अपना खाता राजस्थान भू अभिलेख 2024 | राजस्थान E Dharti ऑनलाइन जमाबंदी

अपना खाता राजस्थान भू अभिलेख देखने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा  भूमि संबंधित अभिलेखों में पारदर्शिता लाने तथा हमेशा अपडेट रखने के लिए  कंप्यूटर आधारित डिजिटल प्रणाली लागू की |

अपना खाता राजस्थान में राजस्थान के नागरिकों जमीन का खसरा खतौनी,  तथा ऑनलाइन नाम परिवर्तन से संबंधित सब्जी जटिल कार्यों के लिए की E dharti  पोर्टल की शुरूआत की है | आज  पोस्ट के माध्यम से अपना खाता राजस्थान भू अभिलेख से संबंधित सारी जानकारी को विस्तार पूर्वक जानेंगे 

Apna khata rajasthan 

राजस्थान में अपनी भूमि से संबंधित जानकारियों को जानने के लिए किसी भी व्यक्ति को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है वह घर बैठे हैं अपना खाता राजस्थान protal से अपने खाते की जमाबंदी नाम और स्थानातरण की स्थिति खसरा नंबर से देख सकता है

Jamabandi जमाबंदी देखते समय यदि खसरा नंबर उपलब्ध ना हो तो  भूमि धारक के नाम से भी अपना खाता देख सकते हैं  उसको डाउनलोड कर सकते हैं

अपना खाता राजस्थान भू अभिलेख : एक नजर में 

योजना का नामअपना खाता राजस्थान
राज्यराजस्थान
उपलब्ध सेवाएंजमाबंदी, भूलेख,  नामांतरण
माध्यम ऑनलाइन
प्रतिलिपि शुल्क₹10 से लेकर ₹20 तक
ऑफिशियल साइटक्लिक करें
भू नक्शा राजस्थानक्लिक करें

राजस्थान SSO ID रजिस्ट्रेशन करें

राजस्थान E Dharti ऑनलाइन जमाबंदी पर उपलब्ध सेवाएं

 राजस्थान अपना खाता के ई धरती ऑनलाइन पोर्टल पर निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध है

  1.  जमाबंदी देखना
  2. नकल भूलेख रिपोर्ट  देखना
  3. नामांतरण के लिए आवेदन की सुविधा
  4. नामांतरण की स्थिति देखने की सुविधा
  5. नाम से खसरा खतौनी देखने की सुविधा 
  6. ईमित्र लॉगिन करने की सुविधा
  7. लाइसेंस के लिए राजस्व अधिकारी  लॉगइन 

Apna Khata Rajasthan Online Check fees

ऑनलाइन अपना खाता से जमाबंदी खसरा खतौनी या नामांतरण के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए कुछ शुल्क भी अदा करना होगा जो इस प्रकार है

  • जमाबंदी की नकल के लिए ₹10 का शुल्क निर्धारित किया गया है इसके साथ किसी अतिरिक्त नकल के लिए ₹5 एक्स्ट्रा लगेंगे
  • यदि आप अपने भूमि का  नक्शा चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹20 का शुल्क देना होगा
  • यदि आप अपने राजस्थान के भूमि खाते में किसी भी  किसी व्यक्ति का नाम बढ़ाना चाहते हैं या इनाम में परिवर्तन करना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति ₹20 का शुल्क देना होगा 

राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें?

अपना खाता राजस्थान का  एक ऑनलाइन पोर्टल है जिस पर भूमि से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है आइए जानते हैं अपनी जमीन का खाता कैसे देखें

  • सबसे पहले राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन  पर जाएं जिसकी साइट ऊपर दी गई हैं
  • आपके सामने ई धरती का होम पेज खुल जाए गा
अपना खाता राजस्थान भू अभिलेख
  •  अब नक्शे में अपने जिले को चुने 
  • अपने तहसील का चुनाव  करें या नक्शे में तहसील पर क्लिक करें
bhu abhilekh
  • अपने गांव को चुने  आप अपने गांव के पहले अक्षर को भी   चार्ट से चुन सकते हैं
  • यदि आपके पास खाता संख्या है या खसरा नंबर है तो आप अपनी जमाबंदी से संबंधित विवरण को देख सकते हैं
  •  यदि आप अपने भूमि से भूमि खाता ,खसरा नंबर नहीं जानते हैं अपने नाम से भी जमाबंदी देख सकते हैं

राजस्थान जन आधार कार्ड बनायें

नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें

यदि अपना खाता राजस्थान जमाबंदी में कोई त्रुटि है और आप अपना खाता नामांतरण करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है

  • अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक पोर्टल पर जाएं
  • होम पेज पर आपको नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें  tab दिखेगा 
  • आपको इंस्टा पर क्लिक करना होगा 
  • अब आपके सामने एक  फार्म खुल जाएगा , जिसमें आपको आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम मोबाइल नंबर और आवेदक का पता भरना होगा
  •  फिर इसके बाद आवेदक के जिले , तहसील को चुनने के बाद नामांतरण का प्रकार चुनना होगा जिसमें वरासत तो या या बैंक से लिए गए कर्ज में बदलाव हो सकता है

नोट-  इसके लिए आपको संबंधित दस्तावेज की आवश्यकता होगी जैसे मृत्यु प्रमाण पत्र , वारिस प्रमाण पत्र , आयु आयु से संबंधित प्रमाण पत्र आदि

राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे? Bhulekh Rajasthan

भूलेख नक्शा राजस्थान देखने के लिए आपको इसकी आधिकारिक साइट पर जाना होगा इसके बाद यह प्रक्रिया है

  • जैसे ही आप भू नक्शा की ऑफिशियल साइट पर जाएंगे आपके सामने उसका होम पेज खुल जाए
  •  अब आप अपने जिले तहसील हल्का और गांव को चुने फिर अपने खाता संख्या या गाटा संख्या को चुने
  •  यह प्रक्रिया आप नक्शे में अंकित खाता संख्या पर क्लिक करके भी कर सकते हैं
  •  आप जिस भी खाते से संबंधित पूरा डिटेल जाना चाहते हैं  नक्शे में उस पर क्लिक करें
  •  जैसे ही आप उस खाते पर क्लिक करें उससे संबंधित जानकारी जैसे किसके नाम से भूमि रजिस्टर है     सह खातेदार कौन-कौन है क्षेत्रफल कितना है उसके चारों तरफ  किन किन व्यक्तियों का खाता है आदि से संबंधित जानकारी मिल जाएगी
  • आप इसकी नकल निकाल सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं 

अपना खाता राजस्थान एप्प डाउनलोड

apna khata  डाउनलोड कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया

  • अपना खाता राजस्थान ऐप करने के लिए आपको आपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करना होगा
  • सर्च में अपना खाता टाइप करें
  •  अब आपके सामने अपना खाता से संबंधित कई सारे ऐप्स दिख जाएंगे
  •  जिसमें आप किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं

अपना खाता राजस्थान भू अभिलेख से संबंधित यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं यदि अब कोई सुझाव हो तो उसे भी हमसे साझा करें

 महत्वपूर्ण प्रश्न 

राजस्थान में जमीन का खसरा कैसे निकाले?

राजस्थान में जमीन खसरा निकालने के लिए इसकी आधिकारिक साइट पर जाएं जिले तहसील और गांव का चुनाव करते हुए अपना खाता संख्या खसरा नंबर डालने अपने   खसरे को डाउनलोड कर ले

मोबाइल पर जमाबंदी कैसे निकाले?

यदि जमाबंदी मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए प्ले स्टोर से अपना खाता मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और फिर सारी जानकारियों को इंटर करने के बाद अब जमाबंदी को देख सकते हैं 

भू नक्शा राजस्थान कैसे देखें?

भू नक्शा राजस्थान के ऑफिशियल साइट पर जाएं | फिर अपने जिले अपने तहसील अपने हाल का और गांव का चुनाव करते हुए अपने खाता संख्या पर क्लिक करें और अपने लक्ष्य को डाउनलोड  कर ले 

इसे भी पढ़ें

Bhamashah Card Status Check online Rajasthan 2023

(status) राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता कैसे चेक करें?

Rajasthan sso id regitration 2022 : राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है? लाभ एवं उद्देश्य क्या हैं

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Leave a Comment