Bhamashah Card Status Check online Rajasthan : भामाशाह कार्ड योजना सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है जिसमें राशन वितरण योजना , अन्नपूर्णा भंडार योजना , स्किल व रोजगार योजना , ग्रामीण गौरव पथ योजना ,अन्नपूर्णा रसोई योजना के साथ एक बहुत ही उपयोगी योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को शामिल किया गया है ।
Bhamashah card में 1700 से अधिक बीमारीयों के इलाज के लिए राजस्थान सरकार 3 लाख रु० तक का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त देती है, भामाशाह कार्ड योजना में सरकार द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते में सीधे प्राप्त होती है |
यदि आपने भी भामाशाह कार्ड के लिए आवेदन किया है और उसकी स्थिति देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट में भामाशाह कार्ड स्थिति कैसे देखें की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई गई है |
bhamashah card status check online rajasthan के इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से check bhamashah card status देख कर आप उसे प्रिंट अथवा डाउनलोड कर सकते हैं और राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं
bhamashah card status check rajasthan
भामाशाह कार्ड का स्टेटस देखने के लिए आपके पास sso id का होना आवश्यक हैं यदि आपके पास sso id नहीं है तो आप sso id में registration करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
SSO ID Registration के लिए क्लिक करें
यदि आपके पास sso id है तो आप निचे बताये गए तरीके को अपनाकर bhamashah card status देख सकते हैं –
- Bhamashah card status के लिए अधिकारिक साईट पर जाएँ
- जैसे ही आप साईट के होम पेज पर जायेंगे आपके सामने log in का ऑप्शन दिखेगा
- फिर आप अपना sso id डालें , अपना पासवर्ड डालें और कैप्चा डालकर Login पर क्लिक करें
- फिर check bhamashah card status पर क्लिक करें
- अब अपना भामाशाह पंजीकरण संख्या डालें अथवा परिवार पहचान संख्या डालें
- अंत में search पर क्लिक करें
- अब आपके सामने bhamashah कार्ड का status दिख जायेगा
भामाशाह कार्ड से कौन कौन सी बीमारी का इलाज होता है?
भामाशाह कार्ड जो अब जन आधार कार्ड नाम से जाना जाता है , चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वारा राजस्थान के निवासियों का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाता है, इसमें लगभग 1700 से अधिक बीमारियों को शामिल किया गया है जिनमें से कुछ प्रमुख नीचे दिए गए हैं –
- रेडियो थेरेपी
- नेफ्रोलॉजी
- पेरीफेरल आर्टिलरी सर्जरी
- हृदय रोग
- ब्लैक फंगस
- लिवर ट्रांसप्लांट
- ब्लैडर ट्यूमर
- नाक कान गला रोग
- वेरीकोज वेस
- आंख से संबंधित रोग
- पेट से संबंधित रोग
- लकवा
- ब्रेन ट्यूमर
bhamashah card status check rajasthan के लेख के जरिये आप अपने भामाशाह कार्ड की स्थिति आसानी से देख सकते हैं | राजस्थान सरकार अपने निवासियों के लिए इसी प्रकार की अन्य योजनायें लाती रहती है अन्य किसी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारी साईट को सब्सक्राइब करके रखें |
Bhamashah Card Status Check online Rajasthan FAQ
bhamashah.rajasthan.gov.in login कैसे करें
भामाशाह कार्ड लॉग इन करने के लिए आपको Bhamashah portal जाने के बाद अपने sso id से login करना होगा
भामाशाह और जन आधार कार्ड में क्या अंतर है
भामाशाह कार्ड और जन आधार कार्ड दोनों समान ही है | भामाशाह कार्ड का नाम बदल कर जन आधार कार्ड कर दिया गया है |
भामाशाह कार्ड का नया नाम क्या है?
भामाशाह कार्ड का नाम अब जन आधार कार्ड हो गया है
क्या भामाशाह कार्ड वैध है?
जी नहीं , सभी भामाशाह कार्ड धारको को जन आधार कार्ड जारी किए जा चुकें हैं
इसे भी पढ़ें
(status) राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता कैसे चेक करें?
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है? लाभ एवं उद्देश्य क्या हैं