PM MODI YOJANA LIST 2025: केंद्र सरकार की सभी योजनायें

प्रधानमंत्री योजना लिस्ट

Pm Modi Yojana list : भारत एक कृषि प्रधान देश है यहाँ की ज्यादातर आबादी ग्रामीण इलाको में निवास करती है भारत एक विशाल आबादी वाला देश है यही कारण है कि आजादी के इतने दिनों के बाद भी यहाँ के किसानो की आर्थिक स्थिति खेती पर निर्भर है जो मानसूनी है वर्षा नहीं होने पर बेकार हो जाती है 

ऐसे में सरकार का यह कर्तव्य बनता है की वह अपने देश वासियों के हितो की रक्षा के की लिए ऐसी योजनाए बनाये एवं उनका संचालन करे जिससे सभी की मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जा सके 

इसलिए समय समय पर भारत सरकार द्वारा ऐसी ही योजनाए बनायीं जाती हैं और उनका संचालन सुनिश्चित किया जाता है परन्तु ठीक ढंग से प्रचार प्रसार न होने से इनमे से कई योजनाओं का लाभ देश के सभी नागरिको को नहीं मिल पाता 

इसका मूल कारण यहाँ विशाल आबादी तथा दूसरा सभी को इन योजनाओं की सही जानकारी ना होना भी एक प्रमुख कारण है

आज हम उन सभी योजनाओ के बारे जानेगें

प्रधानमंत्री योजना लिस्ट 2025

किसानों और ग्रामीणों के लिए योजनाएँ

1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना2. प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना
3. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम)4. जन धन योजना
5. अटल भुजल योजना6. सांसद आदर्श ग्राम योजना
7. किसान सम्मान निधि योजना में आवश्यक दस्तावेज8. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची उत्तर प्रदेश 2024 में घर मिलेगा या नहीं चेक करें
9. जल जीवन मिशन में अपना नाम कैसे चेक करें 10. ग्राम पंचायत आवास लिस्ट कैसे देखें : PM Awas Yojana Gramin List

 महिलाओं और बच्चों के लिए योजनाएं

1. प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना2. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
3.प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म कैसे भरें?4. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Form : अब मात्र 12 /- में पायें 2 लाख का लाभ
5. फ्री सोलर चूल्हा योजना अप्लाई ऑनलाइन6. शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? 
7. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना टोल फ्री नंबर 2024 : मातृ वंदना योजना की शिकायत कैसे करें?8. शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने का नया तरीका! जानिए कैसे करें आवेदन और पाएं सभी जानकारी

युवाओं और उद्यमियों के लिए योजनाएं

1. कौशल भारत मिशन2. पीएम मुद्रा योजना
3. मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट क्या है 4. डिजिटल इंडिया मिशन
5. स्टार्ट-अप इंडिया6. विश्वकर्मा योजना
7. प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?8. विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन फॉर्म Registration Form PDF Download
9. PM स्वनिधी योजना Online10. niyojan praman patra pdf download

स्वास्थ्य और सुरक्षा की योजनाएं

1. आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं Online process in hindi2. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY)
3. आरोग्य सेतु4. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना में आवेदन कैसे करें 

शहरी और पर्यावरण विकास योजनाएं

1. स्वच्छ भारत मिशन2. स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन
3. हृदय योजना4. सेतु भारतम योजना
5. अटल मिशन योजना

 बैंकिंग, बीमा और पेंशन योजनाएं

1. जन धन योजना2. स्वर्ण मुद्रीकरण योजना
3. उदय 4. अटल पेंशन योजना में अपना नाम कैसे देखें

आपातकालीन और राहत योजनाएं

1. आपातकालीन स्थिति में प्रधान मंत्री नागरिक सहायता और राहत2. उजाला योजना
3. जल शक्ति मंत्रालय4. प्रधानमंत्री राहत कोष (PM-CARES)
5. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

उपरोक्त प्रधानमंत्री योजना लिस्ट 2025 केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनायें हैं | हम आपको एक एक करके सभी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी देंगे |

सभी योजनाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस साईट https://graminyojana.com/ को पढ़ते रहें |

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे