाणा सरकार राज्य के सरकारी रोडवेज बसों में प्रति वर्ष 1000 किलोमीटर की फ्री यात्रा करने सुबिधा दे रही है I
इस लेख में हम हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना या haryana happy card yojana online apply online के बारे में विस्तार से जानेंगे की इस योजना का लाभ लेने के लिए हमें क्या करना होगा यदि आप भी हरियाणा राज्य के निवासी है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए और इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाइये I
Hariyana Happy Card Yojana क्या है ?
हरियाणा की सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के बजट सत्र में हरियाणा अंत्योदय योजना घोषणा की गयी इस घोषणा के अनुसार गरीब परिवार जिसकी सालाना आमदनी एक लाख से काम होगी परिवार के सदस्यों को हरियाणा रोडवेज बसों में 1000 किलोमीटर की यात्रा के लिए कोई चार्ज सरकार द्वारा नहीं लिया जायेगा I
haryana happy card yojana का लाभ हरियाणा के लगभग 22.89 लाख परिवारों को मिलेगा जिसमें कुल 84 लाख लोगों को ये सुबिधा मिलेगी इस योजना में राज्य सरकार ने कुल लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है I
दोस्तों आप यदि हरियाणा के निवासी है और आपके पास अंत्योदय कार्ड है तथा आपकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है तो आप भी happy card योजना का लाभ ले सकते है I इस योजना के अन्तर्गत आपके परिवार को हरियाणा रोडवेज बसों में प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा करने का मौका मिल सकता है I
Haryana Happy Yojana
योजना का नाम | हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना |
योजना को सुरु किसने किया | भारत के गृह मंत्री अमित शाह |
घोषणा की तिथि | 2 नवम्बर 2023 दिन गुरुवार |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के अंत्योदय परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख से कम हो |
योजना के द्वारा लाभ | सरकारी रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा |
योजना उद्देश्य | गरीब परिवारों यात्रा में सहायता करना |
आधिकारिक वेवसाइट | https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/home |
हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के लाभ
हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना हरियाणा राज्य के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजनावों में से एक है क्योकि इसका लाभ गरीब परिवारों को सीधे तौर पर मिल रहा है I Haryana Happy Yojana के द्वारा निम्न लिखित लाभ ले सकते हैं I
- हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के द्व्रारा राज्य की गरीब जनता को 600 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है I
- इस योजना के माध्यम से लगभग 22.89 परिवारों को लाभ मिलेगा I
- एक लाख वार्षिक आय से कम गरीब परिवारों को हरियाणा सरकार द्वारा यह लाभ दिया जायेगा I
- हरियाणा रोडवेज बसों में 1000 किलोमीटर यात्रा की सुबिधा होगी जो बिलकुल फ्री कर सकते है इसमें किसी भी प्रकार का किराया नहीं लगेगा I
- Haryana Happy Card Yojana के अंतर्गत आवेदक का स्मार्ट कार्ड भी बनाया जायेगा जिससे इस योजना का लाभ ऑनलाइन माध्यम से मिल सके I
अंत्योदय परिवार परिवहन हरियाणा की पात्रता क्या है ?
हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (HAPPY) योजना की सुबिधा लेने के लिए हरियाणा राज्य के आवेदक के पास निम्न लिखित योग्यता होनी चाहिए I
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को हरयाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है I
- हरियाणा राज्य के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 100000 (एक लाख) रुपये से कम होनी चाहिए I
- हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (HAPPY) योजना का लाभ लेने के लिए केवल अंत्योदय परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा I
- आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र (PPP) होना अनिवार्य है I
हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (HAPPY) के लिए दस्तावेज
हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (HAPPY) योजना की सुबिधा लेने के लिए हरियाणा राज्य के आवेदक के पास निम्न लिखित दस्तावेज (Documents) होनी चाहिए I
- हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (HAPPY) योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र (PPP) होना अनिवार्य है I
- आवेदक के पास आधार कार्ड का होना जरुरी है I
- Haryana Happy Yojana का लाभ लेने के लिए परिवार के पास अंत्योदय कार्ड होना चाहिए तथा उसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम होना चाहिए I
- आवेदक के नाम से आय प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है I
- हरियाणा राज्य का निवासी होने का प्रमाण पत्र यानि निवास प्रमाण पात्र भी होना चाहिए I
- आवेदक के पास बैध मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है तभी हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना का लाभ ले सकते है I
haryana happy card yojana online apply online
Happy yojana haryana apply online हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा तभी इसका लाभ लिया जा सकता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निचे स्टेप बी स्टेप बताया जा रहा है इसी के आधार पर आवेदन किया जा सकता है I
- आवेदक को सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/home पर जाना पड़ेगा I
- Home Page पर जाने के बाद Apply Happy Card वाले लिंक पर क्लिक करना होगा जो ऊपर टैब पर दिखता है I
- अब हमारे सामने एक नया पेज खुल जायेगा I जिसमें परिवार पहचान पत्र (PPP) परिवार ID नंबर तथा कैप्चा डालकर SEND OTP TO Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- परिवार ID से रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP जायेगा OTP दर्ज करने के बाद Verify करना होगा I
- अब हमारे सामने HAPPY का आवेदन फार्म खुल जायेगा I
- अब फार्म में मांगी गयी सभी जानकारी सावधानी पूर्वक भरें I
- मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके उपलोड करें I
- दस्तावेज उपलोड होने के बाद Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें I इसके बाद आपका आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट हो जायेगा I
- अब आखिरी में आप फाइनल सबमिट आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें I
अब आपको 15 दिनों के बाद अपनी नजदीक की हरियाणा रोडवेज डिपो पर जाकर अपना HAPPY CARD प्राप्त करना होगा I इसके बाद आप हरियाणा रोडवेज से कही का भी यात्रा फ्री में कर सकते है I
तो दोस्तों ये था haryana happy card yojana online apply online जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी दे गयी है इसका लाभ आप भी ले सकते है दोस्तों ये लेख कैसा लगा आप कमेंट बताएं आपके कमेंट से हमें Motivation मिलता है I
मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन फॉर्म
हरियाणा श्रमिक कन्या शादी अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें?