अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना registration, अभ्युदय योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें, अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन last date, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना official website, अभ्युदय योजना registration, अभ्युदय योजना official website

नमस्कार दोस्तों! आज हम आप सभी लोगों के सामने फिर से प्रस्तुत हुए हैं, एक ऐसे योजना को लेकर जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परंतु प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को फ्री में कोचिंग क्लासेस प्रदान किया जाएगा। इस योजना को उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से संपूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को फ्री में कोचिंग क्लासेस दी जाएंगी।

यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, तो आप अपने बच्चों की शिक्षा के लिए इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आज आप सभी लोगों को इस लेख के माध्यम से अभ्युदय योजना क्या है? अभ्युदय योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज, अभ्युदय योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इत्यादि विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कराने वाले हैं। यदि आप मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के विषय में विस्तारपूर्वक से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, कृपया आप हमारे द्वारा लिखे गए इस महत्वपूर्ण लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Contents hide

Mukhyamantri abyuday yojana 

योजना का नामअभ्युदय योजना
योजना की शुरुआतफरवरी 2021
राज्यउत्तर प्रदेश
उद्देश्यनिशुल्क सिविल सेवा कोचिंग
लाभार्थी  उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र
ऑफिशियल साइटक्लिक करें 
अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन लिंकक्लिक करें 

कन्या सुमंगला योजना

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना क्या है?

अभ्युदय योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की गई एक ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर और पढ़ाई के तरफ इच्छुक छात्र छात्राओं को इस योजना मे लाभार्थी बनाया जाएगा। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी छात्र छात्राओं को IIT, JEE, NEET और ऐसी ही विशेष कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्लियर करने के लिए कोचिंग क्लासेस प्रदान कराई जाती हैं। इस योजना के माध्यम से बच्चों को सिलेबस और क्वेश्चन बैंक जैसी किताबे भी उपलब्ध कराई जाती हैं। 

<

करोंना के संक्रमण को देखते हुए छात्र छात्राओं को टेबलेट भी प्रदान कराया जा रहा है, जिसके माध्यम से यह घर बैठे ही इस योजना के माध्यम से चलाया जा रहा है, ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज में ऐड हो पाए। इसके साथ साथ NDA के उम्मीदवारों के लिए YOUTUBE चैनल की भी शुरुआत की गई है, जहां पर फ्री में शिक्षा प्रदान कराई जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में रहने वाले छात्र छात्राओं को इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन को फ्री कर दिया है।

अभ्युदय योजना कब और किसके द्वारा संचालित की गई?

अभ्युदय योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू किया गया है। योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए अनेकों प्रकार की योजनाओं को लेकर हमारे समक्ष प्रस्तुत हुए हैं। इसी के बीच योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का भी संचालन किया है। इस योजना को योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा वर्ष 2020-21 में 16 फरवरी को शुरू किया गया था। 

अभ्युदय योजना उत्तर प्रदेश का क्या उद्देश्य है?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा इस योजना को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य यह है, कि उत्तर प्रदेश के ऐसे छात्र जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं, परंतु शिक्षा के प्रति बहुत ही इच्छुक है, उन्हें शिक्षा प्रदान कराई जाए।

 इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग की शिक्षा प्राप्त करवा रही है। इस योजना के माध्यम से ऐसे छात्र जो की आर्थिक स्थिति से बहुत ही ज्यादा कमजोर है, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य में ही फ्री कोचिंग क्लासेस दी जा रही है, ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि राज्य के छात्र छात्राओं को किसी अन्य राज जाकर तैयारी न करनी पड़े। 

अभ्युदय योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता मापदंड

अभ्युदय योजना राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, अतः किसी भी योजना के लिए हमें आवेदन करना ही होता है। ठीक इसी प्रकार आपको अभ्युदय योजना के लिए भी आवेदन करना होगा तथा इसके लिए आपके पास कुछ पात्रता मापदंड होना अति आवश्यक है, जोकि नीचे लिखित प्रकार से दिए गए हैं;

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए, अर्थात जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते हैं।
  • आवेदक को 10वीं तथा 12वीं में अच्छे अंक से प्राप्त होना चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको अंग्रेजी भाषा का थोड़ा बहुत ज्ञान होना अति आवश्यक है।

अभ्युदय योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अभ्युदय योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके पास कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए। यदि आपके पास इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज होते हैं, तो आप इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र माने जाएंगे। इस योजना में आवश्यक दस्तावेजों का विवरण नीचे निम्नलिखित प्रकार से दिया गया है;

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • एक से दो पासपोर्ट साइज फोटो

marriage certificate kaise banayen

अभ्युदय योजना में निशुल्क कोचिंग क्लासेस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी होना अति आवश्यक है। तो चलिए जानते हैं, इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया;

  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है।
  • आज जैसे ही इस वेबसाइट को ओपन करते हैं, तो आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खोलकर आ जाता है, जहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
  • अब आपको इस होम पेज पर दिखाई दे रहे ऑप्शन में से (पंजीकरण करें) register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • आप जैसे ही इस अवसर पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाता है, जहां पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
  • आपको यहां पर परीक्षाओं की एक सूची मिलेगी जिसमें से आपको अपने परीक्षा का चयन कर लेना है।
  • इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके सामने आपके द्वारा चयनित की गई परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • आपको यहां पर आप से संबंधित पूछी गई सभी जानकारियों को बड़े ही ध्यान पूर्वक से भरना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है। 
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको पूर्ण रजिस्ट्रेशन का कंफर्मेशन देखने को मिल जाएगा आप चाहें, तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

अभ्युदय योजना में कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑफलाइन कैसे भरें?

यदि आप इस योजना के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया का उपयोग करके आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो कृपया आप नीचे बताई गई प्रक्रियाओं का पालन करें।

  • सबसे पहले आपके पास इस योजना का एक आवेदन फॉर्म का होना चाहिए।
  • अब आपको इस योजना के आवेदन फॉर्म को बड़े ही ध्यान पूर्वक से पढ़ लेना है।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को बड़े ही ध्यान पूर्वक से भरना है।
  • इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको इसके साथ संलग्न दस्तावेजों को जोड़ देना है और अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जमा कर देना है।
  • वह आपके आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देगा और आपको रसीद देगा। 
  • इस रसीद के माध्यम से आप इस योजना के लिए पात्र हो जाएंगे और कोचिंग क्लासेस शुरु कर पाएंगे।

अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन official website

यदि आप अभ्युदय योजना online की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने गूगल क्रोम पर चले जाना है और सर्च बॉक्स में abhyuday.gov.in लिखकर सर्च कर देना है और सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है। आप चाहे तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक से भी इस वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।

Click here

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लाभ

  • अभ्युदय योजना के मदद से सभी गरीब छात्र-छात्राओं को किसी कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग शिक्षा दी जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से गरीब छात्र-छात्राओं को सेलबस और क्वेश्चन बैंक प्रदान किए जाएंगे।
  • कोरना के संक्रमण के कारण लॉक डाउन की स्थिति में सभी गरीब छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कोचिंग करने के लिए टेबलेट भी प्रदान किए जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से गरीब एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्रा अपने लक्ष्य को निर्धारित कर पाएंगे और उन्हें प्राप्त भी कर सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत 10 लाख गरीब छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत उन्हीं छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए जाएंगे, जिन्होंने 10वीं या 12वीं में सर्वाधिक नंबर लाए होंगे।

अभ्युदय योजना online coaching services

अभ्युदय योजना में पंजीकृत  छात्रों को अभ्युदय योजना 2021 में निम्नलिखित विषयों से संबंधित कोचिंग सुविधा प्राप्त होगी –

  • UPSC की कोचिंग कराई जाएगी
  • अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तैयारी कराई जाएगी
  •  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से संबंधित परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी
  • JEE
  • NEET
  • IIT
  • एन डी ए तथा सीडीएस की तैयारी कराई जाएगी
  •  इसके साथ-साथ बैंकिंग अर्धसैनिक बल एसएससी से संबंधित विषयों की भी कोचिंग प्रदान की जाएगी
  • इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र से संबंधित बीएड टेट की  कोचिंग कराई जाएगी

अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन last date

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए निशुल्क सिविल सेवा कोचिंग में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अभी तक निर्धारित नहीं की गई है | जो छात्र इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं|

निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के विषय में यह लेख अवश्य ही पसंद आया होगा, तो कृपया इसे शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल या फिर सुझाव है, तो कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.