हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें : bpl ration card के लिए haryana के मूल निवासी यदि अपना राशनकार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो उनको परेशानी का सामना न करना पड़े इसीलिए हरयाणा की सरकार ने अधिकारिक पोर्टल की शुरुआत की है 

हरयाणा के निवासी जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड है उनको सस्ते दाम पर खाद्य सामग्री सरकार देती है एवं सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल जाता है 

यदि आप हरियाणा के निवासी हैं और BPL ration card के लाभार्थी हैं और यह जानना चाहते हैं कि  हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें, तो इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी गई है 

bpl ration card download haryana 

हरियाणा में राशनकार्ड डाउनलोड करने के लिए ये तरीका अपनाये –

  1. अधिकारिक वेबसाइट 

हरयाणा का bpl ration card download करने के लिए सबसे पहले खाद्य उपभोक्ता एवमं सार्वजानिक वितरण मंत्रालय के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा | आप दिए गए लिंक से भी सीधे जा सकते हैं 

  1. Citizen Corner 

bpl ration card haryana के ऑफिसियल साईट के होमपेज पर आपको सिटीजन कार्नर पर क्लिक करना होगा 

  1. Search ration card 

आप जैसे ही सिटीजन कार्नर पर क्लिक करेंगे आपके सामने search ration card का विकल्प दिखेगा जिसपर क्लिक करें 

bpl ration card download haryana
  1. Get Members Details

अब आपके सामने haryana search ration card का फॉर्म खुलेगा जिसमें अपना फैमिली आईडी नंबर डालना होगा फिर कैप्चा कोड भरने के बाद get Members Detail पर क्लिक करना पड़ेगा 

bpl ration card download haryana
bpl ration card download haryana
  1. ration card haryana download

जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने अपना राशन कार्ड का विवरण आ जायेगा जिसे आप प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं 

बीपीएल लिस्ट हरियाणा में नाम कैसे चेक करें?

हरियाणा की बीपीएल लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप अपनाएं –

  • हरियाणा बीपीएल लिस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 
  • होमपेज पर Report का विकल्प दिखेगा जिसपर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने Public Report का पेज खुलेगा जिसमें अपने जिले को चुने 
  • फिर इसके बाद अपने ब्लॉक को चुने 
  • अब अपने गाँव को चुने 
  • अब आपके सामने आपके गाँव की राशनकार्ड की पूरी जानकारी दिख जायेगी जैसे राशन कार्ड नंबर , कार्ड का प्रकार , कोटेदार का नाम , मुखिया का नाम आदि 
  • आप इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं 

बीपीएल राशनकार्ड हरियाणा के गरीब परिवार को खाद्य सुरक्षा प्रदान करता है इसके जरिये सरकार कम दामों में खाद्यान्न देती है जैसे गेहू , चावल, तेल , दाल आदि |

बताये गए तरीके को अपनाकर हरियाणा के निवासी अपना नाम बीपीएल लिस्ट में देख सकते हैं और यदि उनका नाम bpl list hariyana में है तो आप हरयाणा बीपीएल राशनकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इस पोस्ट में haryana bpl ration card download करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बता गया है 

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? FAQ

हम हरियाणा में राशन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल https://epds.haryanafood.gov.in/ पर जाकर citizen corner के  search ration card पर क्लिक करने के बाद अपना फैमिली आईडी नंबर डालें और otp से वेरीफाई करने के बाद अपना कार्ड डाउनलोड करें

हरियाणा में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

हरियाणा में bpl ration card , APL card , अन्त्योदय अन्न योजना कार्ड एवं  अन्नपूर्णा योजना कार्ड होता है

हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड पर क्या क्या मिलेगा?

Bpl राशन कार्ड पर दाल , चीनी , मिट्टीतेल , सरसों का तेल , चावल आदि मिलता है

बीपीएल राशन कार्ड के लिए वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए

यदि आपके परिवार की वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार रुपये कम होनी चाहिए

विवाह शगुन योजना हरियाणा फॉर्म पीडीएफ

सक्षम योजना हरियाणा के लिए आवेदन कैसे करें

हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है और इसे कैसे बनवाएं

Ladli samajik suraksha bhatta yojana Haryana

Leave a Comment