aapke dwar ayushman village list kaise dekhe

aapke dwar ayushman village list, up ayushman card list , आयुष्मान की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? आयुष्मान लाभार्थी लिस्ट कैसे डाउनलोड करें? आयुष्मान कार्ड कौन कौन सी बीमारी पर काम करता है? 

मोदी जी द्वारा शुरू किया गया आयुष्मान कार्ड की महत्ता आज के तारीख में बहुत ज्यादा है , जब ही कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी के कारण अपना इलाज कराने अस्पताल में जाता है और उसे पैसों की जरुरत पड़ती है तब आयुष्मान कार्ड काम आता है 

यदि आपने अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है और जानना चाहते है की आपका नाम इस लिस्ट में है की नहीं तो आज के इस पोस्ट में इसी के बारे में बताने जा रहे हैं 

इस पोस्ट को पढने के बाद आ[ अपने पुरे गाँव की आयुष्मान की लिस्ट आसानी से देख सकते हैं आपके द्वार आयुष्मान के तहत ही सरकार ने aapke dwar ayushman village list जारी की है 

Ayushman Apke Dwar 3.0

सरकार ने आपके द्वार आयुष्मान 3.0 लाँच कर दिया है इससे प्रत्येक व्यक्ति जिसका नाम इस लिस्ट है वह अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं अपने मोबाइल से ही बना सकता है 

E kyc के जरिये आप अपना आयुष्मान कार्ड बनाकर 5 लाख तक मुफ्त इलाज करा सकते हैं अब किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आपको पैसों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा 

सरकार ने कहा भी है की बीमार नहीं रहा लाचार , हो रहा मुफ्त उपचार आप अपना नाम आयुष्मान लिस्ट में देखे और अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे ही बनाये 

aapke dwar ayushman village list kaise dekhe

आयुष्मान कार्ड की नयी लिस्ट देखने के लिए आपको ये तरीका अपनाना होगा –

स्टेप 1  – अधिकारिक साईट पर जाएँ 

Ayushman village list देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साईट के इस https://pmjay.gov.in/  लिंक पर जाना होगा 

स्टेप 2 – Am I Eligible

 आधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद आपको कई विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमें आप Am I Eligible पर क्लिक करें 

ayushman eligible

स्टेप 3 – aapke dwar ayushman login

इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको लॉग इन करना होगा इसके लिए बेनेफिसरी चुने और मोबाइल नंबर डालें और verify पर क्लिक करें 

ayushman login

स्टेप 4 – otp डालें 

अब आपके मोबाइल पर एक otp प्राप्त होगा जिसे डालने के बाद कैप्चा भरें और लॉग इन पर क्लिक करें 

ayushman card login

स्टेप 5 – राज्य , जिला , ब्लॉक चुने 

अब आप scheme में PMJAY चुनें और अपना राज्य चुने फिर अपना जिला चुने , location rural / urban चुने और ब्लॉक चुने अंत में अपना village चुने 

pmjay benificiary

स्टेप 6 – search 

सभी जरुरी सूचनाएं भरने के बाद आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें जिससे आपके सामने आपके गाँव की पूरी आयुष्मान लिस्ट खुल जाएगी 

आयुष्मान की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

aapke dwar ayushman village list में अपना नाम देखने के लिए ये करें –

  • सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल https://pmjay.gov.in/ पर जाएँ 
  • Am I Eligible पर क्लिक करें 
  • मोबाइल नंबर डालकर verify पर क्लिक करें 
  • Otp डालें और कैप्चा भरकर लॉग इन करें 
  • PMJAY चुनने के बाद अपना राज्य , जिला , लोकेशन rural /urban चुने 
  • अपना ब्लॉक चुने 
  • अपना village चुने और सर्च पर क्लिक करें 
  • Search by name में अपना नाम डाले और सर्च पर क्लिक करें 
  • इस प्रकार आपका नाम देख सकते हैं 

आयुष्मान लाभार्थी लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

aapke dwar ayushman card download करने के लिए ये चरण अपनाये – 

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल पोर्टल पर जाएँ 
  • ayushman card list के लिए Am I Eligible पर क्लिक करें 
  • मोबाइल नंबर से लॉग इन करें 
  • अपना राज्य , जिला , ब्लॉक और गाँव चुनकर सर्च करें 
  • आपके सामने जब पूरी लिस्ट आ जाए तो अपना नाम देखें 
  • फिर डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें 
  • जैसे ही डाउनलोड पर क्लिक करेंगे आपको आधार नंबर डालना होगा  
  • Otp वेरीफाई करने के बाद Authenticate पर क्लिक करें 
  • आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोडकर सकते हैं 

आयुष्मान कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आपको 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने की छूट देता है , आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख कर आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं यदि आपका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है इसे जल्दी से बनवा ले क्युकी ये आपको हमेशा काम आनेवाला है 

आप इस पोस्ट से aapke dwar ayushman village list देख सकते हैं और जिनका नाम इस लिस्ट में है उसे बता सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं 

aapke dwar ayushman village list FAQ

आयुष्मान कार्ड कौन कौन सी बीमारी पर काम करता है?

आयुष्मान कार्ड 1500 से अधिक बीमारियाँ जैसे – ह्रदय रोग , कैंसर , मोतियाबिंद , चिकनगुनिया , डेंगू , आर्थराइटिस, आदि आंतरिक एवं बाह्य रोग का इलाज करा सकते हैं 

आयुष्मान कार्ड कौन कौन से अस्पताल में वैलिड है?

आयुष्मान सरकारी अस्पताल के साथ साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी काम करता है बहुत से अस्पताल आज इससे जुड़ें हैं

क्या हम परिवार के सदस्यों के लिए आयुष्मान कार्ड का उपयोग कर सकते हैं?

जी हाँ , आयुष्मान में आप के पुरे परिवार के सदस्यों का विवरण होता है जिसका वेरिफिकेशन आधार से कराकर आप इसका प्रयोग कर सकते हैं

आयुष्मान कार्ड क्या प्राइवेट हॉस्पिटल में चलता है?

जी हाँ , बहुत से प्राइवेट हॉस्पिटल आयुष्मान से जुड़कर सेवा दे रहें

क्या आयुष्मान कार्ड प्रेगनेंसी को कवर करता है?

जी हाँ , आयुष्मान कार्ड गर्भावस्था के सभी रोगों को भी कवर करता है , ऑपरेशन भी करा सकते हैं

free solar chulha yojana apply online

लड़कियों के लिए सरकारी योजना लिस्ट 2024

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं Online process in hindi

Pradhan Mantri e rickshaw yojana online apply

ग्राम पंचायत आवास लिस्ट कैसे देखें

Leave a Comment