meri fasal mera byora registration kaise check kare 2024

   meri fasal mera byora registration kaise check kare : हेलो दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से एक और योजना के बारे में बात करने जा रहे है जिस योजना को हरियाणा सरकार द्वारा लाया गया है meri fasal mera byora के अनुसार किसान अपनी फसल का पूरा ब्यौरा सरकार को दे सकेंगे तथा वहां से लाभ भी प्राप्त कर सकते है I 

meri fasal mera byora registration kaise check kare
meri fasal mera byora registration kaise check kare

इस योजना की शुरुआत हरियाणा के सरकार द्वारा किया गया है I जिसमें किसानों को अपनी फसल का पूरा ब्यौरा सरकार के पोर्टल पर अपडेट करना होता है जो किसान अपनी फसल का ब्यौरा देतें है उनकी फसल में यदि किसी प्रकार का नुक्सान होता है तो सरकार उन किसानों को मुआवजा देती है  

अलावा किसान अपनी फसल को MSP पर बेच सकते है यदि जो जो किसान ब्यौरा नहीं देते है तो वह अपनी फसल MSP पर नहीं बेच सकते है इस लिए ये योजना किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना इसका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है I 

इस लेख के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्यौरा के बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे इसलिए आप लोग इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें और मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का लाभ उठायें I 

 meri fasal mera byora registration kaise check kare

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन किसान भाई खुद ही अप्लाई कर सकते है या जन सेवा केंद्र, CSC  सेंटर से भी करा सकते है I यदि आपका पंजीकरण हो गया है और आप Meri Fasal Mera Byora Registration देखना चाहते हैं तो उसके लिए निम्न लिखित स्टेप फॉलो कर सकते है I 

  • सबसे पहले सरकार की आधिकारिक वेबसाइट( https://fasal.haryana.gov.in/ ) पर जाना होगा I
  • पोर्टल खुलने के बाद आपको वहां पर Former Reg./Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा या आप मेरे द्वारा दिए गए लिंक https://fasal.haryana.gov.in/home/login पर भी क्लिक कर सकते है I 
  • इसके बाद आपको अपना परिवार पहचान संख्या या आधार संख्या डालकर OTP भेजना पड़ेगा I अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP जायेगा I 
  • OTP मिलाने के बाद आप दिया गया कैप्चा डालें इसके बाद OTP डालने के बाद Submit  वाले ऑप्शन पर क्लिक करें I 
  • OTP Verify होने के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे I 
  • इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक, और अपना गांव चुनें I 
  • अब आपके सामने आपका पूरा विवरण खुलके सामने आ जायेगा 
  • इस प्रकार आप अपना पंजीकरण चेक कर सकते हैं 

Meri Fasal Mera Byora Print कैसे करें !

           हरियाणा के किसान जिन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा में रजिस्ट्रेशन किया है वे अपना प्रिंट आउट करना चाहते है तो दिए   गए स्टेप को फॉलो करके अपने फार्म का प्रिंट आउट निकाल सकते है I 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे वहां पर पंजीकरण प्रिंट (हरियाणा) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें I 
  • प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक बाद आप एक नए पेज पर आ जायेंगे इसमें आपको अपने फसल, नाम, मोबाइल और बैंक खाता डालने के बाद प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें I 
  • प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने फार्म को प्रिंट करके रख सकते है I 

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें के बारें में स्टेप वाइज पुरे विस्तार से जानकारी दि गयी है जिसके जरिये आप अपना पंजीकरण देख सकते हैं और यदि आपका पंजीकारण सफलतापूर्वक है तो आप इसका प्रिंट निकाल सकते हैं

Meri Fasal Mera Byora Haryana FAQ

मेरी फसल मेरा ब्यौरा की लास्ट डेट क्या है?

पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है 

haryana happy card yojana online apply online

चुटकी में आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें Haryana

Aapki Beti Hamari Beti form Online apply

मनोहर ज्योति योजना ऑनलाइन फॉर्म

Leave a Comment