लाडली योजना हेल्पलाइन नंबर , delhi ladli yojana scheme, लाड़ली लक्ष्मी योजना में कौन कौन से कागज लगते हैं, लाडली योजना फॉर्म Online, ladli yojana form
लाडली योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा 1 जनवरी 2008 को ही कर दी गई थी | यह योजना दिल्ली में निवास करने वाले सभी परिवारों में जिनके यहां लड़की का जन्म हुआ है या लड़की है उन को ध्यान में रखकर लागू की गई |
यदि आप भी दिल्ली के निवासी हैं और आपके भी कोई लड़की है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं इस योजना में आपको क्या लाभ मिलेगा और आप इसका लाभ कैसे ले सकते हैं आदि की जानकारी हम इस पोस्ट में पूरे विस्तार से बताने जा रहे हैं |
दिल्ली सरकार की लाडली योजना से संबंधित पूरे विवरण के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें |
लाडली योजना हेल्पलाइन नंबर
लाडली योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए बालिका अथवा बालिका के परिजन ladli yojana toll free number पर संपर्क कर सकते हैं अथवा जिला कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं |
लाडली योजना हेल्पलाइन नंबर – 011-23381892
SBIL Toll Free Number :- 1800229090
delhi ladli yojana scheme
दिल्ली सरकार द्वारा 1 जनवरी 2008 को लाडली योजना की शुरुआत की गई , जिसका क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है | महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक तौर पर सशक्तिकरण करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई |
इस योजना में बालिका के जन्म से लेकर उसके उच्च शिक्षा ग्रहण करने तक सरकार द्वारा समय-समय पर कुछ अनुदान दिया जाता है जो लगभग ₹46000 तक हो सकता है |
लाडली योजना की राशि का भुगतान जन्म से लेकर उसके अलग-अलग कक्षा में प्रवेश लेने तक मिलता है इस योजना की प्रोत्साहन राशि अलग-अलग समय पर अलग-अलग किस्तों में डायरेक्ट बेनिफिट के माध्यम से लाभार्थी के खाते में सरकार द्वारा भेजी जाती है |
delhi ladli scheme के उद्देश्य
लाडली योजना दिल्ली का मुख्य उद्देश्य हम कुछ बिंदुओं से समझ सकते हैं –
- भ्रूण हत्या पर रोक लगाना
- बालिकाओं के लिंगानुपात में बढ़ोतरी करना
- बालिकाओं को आर्थिक एवं सामाजिक शक्ति करण करना
- लाडली योजना से बालिका के जन्म को बढ़ावा देना
- बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देना
- उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराना
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
ladli yojana form के अंतर्गत मिलने वाली वित्तीय सहायता धनराशि निम्न चरणों में मिलेगी , जो बालिका के नाम से जारी किया जाएगा –
वित्तीय चरण | मिलने वाली धनराशि |
बालिका का जन्म अस्पताल में होने पर | ₹11000 ( जन्म से 1 वर्ष के अंदर ) |
बालिका का जन्म घर पर होने पर | ₹10000 ( जन्म से 1 वर्ष के अंदर ) |
पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर | ₹5000 |
छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर | ₹5000 |
नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर | ₹5000 |
हाई स्कूल की परीक्षा पास करने पर | ₹5000 |
11वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर | ₹5000 |
लाडली बेटी योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
दिल्ली का प्रत्येक नागरिक लाडली बेटी योजना दिल्ली का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है आवेदन करते समय उसके पास निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य है –
- बालिका का परिवार पिछले 3 वर्ष से दिल्ली का निवासी होना चाहिए और बालिका का जन्म दिल्ली में हुआ हो
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र दिल्ली सरकार एमसीडी अथवा एनडीएमसी द्वारा जारी किया गया हो
- द्वार की वार्षिक आय ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
- लाडली योजना का लाभ अधिकतम दो बालिकाओं को मिल सकता है
- यदि बालिका का प्रवेश विद्यालय में हो चुका है तो ऐसी दशा में वह विद्यालय दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए
लाड़ली लक्ष्मी योजना में कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं?
लाड़ली लक्ष्मी योजना में कौन कौन से कागज लगते हैं, इसकी जानकारी निम्नलिखित है –
- निवास प्रमाण पत्र जो पंजीकरण से पिछले 3 वर्ष का होना चाहिए
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र जो एमसीडी अथवा एनडीएमसी द्वारा जारी किया गया हो
- बालिका के माता-पिता के आधार कार्ड की छाया प्रति
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- माता पिता के साथ बच्चे का फोटो
लाडली योजना का आवेदन कैसे करें? how to apply ladli yojna
- लाडली योजना फॉर्म Online भरने के लिए ऑफिशियल साइट पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है |
- delhi ladli yojana form डाउनलोड कर ले
- फार्म को अच्छी तरह से भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके जिला कार्यालय में जमा कर दें |
- लाडली योजना फॉर्म स्कूल से भी भरा जा सकता है एवं जन्म के उपरांत अभिभावक स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं
दिल्ली लाडली योजना से संबंधित आवश्यक निर्देश
- दिल्ली लाडली योजना का आवेदन फार्म बालिका के जन्म के 1 वर्ष के अंदर जिला कार्यालय में जमा हो जाना चाहिए
- यदि बालिका का दाखिला स्कूल में हो गया है तो स्कूल द्वारा दाखिले के बाद उसी वर्ष 31 अक्टूबर तक फार्म जमा हो जाना चाहिए
- डाक द्वारा भेजा गया आवेदन फार्म किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होगा
लाडली स्कीम स्टेटस चेक दिल्ली
यदि आप का आवेदन लाडली योजना दिल्ली में सफलतापूर्वक हो चुका है और आपजानना चाहते है की लाडली योजना का स्टेटस कैसे चेक करें? तो आप उसका स्टेटस इन चरणों से देख सकते हैं –
- सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जाएं
- फिर To Know Status of Applications Under Ladli Scheme -2008 के क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें
- अब आपके सामने लाडली मेंबर डिटेल का फॉर्म खुल जाएगा
- पालिसी नंबर, ग्रुप मेंबर आईडी तथा मेंबर का जन्म दिनांक डालें
- अंत में कैप्चा डालकर सबमिट पर क्लिक करें
- अब आपके सामने लाडली योजना का स्टेटस दिख जाएगा
आशा करता हूं दोस्तों आपको मेरे द्वारा लाडली योजना हेल्पलाइन नंबर के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी | ऐसी ही अन्य प्रकार की जानकारी के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं आप हमारे फेसबुक पेज अथवा टि्वटर से भी जुड़ सकते हैं | अन्य किसी जानकारी अथवा सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं |
Ladli योजना ऑफिशियल साइट | क्लिक करें |
लाडली योजना फॉर्म pdf Download | डाउनलोड |
लाडली स्कीम स्टेटस चेक दिल्ली | क्लिक करें |
होम पेज | graminyojana.com |
दिल्ली लाडली योजना से संबंधित प्रश्न –
Ladli योजना कब शुरू हुई?
लाडली योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2008 को हुई |
लाडली योजना में कितने पैसे मिलते हैं?
लाडली योजना में कई चरणों में कुल मिलाकर ₹35000 से ₹36000 मिलते हैं |
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ कैसे मिलता है?
लाडली योजना का लाभ बालिका के जन्म के उपरांत कई किश्तों में आर्थिक सहायता के रूप में मिलता है |
लाडली योजना की राशि का दावा कैसे करें?
लाडली योजना की राशि का दावा करने के लिए आपको लाडली योजना का फार्म जिला कार्यालय में भरना होगा साथ में आवश्यक दस्तावेज भी देने होंगे |
लाड़ली लक्ष्मी योजना का फॉर्म कैसे भरें?
लाडली योजना का पीडीएफ फार्म डाउनलोड करके आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला कार्यालय में जमा करना होगा |
दिल्ली विवाह सहायता योजना 2022: अनाथ बालिका शादी योजना
दिल्ली राशन कार्ड 2022 : Delhi ration card apply online
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना registration 2022 free coaching