Vidya Sambal Yojana Rajasthan Form 2024

Vidya sambal yojana rajasthan form online : पढ़े लिखे बेरोजगारों की संख्या आज के समय में लगातार बढ़ती जा रही है जो किसी भी राज्य अथवा देश के लिए खतरनाक है , इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी सरकारी कॉलेजों एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में guest faculty के तौर पर guest faculty form pdf भरवाकर रोजगार देने का कार्य करने जा रही है 

Vidya sambal yojana rajasthan form
Vidya sambal yojana rajasthan form

रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार विद्या संबल योजना लायी है जो बेरोजगार युवक यवतियों के लिए सुनहरा अवसर है , आज के इस पोस्ट में vidya sambal yojana के बारें में विस्तार से बताया गया है , जिसे पढ़कर आप राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकते हैं |

vidya sambal yojana rajasthan form

राजस्थान की सरकार ने शिक्षण संस्थानों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए गेस्ट फैकल्टी की तर्ज पर विद्या संबल योजना की शुरुआत की है | इसमें सभी रिक्त पदों को तत्काल रूप से भरा जायेगा जिससे बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी तथा शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा 

विद्या संबल सच में सम्बल का कार्य करेगी जिससे रोजगार के साथ साथ कर्मचारियों की कमी भी पूरी होगी और सरकारी कामकाज में सुधार होगा एवं शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा 

गेस्ट फैकल्टी कर्मचारी को मासिक वेतन भी अच्छा खासा मिलेगा इसके अलावा छात्र एवं छात्राओं को उत्तम शिक्षा व्यवस्था भी प्राप्त होगी 

राजस्थान विद्या संबल योजना का उद्देश्य 

संबल योजना सरकारी कोलेजो एवं शिक्षण संस्थानों में कर्मचारियों की कमी पूरी करने के उद्देश्य से लायी गयी है , जिससे कर्मचारी भी हो जायेंगे और बच्चों की शिक्षा में कोई रूकावट नहीं होगी उनका पाठ्यक्रम भी समय से ख़त्म हो जायेगा 

राजस्थान की सरकार ने एक साथ कई पहलुओ को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की है , बेरोजगार व्याक्तियो को रोजगार भी उपलब्ध होंगे, सरकार पर बोझ भी नही होगा क्यूंकि इनकी वेतन stipend होगी 

जो भी कर्मचारी चयनित किये जायेंगे वे सभी अस्थाई होंगे और अपने स्थाई के लिए सरकार पर दबाव नही बना पाएंगे , सरकार घोसणा पत्र भी ले रही है 

Benefits of vidya sambal yojana form 

  • लगभग 75000 लोगो को इसका लाभ मिलेगा 
  • वेतन के रूप में 21000 से 60 हजार प्रति माह मिलेगा 
  • विषय के विशेषग्य रखे जायेंगे 
  • पाठ्यक्रम समय से समाप्त होंगे 
  • संस्थानों में कर्मचारीयों की कमी को पूरा किया जा सकेगा 
  • बेरोजगारी दर में कमी आएगी 
  • सभी कर्मचारी अस्थाई होंगे 

विद्या संबल योजना फॉर्म की पात्रता

  • विद्या संबल योजना के लिए राजस्थान के निवासी आवेदन कर सकते हैं 
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष तक हो सकती है 
  • आवेदक सेवानिवृत या निजी शिक्षक हो सकते हैं 

इसके आलावा पद वार योग्यता भी है जो निम्न है 

जीव विज्ञान के विशेषग्य अंग्रेजी माध्यम में वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान में स्नातक के साथ B.Ed.
भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित के विशेषग्य अंग्रेजी माध्यम में सुसंगत विषय में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य परीक्षा के साथ B.Ed.
अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, तृतीय भाषा के वरिष्ठ अध्यापकअंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा वैकल्पिक विषय के B.Ed.
वरिष्ठ अध्यापक विज्ञानअंग्रेजी माध्यम में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी जैव रसायन विज्ञान में से कम से कम दो विषय में स्नातक के साथ B.Ed.
सामाजिक विज्ञान वरिष्ठ अध्यापकअंग्रेजी माध्यम में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, दर्शन शास्त्र में से कम से कम दो में स्नातक के साथ B.Ed.
अंग्रेजी / गणित अध्यापक लेवल द्वितीयअंग्रेजी माध्यम में गणित / अंग्रेजी न्यूनतम 50% अंको में स्नातक + B.Ed / D.EIe.Ed +  रीट द्वितीय लेवल परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नहीं हुई है 
प्रथम लेवल अध्यापकअंग्रेजी माध्यम में 50% अंको सहित उमावि / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण + D.Ele.Ed + रीट लेवल प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी अवधि समाप्त नहीं हुई हो
शारीरिक शिक्षा अध्यापक अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा + B.P.Ed or C.P.Ed. or D.P.Ed. 
पुस्तकालयाध्यक्षअंग्रेजी माध्यम में सीनियर सेकण्डरी एवं पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र / पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक/ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान डिप्लोमा में
प्रयोगशाला सहायकअंग्रेजी माध्यम में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, गणित में से कम से कम तीन विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर सीनियर सैकण्डरी या समतुल्य परीक्षा

Vidya Sambal guest faculty Salary 

विद्यालय/प्रशिक्षण संस्थान हेतु मानदेय

श्रेणीप्रति घंटे अधिकतम (प्रति माह)
कक्षा 1 से कक्षा 8 तक ₹300₹21000
कक्षा 9 से 10 तक ₹350₹25000
कक्षा 11 एवं 12₹400₹30000
अनुदेशक₹300₹21000
प्रयोगशाला सहायक₹300₹21000
सहायक आचार्य₹800₹45000
सह आचार्य₹1000₹52000
आचार्य₹1200₹60000

विद्या संबल योजना documents

विद्या संबल योजना के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए इसके लिए निचे बताये गए दस्तावेज होने चाहिए 

  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आवेदक मोबाइल नंबर

विद्या संबल योजना आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आवेदक को संबल योजना फॉर्म प्राप्त करना होगा , आवेदक चाहे तो सम्बंधित कॉलेज या विभाग से आवेदन प्राप्त कर सकता है ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकता है 
  • फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे नाम , पता , शैक्षिक योग्यता , ईमेल आदि भरें 
  • फिर फॉर्म को सही तरीके से भरने के बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सलग्न करना होगा 
  • अब भरे हुए फॉर्म को सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा 
  • इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा 

vidya sambal yojana official website

सरकार ने विद्या संबल योजना की ऑफिसियल पोर्टल को सभी जरुरी सूचनाओ के लिए लाँच किया और उस आपको सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी जैसे , विद्या संबल कार्ड फॉर्म डाउनलोड , विद्या संबल योजना के नियम , विद्या संबल योजना आवेदन फॉर्म आदि |

आप दिए गए लिंक से vidya sambal yojana official portal पर जा सकते हैं 

vidya sambal yojana form rajsthan helpline 

यदि आपको विद्या संबल योजना से सम्बंधित कोई शिकायत है तो आप सीधे सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 02973223141 

Vidya sambal yojana rajasthan form pdf download

guest faculty form pdfडाउनलोड
विज्ञप्ति डाउनलोड 
विद्या संबल योजना Official Websiteक्लिक करें 

vidya sambal yojana rajasthan FAQ

विद्या संबल योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन last date

Vidya sambal yojana 2.0 की लास्ट डेट 28 मार्च 2024 है

विद्या संबल योजना कब शुरू की गई

विद्या संबल योजना 2021 – 22  में शुरू की गयी

विद्या संबल योजना में कौन कौन फॉर्म भर सकता है

प्रत्येक व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच है एवं अनिवार्य योग्यता रखता है वह यह फॉर्म भर सकता है

चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें

Rajasthan Indira rasoi yojana

राजस्थान साइकिल वितरण योजना

Bhamashah Card Status Check online Rajasthan

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान आवेदन

Leave a Comment